BBCHindi.com
अँग्रेज़ी- दक्षिण एशिया
उर्दू
बंगाली
नेपाली
तमिल
शुक्रवार, 06 फ़रवरी, 2009 को 17:00 GMT तक के समाचार
मित्र को भेजेंकहानी छापें
किरण कार्निक सत्यम के चेयरमैन
कार्निक (दाएँ) और एचडीएफ़सी बैंक के दीपक पारेख अहम भूमिका निभा रहे हैं
केंद्र सरकार ने किरण कार्निक को भारी आर्थिक हेराफेरी में फँसी आईटी कंपनी सत्यम कंप्यूटर्स का चेयरमैन नियुक्त किया है.

कंपनी मामलों के केंद्रीय मंत्री प्रेमचंद गुप्ता ने सॉफ़्टवेयर निर्माता परिसंघ नैसकॉम के पूर्व अध्यक्ष किरण कार्निक को कंपनी का चेयरमैन बनाने की घोषणा की, गुरुवार को सत्यम में पंद्रह वर्षों से काम करने वाले वरिष्ठ अधिकारी एएस मूर्ति को कंपनी का मुख्य कार्यकारी अधिकारी नियुक्त किया गया था.

इस बीच शेयर बाज़ार की नियामक एजेंसी सेबी ने सत्यम कंप्यूटर्स के पूर्व चेयरमैन रामलिंग राजू और उनके भाई रामराजू से हैदराबाद जेल में तीन दिन की अपनी पूछताछ पूरी कर ली है.

पत्रकारों से बातचीत करते हुए गुप्ता ने कहा कि जाँच सही दिशा में चल रही है.

प्रेमचंद गुप्ता ने कहा कि गंभीर आर्थिक अपराध विभाग (एसएफ़आईओ) सत्यम कंप्यूटर्स के खातों की पड़ताल करने वाली अंतरराष्ट्रीय ऑडिटिंग कंपनी प्राइसवाटरहाउसकूपर्स को भी जाँच के दायरे में ले रहा है.

गुप्ता ने कहा कि कुल 325 कंपनियों और लगभग 25 लोगों की आर्थिक गतिविधियों की पूरी जाँच की जाएगी, उन्होंने कहा, "ये लोग और कंपनियाँ सत्यम और राजू परिवार से जुड़ी हैं, एसएफ़आईओ इनके आर्थिक संबंधों की पूरी तफ़्तीश करेगा."

उन्होंने कहा कि जाँच का मुख्य मुद्दा यही होगा कि किस तरह मोटी रक़म इधर से उधर की गई और उसमें किसकी क्या भूमिका रही.

जब उनसे पत्रकारों ने पूछा कि क्या एसएफ़आईओ इतने बड़े मामले की जाँच करने में सक्षम है तो इसके जवाब में उन्होंने कहा कि एसएफ़आईओ का काम ही ऐसे मामलों की जाँच करना है.

सत्यम के पूर्व अध्यक्ष रामलिंगा राजू ने 7 जनवरी को यह स्वीकार करते हुए अपने पद से इस्तीफ़ा दे दिया था कि उन्होंने कंपनी के खातों में हेराफेरी की है, जिसके कुछ दिनों बाद उन्हें न्यायिक हिरासत में भेज दिया गया.

ज़मानत

हैदराबाद की एक स्थानीय अदालत ने सत्यम घोटाले के मामले में पहली बार किसी व्यक्ति को ज़मानत दी है.

एसआरएसआर एडवाइज़री सर्विसेज़ के पूर्व जनरल मैनेजर गोपालकृष्णम राजू को ज़मानत मिल गई है, एसआरएसआर एडवाइज़री सर्विसेज़ सत्यम कंप्यूटर्स से जुड़ी कंपनी है जिसका गठन रामलिंगा राजू ने किया था.

गोपालकृष्णम को 25-25 हज़ार के दो निजी मुचलकों पर ज़मानत मिली है और अदालत ने उनसे पासपोर्ट जमा कराने को कहा है, उन्हें हैदराबाद से बाहर न जाने की हिदायत दी गई है.

बी रामालिंगा राजू कपड़े से कंप्यूटर तक
राजू ने सत्यम की स्थापना तब की जब लोग सॉफ़्टवेयर को जानते तक नहीं थे.
केंद्र मदद को तैयार
भारत सरकार ने कहा कि विवादों में घिरी सत्यम को हर संभव मदद मिलेगी.
इससे जुड़ी ख़बरें
सुर्ख़ियो में
मित्र को भेजेंकहानी छापें
मौसम|हम कौन हैं|हमारा पता|गोपनीयता|मदद चाहिए
BBC Copyright Logo^^ वापस ऊपर चलें
पहला पन्ना|भारत और पड़ोस|खेल की दुनिया|मनोरंजन एक्सप्रेस|आपकी राय|कुछ और जानिए
BBC News >> | BBC Sport >> | BBC Weather >> | BBC World Service >> | BBC Languages >>