BBCHindi.com
अँग्रेज़ी- दक्षिण एशिया
उर्दू
बंगाली
नेपाली
तमिल
शनिवार, 22 सितंबर, 2007 को 14:22 GMT तक के समाचार
मित्र को भेजेंकहानी छापें
ब्रिटेन में एशियाई मूल के लोग सम्मानित
विजेता
ब्रिटेन में एशियाई मूल के लोगों को सम्मानित किया गया
ब्रिटेन में सार्वजनिक और निजी क्षेत्र में अहम योगदान के लिए ब्रिटेन के शहर लंदन में कई ब्रितानी- एशियाई लोगों को सम्मानित किया गया है.

लॉएड्स ज्वेल अवॉर्ड पिछले पाँच वर्षों से दिए जा रहे हैं. समारोह में एशियाई समुदाय के कई जाने-माने लोग शामिल हुए.

समारोह के दौरान सात विभिन्न श्रेणियों में ब्रितानी-एशियाई मूल के लोगों को सम्मान मिला.

सार्वजनिक क्षेत्र में उल्लेखनीय योगदान के लिए भारतीय मूल के राज जोशी को ‘ज्वेल अवॉर्ड’ से सम्मानित किया गया.

राज जोशी की गिनती ब्रिटेन में जाने-माने एशियाई मूल के वकीलों में होती है. वे ब्रिटेन की क्राउन प्रॉसिक्यूशन सर्विस में काम करते हैं जो सरकारी वक़ीलों का विभाग है.

सम्मान मिलने पर राज जोशी ने खुशी जताई पर साथ ही कहा कि आज भी ब्रितानी-एशियाई लोगों को यहाँ चुनौतियां का सामना करना पड़ता है.

बीबीसी से बातचीत में उन्होंने कहा, एशियाई मूल के लोगों के सामने एक चुनौती तो ये है कि उन्हें अपनी पहचान,अपने आप को परिभाषित करना पड़ता है, साथ ही ये भी सुनिश्चित करना पड़ता है कि बाक़ी लोगों को भी एहसास हो कि हम कौन हैं. लेकिन मुझे लगता है कि अब हम लोगों में आत्मविश्ववास काफ़ी आ गया है.

सम्मान

वहीं बिज़नेस और वाणिज्य में अहम योगदान का अवार्ड मिला युवा उद्योगपति इमरान लड़ाक को. उनका नाम अमीर लोगों की टाइम्स यंग लिस्ट में शामिल है.

सम्मान मिलने के बाद उनका कहना था कि सफलता का राज़ यही है कि इंसान को अपनी कमियों और दूसरों के अच्छे गुणों का एहसास होना चाहिए.

वहीं रिटेल फ़ूड एंड फ़्रेनचाइज़ श्रेणी का अवॉर्ड मिला पाकिस्तानी मूल के आसिफ़ रंगूनवाला को.

एशियाई लोगों को ब्रिटेन में मिलने वाली चुनौतियों के बारे में उनका कहना था, “मैं नकारात्मक नहीं सोचता. अगर आप समस्याओं के बारे में ही सोचते रहेंगे तो समस्याएँ मिल ही जाएँगी.”

स्वास्थ्य सेवा और शिक्षा के क्षेत्र में विशिष्ट योगदान के लिए डॉक्टर पंपा सरकार को सम्मानित किया गया. वे लंबे समय से चिकित्सा क्षेत्र से जुड़ी रही हैं.

उद्यमशीलता के क्षेत्र में अवॉर्ड मिला हरजीत सिंह और सुपेरना सेठी को. इन लोगों ने 1994 में छोटे स्तर से प्रॉपर्टी बाज़ार में काम शुरु किया और आज उनका कारोबार काफ़ी फैल चुका है.

जबकि प्रोफ़ेशनल एक्सेलेंस ज्वेल अवार्ड हामिद यूनुस को दिया गया. उनका नाम इस्मालिक फ़ाइनेंस उद्योग में विश्व के जाने-माने वकीलों में गिना जाता है.

लाइफ़टाइम अचीवमेंट का अवॉर्ड मिला ‘द डीसीडी ग्रुप’ के अहमद रडांरी को.

इससे जुड़ी ख़बरें
सुर्ख़ियो में
मित्र को भेजेंकहानी छापें
मौसम|हम कौन हैं|हमारा पता|गोपनीयता|मदद चाहिए
BBC Copyright Logo^^ वापस ऊपर चलें
पहला पन्ना|भारत और पड़ोस|खेल की दुनिया|मनोरंजन एक्सप्रेस|आपकी राय|कुछ और जानिए
BBC News >> | BBC Sport >> | BBC Weather >> | BBC World Service >> | BBC Languages >>