|
किरण कार्निक सत्यम के चेयरमैन | |||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||
केंद्र सरकार ने किरण कार्निक को भारी आर्थिक हेराफेरी में फँसी आईटी कंपनी सत्यम कंप्यूटर्स का चेयरमैन नियुक्त किया है. कंपनी मामलों के केंद्रीय मंत्री प्रेमचंद गुप्ता ने सॉफ़्टवेयर निर्माता परिसंघ नैसकॉम के पूर्व अध्यक्ष किरण कार्निक को कंपनी का चेयरमैन बनाने की घोषणा की, गुरुवार को सत्यम में पंद्रह वर्षों से काम करने वाले वरिष्ठ अधिकारी एएस मूर्ति को कंपनी का मुख्य कार्यकारी अधिकारी नियुक्त किया गया था. इस बीच शेयर बाज़ार की नियामक एजेंसी सेबी ने सत्यम कंप्यूटर्स के पूर्व चेयरमैन रामलिंग राजू और उनके भाई रामराजू से हैदराबाद जेल में तीन दिन की अपनी पूछताछ पूरी कर ली है. पत्रकारों से बातचीत करते हुए गुप्ता ने कहा कि जाँच सही दिशा में चल रही है. प्रेमचंद गुप्ता ने कहा कि गंभीर आर्थिक अपराध विभाग (एसएफ़आईओ) सत्यम कंप्यूटर्स के खातों की पड़ताल करने वाली अंतरराष्ट्रीय ऑडिटिंग कंपनी प्राइसवाटरहाउसकूपर्स को भी जाँच के दायरे में ले रहा है. गुप्ता ने कहा कि कुल 325 कंपनियों और लगभग 25 लोगों की आर्थिक गतिविधियों की पूरी जाँच की जाएगी, उन्होंने कहा, "ये लोग और कंपनियाँ सत्यम और राजू परिवार से जुड़ी हैं, एसएफ़आईओ इनके आर्थिक संबंधों की पूरी तफ़्तीश करेगा." उन्होंने कहा कि जाँच का मुख्य मुद्दा यही होगा कि किस तरह मोटी रक़म इधर से उधर की गई और उसमें किसकी क्या भूमिका रही. जब उनसे पत्रकारों ने पूछा कि क्या एसएफ़आईओ इतने बड़े मामले की जाँच करने में सक्षम है तो इसके जवाब में उन्होंने कहा कि एसएफ़आईओ का काम ही ऐसे मामलों की जाँच करना है. सत्यम के पूर्व अध्यक्ष रामलिंगा राजू ने 7 जनवरी को यह स्वीकार करते हुए अपने पद से इस्तीफ़ा दे दिया था कि उन्होंने कंपनी के खातों में हेराफेरी की है, जिसके कुछ दिनों बाद उन्हें न्यायिक हिरासत में भेज दिया गया. ज़मानत हैदराबाद की एक स्थानीय अदालत ने सत्यम घोटाले के मामले में पहली बार किसी व्यक्ति को ज़मानत दी है. एसआरएसआर एडवाइज़री सर्विसेज़ के पूर्व जनरल मैनेजर गोपालकृष्णम राजू को ज़मानत मिल गई है, एसआरएसआर एडवाइज़री सर्विसेज़ सत्यम कंप्यूटर्स से जुड़ी कंपनी है जिसका गठन रामलिंगा राजू ने किया था. गोपालकृष्णम को 25-25 हज़ार के दो निजी मुचलकों पर ज़मानत मिली है और अदालत ने उनसे पासपोर्ट जमा कराने को कहा है, उन्हें हैदराबाद से बाहर न जाने की हिदायत दी गई है. |
इससे जुड़ी ख़बरें सत्यम घपले में दो और गिरफ़्तारियाँ24 जनवरी, 2009 | कारोबार राजू से पूछताछ की इजाज़त मिली03 फ़रवरी, 2009 | कारोबार 'सत्यम का असर भारत की छवि पर नहीं'14 जनवरी, 2009 | कारोबार प्रधानमंत्री ने 'सत्यम' की समीक्षा की13 जनवरी, 2009 | कारोबार विश्व बैंक की ब्लैक लिस्ट में विप्रो भी12 जनवरी, 2009 | कारोबार दो दिन के अंदर नई ऑडिट कंपनी: पारेख12 जनवरी, 2009 | कारोबार रामालिंगा की ज़मानत पर सुनवाई टली12 जनवरी, 2009 | कारोबार सत्यम कंप्यूटर्स के नए बोर्ड की बैठक11 जनवरी, 2009 | कारोबार | |||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||
| ||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||