|
स्टेट बैंक की शाखा इसराइल में भी | |||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||
भारतीय स्टेट बैंक जल्द ही इसराइल में अपना शाखा खोलेगा. तेल अवीव में अगले साल मार्च तक खुलने वाली ये शाखा किसी भी भारतीय बैंक की उस देश में पहली शाखा होगी. बैंक को अभी रिटेल कारोबार शुरू करने का लाइसेंस नहीं मिला है इसलिए अभी इस शाखा में मुख्य रुप से वाणिज्यिक कामकाज होगा. इस शाखा की प्रभारी (सीइओ) सुश्री शशिकला ने तेल अवीव से बीबीसी को बताया कि उनका बैंक भारत और इसराइल के बढ़ते व्यापार का लाभ उठाना चाहता है. भारत और इसराइल के बीच का व्यापार तेज़ी से बढ़ रहा है. 1992 में ये सिर्फ बीस करोड़ डॉलर के लगभग था जो कि आज बढ़कर करीब 2.5 अरब डॉलर हो गया है. अगले दो सालों मे ये संख्या 5 अरब हो जाने की संभावना है. शशिकला कहती हैं, “दोनो देशों की सरकारो के बीच 2003 में एक सहमति भी हुई थी कि एक दूसरे के देश में बैंकों की शाखाएँ खोलने चाहिए. तो भारतीय स्टेट बैंक ने इसका फायदा उठाना चाह रही है." भारत और इसराइल के बीच व्यापार का एक बड़ा हिस्सा हीरों के कारोबार का है. शशिकला के अनुसार इसराइल के हीरा उद्योग को बहुत कम वित्तीय सहायता मिल पाता है और उनका बैंक इस कमी को पूरा करने में सहयोग देगा. “हीरा उद्योग को वित्तीय सहायता प्रदान करने में हमें 30 साल का अनुभव है. मुम्बई में हमारी एक शाखा सिर्फ यही काम देखती है. और हमें पूरा विश्वास है कि हम इसराइल भी इस काम में सफल हो सकेंगे." शशिकला ने कहा कि दोनो देशो के बीच दूसरे क्षेत्रों में भी कारोबार बढ़ रहा है जिनमें टेक्नॉलोजी, कपड़ा उद्योग, केमिकल्स, सॉफ्टवेयर और बायोटेक्नॉलोजी जैसे क्षेत्र प्रमुख हैं. इससे उनके बैंक को भी ज्यादा कारोबार मिलेगा. भारतीय स्टेट बैंक की 29 देशों में 67 शाखाएँ हैं. | इससे जुड़ी ख़बरें अहम ब्याज दरों में कोई बदलाव नहीं 31 अक्तूबर, 2006 | कारोबार भारतीय रिज़र्व बैंक ने ब्याज दर बढ़ाई25 जुलाई, 2006 | कारोबार स्टेट बैंक कर्मचारियों की हड़ताल ख़त्म09 अप्रैल, 2006 | भारत और पड़ोस लॉयड्स टीएसबी भारत की ओर09 नवंबर, 2004 | कारोबार | |||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||
| ||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||