|
यूरोप में ब्याज दर में भारी कटौती | |||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||
मंदी की मार से उबरने की कोशिश के तहत यूरोपीय सेंट्रल बैंक ब्याज दर में भारी कटौती की है. इस कटौती के बाद यूरोप के पंद्रह देशों में ब्याज दर सिर्फ़ 2.5 प्रतिशत रह जाएगी, ब्याज दर में 0.75 प्रतिशत की कटौती की गई है, अब तक ब्याज दर 3.25 प्रतिशत था. यह लगातार तीसरा महीना है जबकि यूरोपीय सेंट्रल बैंक ने ब्याज दर में कटौती की है लेकिन अभी तक कोई सकारात्मक परिणाम दिखाई नहीं दे रहा है. दुनिया भर में केंद्रीय बैंक ब्याज दरों में कटौती कर रहे हैं ताकि अर्थव्यवस्था में धन का प्रवाह बना रहे. बैंक ऑफ़ इंग्लैंड ने अपने ब्याज दर में एक और कटौती करके उसे दो प्रतिशत पर ला दिया है, अब तक बैंक ऑफ़ इंग्लैंड ने ब्याज दर तीन प्रतिशत रखा था. आधिकारिक आंकड़ों के मुताबिक़ यूरोपीय आर्थिक क्षेत्र मंदी की चपेट में है और आने वाले दिनों में हालात के सुधरने के आसार नहीं दिख रहे हैं. जानकारों का कहना है कि यूरोपीय आर्थिक क्षेत्र में ब्याज दर में और कमी हो सकती है. आईएनजी फाइनेंस के विश्लेषक कर्स्टन ब्रेज़स्की कहते हैं, "यूरोपीय आर्थिक क्षेत्र में मंदी की हालत दिन ब दिन बिगड़ती जा रही है और अब मुद्रास्फीति की चिंता किसी को नहीं है. ऐसा लगता है कि बैंक ऑफ़ इंग्लैंड स्थिति से निबटने के लिए कुछ भी करने को तैयार है." कई यूरोपीय देशों ने गिरते आर्थिक विकास की दर को ऊपर उठाने के लिए कई तरह की रियायतों की घोषणा की है. फ्रांस के राष्ट्रपति निकोला सर्कोज़ी ने 26 अरब यूरो की आर्थिक सहायता की घोषणा की है ताकि अर्थव्यवस्था उबर सके. फ्रांस, इटली, जर्मनी, बेल्जियम, आयरलैंड, नीदरलैंड, लक्ज़मबर्ग, स्पेन, पुर्तगाल, स्लोवेनिया, माल्टा, ग्रीस, ऑस्ट्रिया, फ़िनलैंड और साइप्रस यूरोपीय आर्थिक क्षेत्र (यूरोज़ोन) में शामिल हैं. | इससे जुड़ी ख़बरें वित्तीय संकट पर शिखर सम्मेलन19 अक्तूबर, 2008 | कारोबार 'और वित्तीय क़दम उठाए जाने की ज़रूरत'20 अक्तूबर, 2008 | कारोबार भारत समेत कई शेयर बाज़ारों में खलबली23 अक्तूबर, 2008 | कारोबार 'मौजूदा वित्तीय संकट सूनामी जैसा है'23 अक्तूबर, 2008 | कारोबार शेयर बाज़ारों में हाहाकार24 अक्तूबर, 2008 | कारोबार दुनिया भर में शेयर बाज़ार संभले28 अक्तूबर, 2008 | कारोबार | |||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||
| ||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||