|
ज़ोएलिक होंगे विश्व बैंक के अगले अध्यक्ष | |||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||
एक वरिष्ठ अमरीकी अधिकारी ने कहा है कि राष्ट्रपति जॉर्ज बुश ने विश्व बैंक के अगले अध्यक्ष पद के लिए रॉबर्ट ज़ोएलिक का चयन किया है. अधिकारी का कहना है कि बुश बुधवार को इस फ़ैसले की औपचारिक घोषणा कर सकते हैं. ज़ोएलिक अमरीका के अंतरराष्ट्रीय व्यापार प्रतिनिधि और उप विदेशमंत्री रह चुके हैं. वह पॉल वुल्फ़ोवित्ज़ का स्थान लेंगे. वुल्फ़ोवित्ज़ पर पद का दुरुपयोग करते हुए अपनी प्रेमिका को लाभ पहुँचाने का आरोप लगा था और उन्हें इस्तीफ़ा देना पड़ा. हालाँकि वो जून के अंत तक अध्यक्ष बने रहेंगे. बुश के पहले व्यापार प्रतिनिधि के नाते ज़ोएलिक ने विश्व व्यापार संगठन (डब्ल्यूटीओ) की दोहा दौर की वार्ता को आगे बढ़ाने में मुख्य भूमिका निभाई थी. बाद में उप विदेशमंत्री रहते हुए उन्होंने सूडान में विद्रोही नेताओं के साथ शांति समझौता कराने में मध्यस्थता की थी. वाशिंगटन स्थित बीबीसी संवाददाता का कहना है कि ज़ोएलिक में विश्व बैंक की ज़िम्मेदारी संभालने लायक क्षमता है. वुल्फ़ोवित्ज़ की तुलना में वो विवादास्पद नहीं रहे हैं और ख़ास बात ये है कि उनकी गिनती इराक़ युद्ध की योजना बनाने वालों में नहीं की जाती है. | इससे जुड़ी ख़बरें मीडिया से नाराज़ हैं वुल्फ़ोवित्ज़28 मई, 2007 | पहला पन्ना वुल्फ़ोवित्ज़ ने इस्तीफ़े की घोषणा की17 मई, 2007 | पहला पन्ना 'वुल्फ़ोवित्ज़ ने विश्व बैंक नियम तोड़े'15 मई, 2007 | पहला पन्ना वुल्फ़ोवित्ज़ पर इस्तीफ़े का दबाव23 अप्रैल, 2007 | पहला पन्ना भारत 12वीं सबसे बड़ी अर्थव्यवस्था09 जुलाई, 2006 | कारोबार | |||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||
| ||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||