|
न टमाटर ख़रीदेंगे न बेचेंगे | |||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||
अर्जेंटीना में महँगाई के विरोध में उपभोक्ता संगठनों और हज़ारों सुपरमार्केटों ने एक सप्ताह तक टमाटर ख़रीदने-बेचने का बहिष्कार कर दिया है. लोगों का कहना है कि ज़रूरी चीजों के दाम बढ़ रहे हैं. उन्होंने सरकार द्वारा पेश महँगाई दर को भी हक़ीकत के परे बताया है. हालाँकि अर्जेंटीना के राष्ट्रपति नेस्टर किर्चनेर ने पिछले हफ़्ते सांख्यिकी ब्यूरो द्वारा तैयार किए जाने वाले महँगाई दर के मानदंडों का बचाव किया था. ब्यूरो द्वारा पिछले सप्ताह जारी आँकड़ों के अनुसार मुद्रास्फीति की दर एक प्रतिशत से भी कम है. चुनावी मुद्दा बीबीसी संवाददाता का कहना है कि अर्जेंटीना में टमाटर का बढ़ता दाम चुनावी मुद्दे का रूप लेता जा रहा है. अर्जेंटीना में इसी महीने राष्ट्रपति चुनाव होने हैं. सुपरमार्केट्स और उपभोक्ता अधिकार संगठनों ने सप्ताह भर का एक अभियान चलाया है, जिसके तहत टमाटरों की बिक्री का बहिष्कार किया गया. उपभोक्ता संगठनों का कहना है कि टमाटर मूलभूत खाद्य वस्तुओं की श्रेणी में आता है और इसे आधिकारिक कीमत पर ही बेचा जाना चाहिए, जबकि तमाम सुपरमार्केटों में यह चार गुनी कीमतों पर बेचा जा रहा है. राष्ट्रपति समर्थकों का कहना है कि नेस्टर के कार्यकाल में अर्जेंटीना की आर्थिक हालत में काफ़ी सुधार हुआ है. जबकि विपक्षी दलों का आरोप है कि सरकार जानबूझकर महँगाई के आँकड़ों को कम कर पेश कर रही है और इसके लिए साँख्यिकी ब्यूरो पर दबाव बनाया जा रहा है. विपक्ष का कहना है कि पिछले साल महँगाई दर नौ फ़ीसदी दी, लेकिन चुनावों को देखते हुए इसे जानबूझकर कम कर पेश किया जा रहा है. | इससे जुड़ी ख़बरें अर्जेंटीना ने आख़िरकार क़र्ज़ चुकाया09 मार्च, 2004 | कारोबार अफ़्रीकी देशों के सैनिक अब खेती की ओर23 अक्तूबर, 2003 | पहला पन्ना तेल का ही है सारा खेल?27 मार्च, 2003 | कारोबार बेरोज़गारों की संख्या में वृद्धि26 जनवरी, 2003 | कारोबार निवेशक नुक़सान उठाते रहे01 जनवरी, 2003 | कारोबार मैक्सिको में समलैंगिकों को मान्यता मिली10 नवंबर, 2006 | पहला पन्ना | |||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||
| ||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||