BBCHindi.com
अँग्रेज़ी- दक्षिण एशिया
उर्दू
बंगाली
नेपाली
तमिल
गुरुवार, 19 फ़रवरी, 2009 को 21:49 GMT तक के समाचार
मित्र को भेजेंकहानी छापें
सत्यम को बेचने की अनुमति मिली
किरण कार्णिक
सत्यम का प्रबंधन किरण कार्णिक की अगुआई वाले बोर्ड के हाथो में है
भारत के कंपनी लॉ बोर्ड यानी सीएलबी ने विवादों में घिरी आईटी कंपनी सत्यम कंप्यूटर्स को बेचने की हरी झंडी दे दी है. कई अग्रणी कंपनियाँ सत्यम को ख़रीदने की इच्छा जता चुकी है.

सीएलबी ने गुरुवार को अपने फ़ैसले में कहा कि सत्यम का निदेशक मंडल कंपनी की 26 फ़ीसदी हिस्सेदारी बेचने के लिए स्वतंत्र है.

फ़ैसले में कहा गया है कि किसी और कंपनी को सत्यम का रणनीतिक साझीदार भी बनाया जा सकता है.

हालांकि बोर्ड का कहना है कि साझीदार चुनने के लिए बोली की प्रक्रिया को पारदर्शी बनाने की ज़रूरत है.

इससे पहले सत्यम ने कहा था कि वह अपने रणनीतिक निवेशकों के चुनाव के लिए सार्वजनिक बोली की प्रक्रिया चालू करना चाहती है.

कंपनी ने इसके लिए सीएलबी से मंजूरी मांगी थी. सरकार की ओर से नियुक्त सत्यम के नए बोर्ड ने भी चेतावनी दी थी कि कई प्रमुख ग्राहकों और कर्मचारियों ने कंपनी की खस्ताहाल वित्तीय स्थिति के कारण अनुबंध तोड़ने की धमकी दी है.

फिलहाल देश की कई प्रमुख कंपनियाँ इसे ख़रीदने के लिए कतार में है.

सबसे पहले महिंद्रा एंड महिंद्रा ने अपनी इच्छा जताई थी. सत्यम कंप्यूटर्स में इसकी हिस्सेदारी लगभग आठ फ़ीसदी है.

इसके बाद लार्सन एंड टुब्रो, स्पाइस समूह जैसी कंपनियों ने भी सत्यम को ख़रीदने की इच्छा जताई है.

सत्यम की बिल्डिंगसत्यम के नए सीईओ
सत्यम कंप्यूटर्स का संचालन कर रहे बोर्ड ने एएस मूर्ति को नया सीईओ बनाया है.
केंद्र मदद को तैयार
भारत सरकार ने कहा कि विवादों में घिरी सत्यम को हर संभव मदद मिलेगी.
सत्यममुसीबतों का पहाड़
सत्यम कंप्यूटर्स के ख़िलाफ़ दुनिया भर में कई मोर्चे खुल गए हैं.
इससे जुड़ी ख़बरें
सत्यम घपले की सीबीआई जाँच
16 फ़रवरी, 2009 | कारोबार
सुर्ख़ियो में
मित्र को भेजेंकहानी छापें
मौसम|हम कौन हैं|हमारा पता|गोपनीयता|मदद चाहिए
BBC Copyright Logo^^ वापस ऊपर चलें
पहला पन्ना|भारत और पड़ोस|खेल की दुनिया|मनोरंजन एक्सप्रेस|आपकी राय|कुछ और जानिए
BBC News >> | BBC Sport >> | BBC Weather >> | BBC World Service >> | BBC Languages >>