BBCHindi.com
अँग्रेज़ी- दक्षिण एशिया
उर्दू
बंगाली
नेपाली
तमिल
सोमवार, 13 अक्तूबर, 2008 को 14:56 GMT तक के समाचार
मित्र को भेजेंकहानी छापें
पॉल क्रूगमैन को अर्थशास्त्र का नोबेल
पॉल क्रूगमैन
पॉल क्रूगमैन बुश प्रशासन की नीतियों के आलोचक रहे हैं
जाने माने अमरीकी अर्थशास्त्री पॉल क्रूगमैन को अर्थशास्त्र के लिए वर्ष 2008 का नोबेल पुरस्कार दिए जाने की घोषणा की गई है.

स्वीडन की नोबेल पुरस्कार समिति ने कहा कि यह पुरस्कार क्रूगमैन के वाणिज्यिक पैटर्न और आर्थिक गतिविधियाँ जहाँ आकार लेती है, उसके विश्लेषण में योगदान को रेखांकित करता है.

अमरीका के प्रिंसटन विश्वविद्यालय में प्रोफ़ेसर, 55 वर्षीय क्रूगमैन ने मुक्त व्यापार और भूमंडलीकरण के संबंध में उठने वाले सवालों के जवाबों को लेकर नए सिद्धाँत दिए हैं.

क्रूगमैन ने कहा कि वे उम्मीद करते हैं कि 14 लाख डॉलर की पुरस्कार राशि से उनके जीवन में कोई बड़ा बदलाव नहीं आएगा.

उन्होंने कहा, "मैं आशा करता हूँ कि इस पुरस्कार की वजह से नोबेल पुरस्कार वितरण समारोह को छोड़ कर, अनचाहे समारोहों में मुझे नहीं जाना पड़ेगा."

प्रिंसटन विश्वविद्यालय में अर्थशास्त्र और अंतर्राष्ट्रीय मामलों के प्रोफ़ेसर क्रूगमैन न्यूयॉर्क टाइम्स अख़बार में नियमित कॉलम भी लिखते हैं.

वे अमरीकी राष्ट्रपति जॉर्ज बुश की नीतियों के आलोचक रहे हैं. उनका मानना है कि वर्तमान आर्थिक बदहाली के लिए बुश प्रशासन की नीतियाँ ज़िम्मेदार हैं.

'कम भयभीत'

नोबेल पुरस्कार समिति के निर्णायक मंडल के सदस्यों का कहना है कि मुक्त व्यापार, भूमंडलीकरण के प्रभावों और दुनिया में शहरीकरण के पीछे काम कर रही शक्तियों के विश्लेषण में क्रूगमैन का दिया सिद्धांत कारगर है.

अकादमी ने अपनी प्रशस्ति में कहा, "इस तरह से उन्होंने अंतर्राष्ट्रीय व्यापार और आर्थिक भूगोल जैसे विषयों को एक साथ विश्लेषित किया है."

 एशिया में 90 के दशक में जैसी आर्थिक मंदी आई थी वैसी ही स्थिति आज हम देख रहे हैं. 1930 की आर्थिक मंदी से इसकी कुछ समानताएँ हैं
पॉल क्रूगमैन

क्रूगमैन का आर्थिक विश्लेषण 'इकॉनामिज़ ऑफ़ स्केल' सिद्धांत पर आधारित है. इस सिद्धांत के तहत लंबे समय के बाद कम लागत पर अधिक वस्तुओं और सेवा का उत्पादन किया जा सकता है.

पुरस्कार की घोषणा के बाद क्रूगमैन ने कहा, "एशिया में 90 के दशक में जैसी आर्थिक मंदी आई थी वैसी ही स्थिति आज हम देख रहे हैं. 1930 की आर्थिक मंदी से इसकी कुछ समानताएँ हैं."

हालांकि उन्होंने कहा कि वे शुक्रवार की तुलना में आज कम भयभीत हैं.

उल्लेखनीय है कि अल्फ़्रेड नोबेल की याद में स्वीडिश सेंट्रल बैंक ने अर्थशास्त्र के क्षेत्र में वर्ष 1968 से नोबेल पुरस्कार दिया जाना शुरु किया था.

लेक्लेज़ियोसाहित्य का नोबेल
फ़्रांस के उपन्यासकार लेक्लेज़ियो को साहित्य के नोबेल के लिए चुना गया.
मार्टी आख़्तिसारीआख़्तिसारी को नोबेल
इस वर्ष शांति का नोबेल पुरस्कार फ़िनलैंड के पूर्व राष्ट्रपति आख़्तिसारी को.
इससे जुड़ी ख़बरें
नोबेल शांति पुरस्कार आख़्तिसारी को
10 अक्तूबर, 2008 | मनोरंजन एक्सप्रेस
साहित्य के लिए नोबेल पुरस्कार
11 अक्तूबर, 2007 | मनोरंजन एक्सप्रेस
सुर्ख़ियो में
मित्र को भेजेंकहानी छापें
मौसम|हम कौन हैं|हमारा पता|गोपनीयता|मदद चाहिए
BBC Copyright Logo^^ वापस ऊपर चलें
पहला पन्ना|भारत और पड़ोस|खेल की दुनिया|मनोरंजन एक्सप्रेस|आपकी राय|कुछ और जानिए
BBC News >> | BBC Sport >> | BBC Weather >> | BBC World Service >> | BBC Languages >>