BBCHindi.com
अँग्रेज़ी- दक्षिण एशिया
उर्दू
बंगाली
नेपाली
तमिल
सोमवार, 30 जनवरी, 2006 को 03:21 GMT तक के समाचार
मित्र को भेजेंकहानी छापें
आर्सेलर ने मित्तल की बोली ठुकराई
लक्ष्मीनिवास मित्तल
भारतीय उद्योगपति लक्ष्मीनिवास मित्तल की कंपनी दुनिया की सबसे बड़ी स्टील निर्माता कंपनी है
लक्ज़मबर्ग की स्टील निर्माता कंपनी आर्सेलर ने दुनिया की सबसे बड़ी स्टील कंपनी मित्तल स्टील की ओर से ख़रीद के लिए लगाई गई लगभग 18 अरब डॉलर की बोली ठुकरा दी है.

रविवार को आर्सेलर की ओर से एक बयान जारी कर कहा गया कि दोनों कंपनियों के विचार, बिज़नेस मॉडल और मूल्य मेल नहीं खाते.

एरसेलोर ने अपने शेयरधारकों को सलाह दी है कि वे मित्तल स्टील को अपने शेयर ना बेचें.

मित्तल स्टील ने शुक्रवार को आर्सेलर को ख़रीदने के लिए संपर्क किया था जिसकी ख़बर मिलते ही एरसेलोर के शेयर की क़ीमतों में 30 प्रतिशत तक का उछाल आ गया.

वहीं मित्तल स्टील के शेयरों के भाव 6.4 प्रतिशत ऊपर चले गए.

मित्तल स्टील

मित्तल स्टील के प्रमुख लक्ष्मीनिवास मित्तल दुनिया के तीसरे सबसे अमीर व्यक्ति हैं.

भारतीय मूल के उद्योगपति और ब्रिटेन में बसे मित्तल ब्रिटेन के सबसे धनी व्यक्ति हैं.

कंपनी का मुख्यालय लंदन और हॉलैंड में है.

कंपनी का गठन वर्ष 2004 में तीन कंपनियों के विलय के बाद हुआ था और विलय के बाद से ही इसका कारोबार बहुत तेज़ी से बढ़ा.

मित्तल स्टील ने पिछले वर्ष यूक्रेन की सबसे बड़ी स्टील कंपनी को ख़रीदा था और फ़िलहाल 14 देशों में इसकी स्टील मिलें हैं.

मित्तल स्टील भारत के झारखंड राज्य में भी बड़े पैमाने पर पूंजी निवेश करने जा रही है.

अगर मित्तल स्टील आर्सेलर का अधिग्रहण कर लेती तो इसके बाद ये एक विशाल कंपनी का रूप ले लेती जिसमें ढाई लाख कर्मचारी होते और जिसका राजस्व 50 अरब डॉलर तक पहुँच जाता.

अधिग्रहण होने की सूरत में बननेवाली कंपनी दुनिया के कुल स्टील उत्पादन का 10 प्रतिशत हिस्सा बनाती.

मित्तल स्टील की छलांग
मित्तल स्टील ने क़रीब पाँच अरब डॉलर में ख़रीदी यूक्रेन की सबसे बड़ी स्टील मिल.
मित्तलमालामाल हुए मित्तल
लक्ष्मी निवास मित्तल दुनिया के तीसरे सबसे अमीर व्यक्ति बन गए हैं.
इससे जुड़ी ख़बरें
सबसे बड़ी इस्पात कंपनी का जन्म
25 अक्तूबर, 2004 | कारोबार
इंटरनेट लिंक्स
बीबीसी बाहरी वेबसाइट की विषय सामग्री के लिए ज़िम्मेदार नहीं है.
सुर्ख़ियो में
मित्र को भेजेंकहानी छापें
मौसम|हम कौन हैं|हमारा पता|गोपनीयता|मदद चाहिए
BBC Copyright Logo^^ वापस ऊपर चलें
पहला पन्ना|भारत और पड़ोस|खेल की दुनिया|मनोरंजन एक्सप्रेस|आपकी राय|कुछ और जानिए
BBC News >> | BBC Sport >> | BBC Weather >> | BBC World Service >> | BBC Languages >>