BBCHindi.com
अँग्रेज़ी- दक्षिण एशिया
उर्दू
बंगाली
नेपाली
तमिल
सोमवार, 06 फ़रवरी, 2006 को 11:53 GMT तक के समाचार
मित्र को भेजेंकहानी छापें
मुंबई शेयर बाज़ार की रिकॉर्ड ऊँचाई
मुंबई शेयर बाज़ार
बाज़ार ने 2005 में 40% तेज़ी देखी है
तेज़ी का सामना कर रहे मुंबई शेयर बाज़ार के सूचकांक ने रिकॉर्ड ऊँचाई हासिल कर ली है और यह सोमवार को दस हज़ार का आँकड़ा पार कर गया.

सूचकांक सोमवार को 10,002.83 तक पहुँच गया जिसके बाद बिकवाली में तेज़ी आई और फिर यह कुछ नीचे आया.

भारतीय शेयरों के सूचकांक में साल 2005 के दौरान 40 प्रतिशत वृद्धि दर्ज की गई और बहुत से विश्लेषकों का अनुमान है कि यह अच्छा माहौल अभी जारी रहेगा.

कुछ आर्थिक विश्लेषकों ने तो यहाँ तक कहा है कि साल 2006 के अंत तक मुंबई शेयर बाज़ार का सूचकांक 12 हज़ार का आँकड़ा पार कर जाएगा.

विदेशी निवेशक बड़े पैमाने पर भारतीय मुद्रा बाज़ार में धन का निवेश कर रहे हैं और भारत की तेज़ी से आगे बढ़ रही अर्थव्यवस्था में का कुछ फ़ायदा उठाने की होड़ में लगे हैं.

विदेशी निवेशकों ने साल 2005 में क़रीब दस अरब, 70 करोड़ डॉलर के भारतीय शेयर ख़रीदने पर ख़र्च किए जोकि एक रिकॉर्ड है. इस रुख़ को देखकर भारतीय लोग भी ज़्यादा धन शेयरों में लगा रहे हैं.

भारतीय अर्थव्यवस्था इस समय आठ प्रतिशत वार्षिक की दर से बढ़ रही है और उसकी रफ़्तार धीमी होने के कोई संकेत नज़र नहीं आ रहे हैं.

आईसीआईसीआई सिक्योरिटीज़ में शेयर विभाग के मुखिया दीवेश कुमार कहते हैं कि मुंबई शेयर बाज़ार के सूचकाँक का दस हज़ार का आँकड़ा पार करने मनोवैज्ञानिक रूप से बहुत अहम है.

दीवेश कुमार का कहना है, "बाज़ार और आगे बढ़ेगा और मेरा अनुमान है कि सूचकाँक साल 2006 के अंत तक 12 हज़ार का आँकड़ा पार कर लेगा."

इससे जुड़ी ख़बरें
सेंसेक्स 9900 की नई ऊँचाई पर
30 जनवरी, 2006 | कारोबार
इंटरनेट लिंक्स
बीबीसी बाहरी वेबसाइट की विषय सामग्री के लिए ज़िम्मेदार नहीं है.
सुर्ख़ियो में
मित्र को भेजेंकहानी छापें
मौसम|हम कौन हैं|हमारा पता|गोपनीयता|मदद चाहिए
BBC Copyright Logo^^ वापस ऊपर चलें
पहला पन्ना|भारत और पड़ोस|खेल की दुनिया|मनोरंजन एक्सप्रेस|आपकी राय|कुछ और जानिए
BBC News >> | BBC Sport >> | BBC Weather >> | BBC World Service >> | BBC Languages >>