|
'आर्थिक संकट में इस्लामी बैंकिंग बेहतर' | |||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||
इंडोनेशिया के राष्ट्रपति सुसीलो बमबांग ने कहा है कि विश्व में आर्थिक संकट को देखते हुए इस्लामी बैंकों को अग्रणी भूमिका निभानी चाहिए. उन्होंने ये बात विश्व इस्लामिक आर्थिक फ़ॉरम के उदघाटन भाषण में जकार्ता में कही. इस सम्मेलन में 38 देशों से राजनीति और बिज़नेस की दुनिया से जुड़े लोग इकट्ठा हुए हैं ताकि वैश्विक आर्थिक संकट पर चर्चा की जा सके. इंडोनेशिया के राष्ट्रपति ने कहा कि समया आ गया है क इस्लामी बैंक पश्चिमी देशो की मदद करें. उनका कहना था कि इस्लामी वित्तीय संस्थानों पर आर्थिक संकट का उतना असर नहीं पड़ा है क्योंकि उन्होंने ऐसे क्षेत्रों में निवेश नहीं किया था जहाँ रिस्क था. सम्मेलन में ऊर्जा और खाद्य सामग्री की ज़रूरतों को लेकर भी चर्चा होगी. इस्लामी क़ानून बयाज के मामले में इस्लामी बैंक मुस्लिम क़ानून के हिसाब से चलते हैं. कई लोग मानते हैं कि इन बैंकों में क्रेडिट के मामले में ख़तरा पारंपरिक बैंकों से कम है, केंद्र बिंदु केवल मुनाफ़ा कमाना नहीं है और लोगों के प्रति बैंकों का रवैया नरम होता है. मुस्लिम जगत में इस्लामी वित्तीय उत्पादों की माँग पिछले कुछ सालों में बढ़ी है. इंडोनेशियाई राष्ट्रपति ने कहा है कि कई मायनों में पश्चिमी देश उनसे सीखना नहीं चाहते. इस्लामी क़ानून के तहत ब्याज देना और लेना मना है और इसे जुए की तरह देखा जाता है. किसी भी लेन-देन के पीछे असल संपत्ति एक आधार होनी चाहिए. इस्लामी बैंकिंग के दौरान होने वाला कोई भी ख़तरा बैंक और जमाकर्ता के बीच साझा होता है इसलिए संस्थान भी इस बात का ख़ास ध्यान रखते हैं कि लेन-देन सही ढंग से हो. | इससे जुड़ी ख़बरें आर्थिक संकट से निपटने पर सहमति01 मार्च, 2009 | कारोबार 'वित्त उद्योग के लिए स्पष्ट नियम बनाएँगे'25 फ़रवरी, 2009 | कारोबार 'अमरीकी मंदी 2010 तक चल सकती है'24 फ़रवरी, 2009 | कारोबार जापान के औद्योगिक उत्पादन में गिरावट27 फ़रवरी, 2009 | कारोबार ब्रिटेन में पहला इस्लामी बैंक09 अगस्त, 2004 | कारोबार | |||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||
| ||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||