BBCHindi.com
अँग्रेज़ी- दक्षिण एशिया
उर्दू
बंगाली
नेपाली
तमिल
सोमवार, 06 अक्तूबर, 2008 को 15:29 GMT तक के समाचार
मित्र को भेजेंकहानी छापें
दुनिया भर में शेयर बाज़ारों का बुरा हाल
शेयर बाज़ार
आर्थिक पैकेज के बावजूद दुनिया भर में शेयर बाज़ार की हालत काफ़ी बुरी है
आर्थिक संकट से बचने की कोशिश में अमरीका और यूरोप में आर्थिक पैकेज की घोषणा के बावजूद दुनिया भर में शेयर बाज़ार में गिरावट दर्ज हो रही है.

अमरीका में डाओ जोन्स सूचकाँक वर्ष 2003 से अब तक पहली बार 10 हज़ार अंक के नीचे गिर गया है. इधर ब्रिटेन, जर्मनी और फ़्रांस के शेयर बाज़ारों में भी गिरावट दर्ज हो रही है.

इससे पहले एशियाई शेयर बाज़ारों में भी आज काफ़ी गिरावट देखी गई.

अमरीका ने अभी पिछले ही सप्ताह 700 अरब डॉलर का एक आर्थिक पैकेज मंज़ूर किया था जबकि जर्मनी और डेनमार्क सहित कई यूरोपीय देश बैंकों में विश्वास बहाल करने की कोशिश कर रहे हैं.

अमरीकी केंद्रीय बैंक फ़ेडरल रिज़र्व ने एक बार फिर बैंकों को तुरंत धन मुहैया कराने की कोशिश की है और आगे भी लोगों का विश्वास बनाए रखने की कोशिश जारी है.

मगर बाज़ार में उपलब्ध धन को लेकर बढ़ती चिंताओं के बीच शेयर बाज़ार गिरे हैं. डाओ जोन्स में तो खुलने के साथ ही दो प्रतिशत की गिरावद दर्ज की गई.

सीएमसी मार्केट्स के मैट बकलैंड के अनुसार, "अमरीकी केंद्रीय बैंक का आर्थिक पैकेज शुक्रवार को पारित हुआ मगर उसके बाद से अब तक क्रेडिट मार्केट में कोई प्रतिक्रिया नहीं दिखी है. उसकी वजह से बाज़ार में ये भावना आ रही है कि ये क़दम कारगर नहीं होंगे."

निवेशकों का विश्वास

निवेशकों को विश्वास दिलाने के लिए अमरीकी राष्ट्रपति के वित्त मामलों से जुड़े विशेष कार्यदल ने आज कहा कि उसे आर्थिक पैकेज के ज़रिए जो विशेष अधिकार दिए गए हैं उसका जल्दी से जल्दी इस्तेमाल करने की कोशिश हो रही है.

शेयर बाज़ार
निवेशकों को भरोसा दिलाने की कोशिश में बैंकों को नक़दी मुहैया कराने की कोशिश हो रही है

विश्लेषकों का कहना है कि जर्मनी ने हाइपो रियर एस्टेट को बचाने के लिए जो क़दम उठाए उससे निवेशकों में चिंता हुई है.

इससे पहले जर्मनी में सरकार की ओर से हुई एक घोषणा से लगा था कि सरकार सारी निजी बचत को बचाने की गारंटी दे रही है.

मगर बाद में उसने कहा कि ऐसा नहीं है और उसने ये राजनीतिक प्रतिबद्धता व्यक्त की है कि वो बचतकर्ताओं की बचत का नुक़सान नहीं होने देगी.

परेशान यूरोप

यूरोप भर में केंद्रीय बैंकों ने बैंकिंग क्षेत्र के लिए नकदी मुहैया कराने की कोशिश में 74 अरब डॉलर की पेशकश की है.

स्पेन के प्रधानमंत्री होज़े लुई रोद्रिगेज़ ज़ापाटेरो और फ़्रांसीसी राष्ट्रपति निकोला सार्कोज़ी अपने देश के बैंकों के प्रमुख से मुलाक़ात कर रहे हैं.

लंदन में शेयर बाज़ार साढ़े छह प्रतिशत तक गिर गया है. जर्मनी का शेयर बाज़ार लगभग छह प्रतिशत गिरा है और फ़्रांस का बाज़ार साढ़े सात प्रतिशत तक गिर चुका है.

इससे पहले जापाना का निक्केई सूचकांक 4.3 प्रतिशत गिरकर बंद हुआ. ये फ़रवरी 2004 से अब तक का सबसे निचला आँकड़ा है. हॉन्गकॉन्ग में सूचकांक पाँच प्रतिशत और रूस में बाज़ार 15 प्रतिशत तक गिरे हैं.

भारत, चीन, ऑस्ट्रेलिया, सिंगापुर और इंडोनेशिया में शेयर बाज़ार काफ़ी गिरे हैं.

अर्थव्यवस्था में गिरावट की आशंका के बाद तेल की क़ीमतें भी गिरी हैं और वो क़ीमत 90 डॉलर प्रति बैरल से भी नीचे चला गया है.

शेयर बाज़ारबदल रहा है पूँजीवाद?
अमरीका में सरकारी हस्तक्षेप के बाद पूँजीवाद के भविष्य को लेकर चर्चा गर्म.
शेयर बाज़ार की हालत ख़स्तावित्त जगत में भूचाल
लीमन ब्रदर्स के कंगाल होने से भूचाल सा आ गया.
बुशआर्थिक पैकेज मंज़ूर...
अमरीकी कंपनियों को वित्तीय संकट से उबारने के लिए आर्थिक पैकेज मंज़ूर.
इससे जुड़ी ख़बरें
शेयर बाज़ारों ने गोता लगाया
30 सितंबर, 2008 | कारोबार
एआईजी को बचाएगी अमरीकी सरकार
17 सितंबर, 2008 | कारोबार
इंटरनेट लिंक्स
बीबीसी बाहरी वेबसाइट की विषय सामग्री के लिए ज़िम्मेदार नहीं है.
सुर्ख़ियो में
मित्र को भेजेंकहानी छापें
मौसम|हम कौन हैं|हमारा पता|गोपनीयता|मदद चाहिए
BBC Copyright Logo^^ वापस ऊपर चलें
पहला पन्ना|भारत और पड़ोस|खेल की दुनिया|मनोरंजन एक्सप्रेस|आपकी राय|कुछ और जानिए
BBC News >> | BBC Sport >> | BBC Weather >> | BBC World Service >> | BBC Languages >>