|
कॉल सेंटर का कर्मचारी गिरफ़्तार | |||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||
भारत में बंगलौर की पुलिस ने एचएसबीसी कॉल सेंटर से जुड़े एक वित्तीय घोटाले के संबंध में नदीम कश्मीरी नामक एक व्यक्ति को गिरफ़्तार किया है. नदीम कश्मीरी एक कॉलसेंटर में डाटा ऑपरेटर हैं और उन पर कंप्यूटर प्रणाली में सेंध लगाने का आरोप लगाया गया है जो कि अंतत: बैंक के ग्राहकों के खातों से चोरी किए जाने का कारण बना. एचएसबीसी के अधिकारियों ने कहा है कि ब्रिटेन में उसके कुछ ग्राहकों के खातों से निकासी की गई है. आरोप है कि नदीम ने ग्राहकों से जुड़ी जानकारियाँ जालसाज़ों को बेची जिसके चलते विभिन्न खातों से कुल 233,000 स्टर्लिंग पाउंड की रक़म निकाल ली गई. एचएसबीसी ने कहा है कि वह जाँच कार्य में बंगलौर की पुलिस की सहायता कर रहा है. बैंक के एक प्रवक्ता ने कहा कि दोषियों को जितनी जल्दी संभव हो सज़ा दिलाई जाएगी. गंभीर मामला इससे पहले भी कॉल सेंटरों में ग्राहकों संबंधी सूचनाओं के दुरुपयोग की ख़बरें आती रही हैं, और ताज़ा घटना ने एक बार फिर ये सवाल खड़ा कर दिया है कि आउटसोर्सिंग के ज़रिए कराए गए काम किस हद तक सुरक्षित होते हैं. एसएसबीसी के प्रवक्ता ने कहा है कि सभी प्रभावित ग्राहकों से संपर्क किया जा चुका है और बैंक उन्हें उनके ग़ायब हुए धन की भरपाई करेगा. भारत में सूचना प्रौद्योगिकी सेक्टर के प्रमुख संगठन नैसकॉम ने एचएसबीसी घोटाला मामले में भारत और ब्रिटेन के अधिकारियों को पूरी सहायता देने की घोषणा की है. संगठन के एक वरिष्ठ अधिकारी सुनील मेहता ने कहा, "चोरी या ग्राहक के विश्वास को तोड़े जाने के किसी भी मामले को बहुत ही गंभीरता से लिया जाना चाहिए." | इससे जुड़ी ख़बरें दुख सुख बाँटने की आउटसोर्सिंग16 अगस्त, 2005 | कारोबार कॉल सेंटर की निगरानी कैसे हो?30 जून, 2005 | आपकी राय भविष्य बताने के लिए कॉलसेंटर21 अप्रैल, 2005 | कारोबार भारतीय कॉल सेंटर के कर्मचारी गिरफ़्तार12 अप्रैल, 2005 | कारोबार कॉल सेंटरों को उम्रदराज़ लोग चाहिए15 जुलाई, 2004 | कारोबार | |||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||
| ||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||