BBCHindi.com
अँग्रेज़ी- दक्षिण एशिया
उर्दू
बंगाली
नेपाली
तमिल
गुरुवार, 23 अक्तूबर, 2003 को 04:11 GMT तक के समाचार
मित्र को भेजेंकहानी छापें
अफ़्रीकी देशों के सैनिक अब खेती की ओर
गैंबिया के सैनिक खेती की ओर
गैंबिया के सैनिकों में अब इस बात की होड़ है कि कौन अच्छी फसल उगा सकता है

अफ़्रीका के कई देशों में सेना तख़्ता पलटने की कार्रवाइयों में शामिल रही है और यही वजह है कि इस महाद्वीप के कुछ देशों ने सेना को दूसरे कामों में भी लगाए रखने में ही भलाई समझी है.

इस कोशिश का मक़सद ये है कि सेना चुनी हुई सरकारों को हटाने की बजाए समाज से और जुड़ सके.

गैंबिया में सेना में काम करने वाले पुरुषों और महिलाओं को खेती से जुड़ी कई चीज़ें बताई और सिखाई जाती हैं.

सैनिक हर सुबह युंदुम में सेना के बैरकों में परेड के बाद खेती से जुड़े कामों के लिए इकट्ठे होते हैं.

ये जगह राजधानी बंजुल से लगभग 25 किलोमीटर दूर है.

ये लोग खेतों में भी उतने ही सक्षम साबित हो रहे हैं जितने ये जंग के मैदान में होते हैं या एके-47 बंदूकें उठाकर चौकियों को गार्ड कर रहे होते हैं.

सेना ने लगभग 40 हेक्टेयर ज़मीन पर चावल, मक्का, तरबूज़े और टमाटर उगाए हैं और आम तौर पर उसका इस्तेमाल सेना के बैरकों में होता है.

खेती-किसानी के अलावा किसानों को ज़मीन का एक बड़ा टुकड़ा भी दिया गया है जहाँ वे ताज़ा सब्जियाँ उगा सकें.

भूमि की ओर

युंदुम के मुख्य बैरक के कमांडर मेजर केनेथ ने कहा, "हम न सिर्फ़ राष्ट्रपति के 'ख़ुद के लिए अन्न उगाओ अभियान' के आहवान से उत्साहित हैं बल्कि हम सैनिकों के दिमाग़ में ये बात भी डालना चाहते हैं कि शांति के समय वे विकास की सरकार की कोशिशों में मददगार हो सकते हैं."

 हम सैनिकों के दिमाग़ में ये बात डालना चाहते हैं कि शांति के समय वे विकास की सरकार की कोशिशों में मददग़ार हो सकते हैं

मेजर केनेथ

सेना का लक्ष्य है कि इस तरह से वह खाने की चीज़ों पर ख़र्च होने वाला जो पैसा बचाएगी उसे सैनिकों को दूसरी चीज़ें सिखाने में मदद करने पर ख़र्च करे.

अभी सेना को खिलाने-पिलाने पर हज़ारों डलासिस ख़र्च होते हैं. डलासिस गैंबिया की मुद्रा है.

मगर सेना को उम्मीद है कि भूमि की ओर लौटने की उसकी नीति से ये स्थिति बदल सकती है.

सेना की हर पलटन को कई हेक्टेयर की ज़मीन दी गई है जहाँ वह खेती कर सके.

बल्कि वहाँ तो सेना को खेती में प्रतियोगिता करने के लिए भी प्रोत्साहित किया जाता है.

ज़बरदस्त फसल

गैंबिया के राष्ट्रपति ही वहाँ की सेना के प्रमुख भी हैं.

उन्होंने इस नीति के प्रति न सिर्फ़ अपना समर्थन ही व्यक्त किया है बल्कि ये भी कहा है कि जो पलटन सबसे अधिक फसल उगाएँगे उन्हें इनाम भी दिया जाएगा.

युंदुम के बैरकों के पास जिन आम किसानों की ज़मीनें हैं उनकी ज़मीन की भी मुफ़्त में ही जुताई हो गई है ओर उन्हें इस बार ज़बरदस्त फसल की उम्मीद है.

सेना के वरिष्ठ अधिकारियों का मानना है कि युद्ध के अलावा सेना को इस तरह के कामों में लगाकर उन्हें राष्ट्र निर्माण से सीधे तौर पर जोड़ा जा सकता है.

इसके अलावा इसके ज़रिए लोगों को भी ये यक़ीन दिलाया जा सकेगा कि सेना उनकी दुश्मन नहीं है बल्कि विकास में उनकी साझीदार भी है.

इंटरनेट लिंक्स
बीबीसी बाहरी वेबसाइट की विषय सामग्री के लिए ज़िम्मेदार नहीं है.
सुर्ख़ियो में
मित्र को भेजेंकहानी छापें
मौसम|हम कौन हैं|हमारा पता|गोपनीयता|मदद चाहिए
BBC Copyright Logo^^ वापस ऊपर चलें
पहला पन्ना|भारत और पड़ोस|खेल की दुनिया|मनोरंजन एक्सप्रेस|आपकी राय|कुछ और जानिए
BBC News >> | BBC Sport >> | BBC Weather >> | BBC World Service >> | BBC Languages >>