|
विमान किरायों में कटौती की घोषणा | |||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||
भारत में जहाँ शनिवार को पेट्रोल और डीज़ल सस्ते हो गए, वहीं हवाई यात्रा भी सस्ती हो गई. दो निजी विमान कंपनियों ने किराया कम करने की घोषणा की. एयर इंडिया और जेट एयरवेज़ के किराए पहले ही कम हो गए थे. शनिवार को किंगफिशर और इंडिगो एयरलाइंस ने भी ईंधन सरचार्ज में चार सौ रूपए तक की कटौती कर दी. इस कटौती से इन दोनों एयरलाइनों के किराए में इतनी ही कमी होगी. कुछ दिन पहले सरकारी तेल कंपनियों ने विमान ईंधन यानी एटीएफ के दामों में 2480 रुपए प्रति किलो लीटर की कमी कर दी थी. इसके बाद एटीएफ के दिल्ली में दाम अब लगभग 36 हजार नौ सौ रुपए प्रति किलो लीटर हो गए हैं. इस कमी से किंगफिशर रेड से 750 किलोमीटर तक की यात्रा करने पर यात्रियों को पहले के 2250 रुपये के स्थान पर 1950 रुपए किराया देना होगा. 750 किलोमीटर से अधिक की दूरी तय करने पर यात्रियों को 2700 रुपए बतौर किराया देना होगा. किंगफिशर एयरलाइंस से इतनी ही दूरी की यात्रा पर किराए में 400 रुपए तक की बचत होगी. इससे पहले सिर्फ़ नवंबर माह में तीन बार हवाई ईंधन की क़ीमतों में कटौती की गई जिससे हवाई यात्रा सस्ती होने की संभावना बढ़ गई थी. अंतरराष्ट्रीय बाज़ार में कच्चे तेल की क़ीमत घट कर लगभग 40 डॉलर प्रति बैरल पर आ जाने से ऐसा संभव हुआ है. | इससे जुड़ी ख़बरें जेट से निकाले गए कर्मचारी बहाल होंगे16 अक्तूबर, 2008 | कारोबार एयर इंडिया कर्मियों को छुट्टी का प्रस्ताव16 अक्तूबर, 2008 | कारोबार जेट से 1900 कर्मचारियों की छँटनी15 अक्तूबर, 2008 | कारोबार जेट-किंगफ़िशर के बीच हुआ समझौता13 अक्तूबर, 2008 | कारोबार | |||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||
| ||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||