|
मित्तल की नज़र रूसी कंपनी पर | |||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||
रिपोर्टों के मुताबिक दुनिया की सबसे बड़ी स्टील निर्माता कंपनी आर्सेलर मित्तल ने अपने रूसी प्रतियोगी कंपनी एमएमके में हिस्सेदारी के लिए बोली लगाई है. यह हिस्सेदारी इतनी बड़ी होगी कि इससे आर्सेलर मित्तल एमएमके पर नियंत्रण की स्थिति में आ जाएगी. रूस के व्यावसायिक दैनिक वेदोमोस्ती के मुताबिक मित्तल ने यह गुप्त प्रस्ताव एमएमके के मुख्य हिस्सेदार विक्टर राशनिकोव को पिछले महीने दिया है. इस रिपोर्ट में यह भी कहा गया है कि एमएमके के एक दूसरे साझीदार ने दोनों पक्षों के बीच बातचीत की पुष्टि की है. आर्सेलर मित्तल के मालिक लक्ष्मी मित्तल ने पिछले महीने चेतावनी दी थी कि उनकी कंपनी और भी अधिक सु़दृढ़ होने की ओर अग्रसर है. इसी वर्ष जून महीने में मित्तल स्टील ने 32 अरब 30 करोड़ डॉलर में यूरोपीय स्टील कंपनी आर्सेलर का अधिग्रहण किया था. इसके बाद नई कंपनी आर्सेलर मित्तल अस्तित्व में आई. इस कंपनी ने हाल ही में चार अरब 80 करोड़ डॉलर में यूक्रेन के क्रिवोरिज़ास्ताल स्टील मिल को ख़रीदा है. एमएमके का कारोबार करीब नौ अरब डॉलर का है. दक्षिणी यूराल पहाड़ियों में स्थित इस कंपनी ने पिछले वर्ष 114 लाख टन कच्चे इस्पात का उत्पादन किया था. फोर्ब्स पत्रिका के मुताबिक रूस के सबसे धनी व्यक्तियों की सूची में रास्निकोव पाँच अरब 40 लाख डॉलर की संपत्ति के साथ 16वें पायदान पर थे. | इससे जुड़ी ख़बरें सबसे बड़ी इस्पात कंपनी का जन्म25 अक्तूबर, 2004 | कारोबार मित्तल दुनिया में तीसरे बड़े अमीर11 मार्च, 2005 | कारोबार मित्तल अब तेल क्षेत्र में हाथ आजमाएँगे23 जुलाई, 2005 | कारोबार स्टील मिल की नीलामी में मित्तल ने बाज़ी मारी24 अक्तूबर, 2005 | कारोबार मित्तल की नज़र एक और कंपनी पर27 जनवरी, 2006 | कारोबार मित्तल की आर्सेलर बोली को हरी झंडी18 मई, 2006 | कारोबार 'आर्सेलर को ख़रीदने में कामयाब होंगे'20 मार्च, 2006 | कारोबार मित्तल और आर्सेलर की साझेदारी25 जून, 2006 | कारोबार | |||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||
| ||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||