|
'पैकेज के स्वागत के साथ चेतावनी भी' | |||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||
अमरीका के नवनिर्वाचित राष्ट्रपति बराक ओबामा ने संकटग्रस्त अमरीकी कार कंपनियों को अल्पकालिक वित्तीय सहायता देने के बुश प्रशासन के कदम का स्वागत किया है. लेकिन उन्होंने चेतावनी भी दी है कि क्योंकि कार कंपनियों को अब ये मौका दिया जा रहा है, इसलिए उन्हें इसे गँवाना नहीं चाहिए. बुश प्रशासन ने जनरल मोटर्स और क्राइसरल कंपनियों को लगभग 17 अरब डॉलर की आपाद मदद देने की घोषणा की है. दोनों ही कंपनियों की कार की बिक्री में भारी कमी आई है और वे वित्तीय संकट से जूझ रही हैं. फ़ोर्ड कंपनी ने कहा है कि फ़िलहाल वह वित्तीय मदद के बिना ही काम चलाना चाहती है. 'दीर्घकालिक बदलाव करें'
इस मदद के साथ ये शर्त भी रखी गई है कि कंपनियाँ अपना पूरा ढांचा बदलें. ओबामा का कहना है कि कंपनियों को इस मौके का फ़ायदा बुरी प्रबंधन तकनीकों में सुधार लाकर करना चाहिए ताकि परिवर्तनों के साथ उद्योग और इस पर निर्भर लाखों नौकरियों के बचाया जा सके. उनका कहना था कि कंपनियों को दीर्घकालिक बदलाव और भविष्य में ईंधन बचाने वाले वाहन बनाने के लिए इस धन का इस्तेमाल करना चाहिए. कार कंपनियों को ये आर्थिक मदद बुश प्रशासन के 700 अरब डॉलर के आर्थिक पैकेज में से दी जाएगी. ग़ौरतलब है कि अगले साल 31 मार्च तक इन कंपनियों को अपनी प्रबंधन योजनाएँ बनाकर सक्षम हो जाना पड़ेगा. पिछले सप्ताह कार कंपनियों को संकट से निकालने का 14 अरब डॉलर का पैकेज सीनेट में पारित नहीं हो पाया था. | इससे जुड़ी ख़बरें हाथ फैलाए कार निर्माता सीनेट पहुँचे05 दिसंबर, 2008 | कारोबार 'बेकार' नहीं होंगी कार कंपनियाँ19 दिसंबर, 2008 | कारोबार कार कंपनियों को राहत देने की कोशिश12 दिसंबर, 2008 | कारोबार टाटा मोटर्स की ब्रितानी सरकार से बातचीत18 दिसंबर, 2008 | कारोबार अमरीकी कार कंपनियों ने माँगी राहत19 नवंबर, 2008 | कारोबार अमरीका में ब्याज दर लगभग शून्य16 दिसंबर, 2008 | कारोबार मंदी के दौर में एक महाघोटाला15 दिसंबर, 2008 | कारोबार 'तीन महीनों के दौरान 65 हज़ार नौकरियाँ गईं'15 दिसंबर, 2008 | कारोबार | |||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||
| ||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||