BBCHindi.com
अँग्रेज़ी- दक्षिण एशिया
उर्दू
बंगाली
नेपाली
तमिल
शनिवार, 20 दिसंबर, 2008 को 03:00 GMT तक के समाचार
मित्र को भेजेंकहानी छापें
'पैकेज के स्वागत के साथ चेतावनी भी'
कार
जनरल मोटर्स, क्राइसलर और फ़ोर्ड के वित्तीय मंदी की मार झेलनी पड़ी है
अमरीका के नवनिर्वाचित राष्ट्रपति बराक ओबामा ने संकटग्रस्त अमरीकी कार कंपनियों को अल्पकालिक वित्तीय सहायता देने के बुश प्रशासन के कदम का स्वागत किया है.

लेकिन उन्होंने चेतावनी भी दी है कि क्योंकि कार कंपनियों को अब ये मौका दिया जा रहा है, इसलिए उन्हें इसे गँवाना नहीं चाहिए.

बुश प्रशासन ने जनरल मोटर्स और क्राइसरल कंपनियों को लगभग 17 अरब डॉलर की आपाद मदद देने की घोषणा की है. दोनों ही कंपनियों की कार की बिक्री में भारी कमी आई है और वे वित्तीय संकट से जूझ रही हैं.

फ़ोर्ड कंपनी ने कहा है कि फ़िलहाल वह वित्तीय मदद के बिना ही काम चलाना चाहती है.

'दीर्घकालिक बदलाव करें'

ओबामा
ओबामा ने कहा दीर्घकालिक बदलाव हों ताकि लाखों नौकरियाँ बच सकें

इस मदद के साथ ये शर्त भी रखी गई है कि कंपनियाँ अपना पूरा ढांचा बदलें.

ओबामा का कहना है कि कंपनियों को इस मौके का फ़ायदा बुरी प्रबंधन तकनीकों में सुधार लाकर करना चाहिए ताकि परिवर्तनों के साथ उद्योग और इस पर निर्भर लाखों नौकरियों के बचाया जा सके.

उनका कहना था कि कंपनियों को दीर्घकालिक बदलाव और भविष्य में ईंधन बचाने वाले वाहन बनाने के लिए इस धन का इस्तेमाल करना चाहिए.

कार कंपनियों को ये आर्थिक मदद बुश प्रशासन के 700 अरब डॉलर के आर्थिक पैकेज में से दी जाएगी.

ग़ौरतलब है कि अगले साल 31 मार्च तक इन कंपनियों को अपनी प्रबंधन योजनाएँ बनाकर सक्षम हो जाना पड़ेगा.

पिछले सप्ताह कार कंपनियों को संकट से निकालने का 14 अरब डॉलर का पैकेज सीनेट में पारित नहीं हो पाया था.

इससे जुड़ी ख़बरें
मंदी के दौर में एक महाघोटाला
15 दिसंबर, 2008 | कारोबार
इंटरनेट लिंक्स
बीबीसी बाहरी वेबसाइट की विषय सामग्री के लिए ज़िम्मेदार नहीं है.
सुर्ख़ियो में
मित्र को भेजेंकहानी छापें
मौसम|हम कौन हैं|हमारा पता|गोपनीयता|मदद चाहिए
BBC Copyright Logo^^ वापस ऊपर चलें
पहला पन्ना|भारत और पड़ोस|खेल की दुनिया|मनोरंजन एक्सप्रेस|आपकी राय|कुछ और जानिए
BBC News >> | BBC Sport >> | BBC Weather >> | BBC World Service >> | BBC Languages >>