|
एस्सार एल्गोमा का अधिग्रहण करेगा | |||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||
भारत के एस्सार समूह ने घोषणा की है कि उसने कनाडा के स्टील निर्माता एल्गोमा के अधिग्रहण के लिए एक समझौते पर हस्ताक्षर किए हैं. एस्सार का कहना है कि यह सौदा 1.58 अरब डॉलर में हुआ है. एल्गोमा और एस्सार की ओर से जारी एक संयुक्त बयान में एस्सार ग्लोबल के चेयरमैन शशि रुइया ने कहा,'' एल्गोमा से हमें कनाडा और उत्तरी अमरीका के बाज़ार के लिए अच्छा आधार मिल सकेगा.'' इस सौदे के लिए एस्सार को एल्गोमा के कम से कम 66 फ़ीसदी शेयरधारियों का समर्थन हासिल करना होगा. एल्गोमा के चेयरमैन बैंजामिन डस्टर ने कहा,'' निदेशक मंडल ने सर्वसम्मति से एस्सार के प्रस्ताव का समर्थन कर दिया है.'' एल्गोमा स्टील एकीकृत इस्पात उत्पादन इकाई है और उसने 2006 में 24 लाख टन इस्पात का उत्पादन किया था. वह विशेष श्रेणी का इस्पात तैयार करती है जिसके ग्राहक फोर्ड और जनरल मोटर्स जैसी कंपनियाँ हैं. दूसरी ओर एस्सार ग्लोबल इस्पात, तेल, संचार क्षेत्र, शिपिंग और निर्माण के क्षेत्र में सक्रिय है. इस साल की शुरुआत में टाटा स्टील ने यूरोपीय स्टील कंपनी कोरस का अधिग्रहण कर लिया था. कोरस के साथ मिलकर टाटा अब दुनिया की पांचवीं सबसे बड़ी कंपनी हो गई है और दुनिया की पांच शीर्ष स्टील कंपनियों में दो कंपनियां भारतीयों से जुड़ गई हैं. पहले नंबर पर आर्सलर मित्तल है. | इससे जुड़ी ख़बरें एस्सार का हिस्सेदारी छोड़ने से इनकार16 फ़रवरी, 2007 | कारोबार वोडाफ़ोन की झोली में गया हच11 फ़रवरी, 2007 | कारोबार टाटा और कोरस सौदे के क़रीब17 अक्तूबर, 2006 | कारोबार ब्राज़ीलियाई कंपनी कर सकती है दावेदारी22 अक्तूबर, 2006 | कारोबार कोरस ने सीएसएन की बोली मंज़ूर की11 दिसंबर, 2006 | कारोबार कोरस की हो सकती है नीलामी20 दिसंबर, 2006 | कारोबार कोरस ने सीएसएन की बोली मंज़ूर की11 दिसंबर, 2006 | कारोबार | |||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||
| ||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||