BBCHindi.com
अँग्रेज़ी- दक्षिण एशिया
उर्दू
बंगाली
नेपाली
तमिल
सोमवार, 02 मार्च, 2009 को 09:30 GMT तक के समाचार
मित्र को भेजेंकहानी छापें
'आर्थिक संकट में इस्लामी बैंकिंग बेहतर'
सम्मेलन
जर्काता में इस्लामी आर्थिक सम्मेलन आयोजित हुआ है
इंडोनेशिया के राष्ट्रपति सुसीलो बमबांग ने कहा है कि विश्व में आर्थिक संकट को देखते हुए इस्लामी बैंकों को अग्रणी भूमिका निभानी चाहिए.

उन्होंने ये बात विश्व इस्लामिक आर्थिक फ़ॉरम के उदघाटन भाषण में जकार्ता में कही.

इस सम्मेलन में 38 देशों से राजनीति और बिज़नेस की दुनिया से जुड़े लोग इकट्ठा हुए हैं ताकि वैश्विक आर्थिक संकट पर चर्चा की जा सके.

इंडोनेशिया के राष्ट्रपति ने कहा कि समया आ गया है क इस्लामी बैंक पश्चिमी देशो की मदद करें.

उनका कहना था कि इस्लामी वित्तीय संस्थानों पर आर्थिक संकट का उतना असर नहीं पड़ा है क्योंकि उन्होंने ऐसे क्षेत्रों में निवेश नहीं किया था जहाँ रिस्क था.

सम्मेलन में ऊर्जा और खाद्य सामग्री की ज़रूरतों को लेकर भी चर्चा होगी.

इस्लामी क़ानून

बयाज के मामले में इस्लामी बैंक मुस्लिम क़ानून के हिसाब से चलते हैं. कई लोग मानते हैं कि इन बैंकों में क्रेडिट के मामले में ख़तरा पारंपरिक बैंकों से कम है, केंद्र बिंदु केवल मुनाफ़ा कमाना नहीं है और लोगों के प्रति बैंकों का रवैया नरम होता है.

मुस्लिम जगत में इस्लामी वित्तीय उत्पादों की माँग पिछले कुछ सालों में बढ़ी है. इंडोनेशियाई राष्ट्रपति ने कहा है कि कई मायनों में पश्चिमी देश उनसे सीखना नहीं चाहते.

इस्लामी क़ानून के तहत ब्याज देना और लेना मना है और इसे जुए की तरह देखा जाता है. किसी भी लेन-देन के पीछे असल संपत्ति एक आधार होनी चाहिए.

इस्लामी बैंकिंग के दौरान होने वाला कोई भी ख़तरा बैंक और जमाकर्ता के बीच साझा होता है इसलिए संस्थान भी इस बात का ख़ास ध्यान रखते हैं कि लेन-देन सही ढंग से हो.

इससे जुड़ी ख़बरें
'अमरीकी मंदी 2010 तक चल सकती है'
24 फ़रवरी, 2009 | कारोबार
सुर्ख़ियो में
मित्र को भेजेंकहानी छापें
मौसम|हम कौन हैं|हमारा पता|गोपनीयता|मदद चाहिए
BBC Copyright Logo^^ वापस ऊपर चलें
पहला पन्ना|भारत और पड़ोस|खेल की दुनिया|मनोरंजन एक्सप्रेस|आपकी राय|कुछ और जानिए
BBC News >> | BBC Sport >> | BBC Weather >> | BBC World Service >> | BBC Languages >>