BBCHindi.com
अँग्रेज़ी- दक्षिण एशिया
उर्दू
बंगाली
नेपाली
तमिल
सोमवार, 02 मार्च, 2009 को 05:33 GMT तक के समाचार
मित्र को भेजेंकहानी छापें
आरआईएल और आरपीएल का विलय
मुकेश अंबानी (फ़ाइल फ़ोटो)
रिलायंस इंडस्ट्रीज़ निजी क्षेत्र की प्रमुख कंपनी है
मुकेश अंबानी की रिलायंस इंडस्ट्रीज़ (आरआईएल) और रिलायंस पेट्रोलियम (आरपीएल) के विलय का फ़ैसला किया गया है.

दोनों कंपनियों के निदेशक मंडलों की सोमवार को हुई बैठक में ये निर्णय किया गया.

इस विलय के बाद रिलायंस पेट्रोलियम के 16 शेयरों के बदले रिलायंस इंडस्ट्रीज़ का एक शेयर देने का फ़ैसला किया गया.

इस विलय से रिलायंस इंडस्ट्रीज़ दुनिया की सबसे बड़ी पेट्रोकंपनियों में से एक बन जाएगी.

निजी क्षेत्र की सबसे बड़ी घरेलू रिफाइनिंग कंपनी आरआईएल पहली बार अपनी रिफाइनिंग सहयोगी कंपनी का विलय कर रही है.

उद्योग जगत के परामर्शदाताओं और केमसिस्टम्स ने आरपीएल की संपत्ति का मूल्यांकन 21 हज़ार करोड़ रुपए किया है.

विलय के बाद आरआईएल में प्रवर्तकों की इक्विटी शेयरधारिता मौजूदा 44 फ़ीसदी से घटकर 34 फ़ीसदी पर आ जाएगी.

जानकारों का मानना है कि इस विलय से आरआईएल की कार्य कुशलता बढ़ेगी और इससे कंपनी की वित्तीय ताकत में भी बढ़ोत्तरी होगी.

रिलायंस इंड्रस्ट्रीज़ लिमिटेड के चेयरमैन और प्रबंध निदेशक मुकेश अंबानी अंतरराष्ट्रीय उद्योग जगत में जाना-पहचाना नाम है.

रिलायंस इंडस्ट्रीज़ लिमिटेड भारत की सबसे बड़ी निजी क्षेत्र की कंपनी है.

इतना ही नहीं मुकेश अंबानी को रिलायंस की उत्पादन क्षमता में ज़बरदस्त सुधार का श्रेय भी जाता है.

बँटवारे के बाद मुकेश अंबानी ने रिटेल क्षेत्र को अपना निशाना बनाया है और वे इस क्षेत्र में भारी निवेश कर रहे हैं. देश के कई जगहों पर उन्हें विशेष आर्थिक ज़ोन बनाने की अनुमति भी मिली है.

मुकेश अंबानीसबसे धनी भारतीय
लक्ष्मी मित्तल को पीछे छोड़ मुकेश अंबानी सबसे धनी भारतीय बन गए हैं.
मुकेश अंबानीआसमान पर अंबानी
दुनिया के सबसे धनी व्यक्ति बने मुकेश अंबानी का अब तक का सफ़र.
इससे जुड़ी ख़बरें
अंबानी का आलीशान महल
01 जून, 2007 | कारोबार
सुर्ख़ियो में
मित्र को भेजेंकहानी छापें
मौसम|हम कौन हैं|हमारा पता|गोपनीयता|मदद चाहिए
BBC Copyright Logo^^ वापस ऊपर चलें
पहला पन्ना|भारत और पड़ोस|खेल की दुनिया|मनोरंजन एक्सप्रेस|आपकी राय|कुछ और जानिए
BBC News >> | BBC Sport >> | BBC Weather >> | BBC World Service >> | BBC Languages >>