BBCHindi.com
अँग्रेज़ी- दक्षिण एशिया
उर्दू
बंगाली
नेपाली
तमिल
रविवार, 12 अक्तूबर, 2008 को 19:47 GMT तक के समाचार
मित्र को भेजेंकहानी छापें
आर्थिक संकट के लिए यूरोप की योजना
निकोलस सारकोज़ी और गॉर्डन ब्राउन
अमरीकी आर्थिक संकट का यूरोपीय वित्तीय संस्थानों पर बुरा असर पड़ा है
यूरोप के नेताओं ने पेरिस में एक महत्वपूर्ण बैठक में तय किया है कि यूरोप के किसी भी बड़े वित्तीय संस्थान को दिवालिया नहीं होने दिया जाएगा.

अमरीका में आए आर्थिक संकट का यूरोपीय देशों पर ज़बर्दस्त असर पड़ा है और इसी से निपटने के लिए यूरोप के नेताओं की पेरिस में बैठक हुई है..

बैठक में यह भी तय हुआ है कि मौद्रिक तरलता बनाए रखने यानी बाज़ार में पैसों की कमी को रोकने के लिए विभिन्न बैंक 31 दिसंबर 2009 तक एक दूसरे को रिण की गारंटी देंगे.

वर्तमान वित्तीय संकट में यह तथ्य एक बड़ी परेशानी बनकर उभरा था कि बैंकों का एक दूसरे पर से भरोसा उठ गया था और वो एक दूसरे को कर्ज़ देने में हिचक रहे थे.

सोमवार को बाज़ार खुलने से पहले दुनिया भर के नेता इस कोशिश में जुटे हुए हैं कि किसी तरह बाज़ारों को और गिरने से रोका जाए.

यूरोपीय संघ के वर्तमान प्रमुख फ्रांस के राष्ट्रपति निकोलस सारकोज़ी ने यूरोप के 15 नेताओं के साथ घंटों की बातचीत के बाद इस योजना के बारे में जानकारी दी.

ब्रिटेन यूरोपीय संघ का सदस्य नहीं है लेकिन इसके बावजूद प्रधानमंत्री गॉर्डन ब्राउन ने इस बैठक की कुछ वार्ताओं में हिस्सा लिया है.

सारकोज़ी का कहना था कि विभिन्न नेता मिलकर एक ऐसे प्लान की रुपरेखा पर सहमत हुए हैं जिसके तहत विभिन्न देश अपने अपने देशों के बाज़ार में पैसा डाल सकेंगे.

उन्होंने बताया कि जर्मनी इटली और फ्रांस सोमवार को अपनी अपनी योजनाएं पेश करेंगे.

उनका कहना था, ' पिछले कुछ दिनों में वित्तीय संकट ने ऐसा रुप ले लिया है कि इससे अकेले या अलग अलग मुकाबला करना संभव नहीं है.'

राष्ट्रपति का कहना था कि इस योजना में वित्तीय संकट के सभी पहलूओं का ध्यान रखा गया है लेकिन उन्होंने यह नहीं बताया कि इस योजना में कितना धन खर्च किया जाएगा.

शेयर बाज़ारबदल रहा है पूँजीवाद?
अमरीका में सरकारी हस्तक्षेप के बाद पूँजीवाद के भविष्य को लेकर चर्चा गर्म.
शेयर बाज़ार की हालत ख़स्तावित्त जगत में भूचाल
लीमन ब्रदर्स के कंगाल होने से भूचाल सा आ गया.
बुशआर्थिक पैकेज मंज़ूर...
अमरीकी कंपनियों को वित्तीय संकट से उबारने के लिए आर्थिक पैकेज मंज़ूर.
इससे जुड़ी ख़बरें
शेयर बाज़ारों ने गोता लगाया
30 सितंबर, 2008 | कारोबार
एआईजी को बचाएगी अमरीकी सरकार
17 सितंबर, 2008 | कारोबार
इंटरनेट लिंक्स
बीबीसी बाहरी वेबसाइट की विषय सामग्री के लिए ज़िम्मेदार नहीं है.
सुर्ख़ियो में
मित्र को भेजेंकहानी छापें
मौसम|हम कौन हैं|हमारा पता|गोपनीयता|मदद चाहिए
BBC Copyright Logo^^ वापस ऊपर चलें
पहला पन्ना|भारत और पड़ोस|खेल की दुनिया|मनोरंजन एक्सप्रेस|आपकी राय|कुछ और जानिए
BBC News >> | BBC Sport >> | BBC Weather >> | BBC World Service >> | BBC Languages >>