BBCHindi.com
अँग्रेज़ी- दक्षिण एशिया
उर्दू
बंगाली
नेपाली
तमिल
शुक्रवार, 18 नवंबर, 2005 को 15:28 GMT तक के समाचार
मित्र को भेजेंकहानी छापें
'ठंडा बाज़ार' मतलब.... कोका कोला
कोक
कोका कोला के शेयरों के दाम में भारी गिरावट आई है
कोल्ड ड्रिंक्स बनाने वाली कंपनी कोका कोला पर इन दिनों ख़तरे के बादल मंडरा रहे हैं. पिछले सात सालों में कोका कोला के शेयरों के दाम आधे हो गए हैं.

मोटापे जैसी समस्या और सेहत पर असर के चलते कंपनी विवाद के घेरे में है. सेहतमंद शीतल पेय की ओर बढ़ते रूझान का असर कंपनी पर देखा जा सकता है.

ब्रिटेन और अमरीका में भी कई स्तर पर कोक का विरोध हो रहा है. अमरीका में कैलिफ़ोर्निया के गवर्नर और अभिनेता आर्नल्ड श्वार्ज़नेगर भी कोक के ख़िलाफ़ अभियान चला रहे हैं.

उन्होंने कैलिफ़ोर्निया के स्कूलों में सभी कोल्ड ड्रिंक्स की बिक्री पर रोक लगाने के लिए एक विधेयक पारित किया है और अभिभावकों ने भी इस फ़ैसले का खुले दिल से स्वागत किया है.

ब्रिटेन में भी कई स्कूलों ने कोक बेचने पर रोक लगा दी है.

नकारात्मक छवि

ग़रीब देशों में कोका कोला की परियोजनाओं पर सवाल उठते रहे हैं और इसी के चलते ब्रिटेन के विश्वविद्यालयों में भी छात्रों में इसका विरोध बढ़ा है.

ब्रिटेन के विद्यार्थी
ब्रिटेन और अमरीका के कई स्कूलों ने कोक की बिक्री पर रोक़ लगा दी है

हालाँकि कंपनी इन आरोपों से इनकार करती रही है लेकिन नकारात्मक प्रचार और छात्रों का विरोध कंपनी की छवि के लिए अच्छी ख़बर नहीं है.

अमरीका की विदेश नीति से असहमत कई लोग भी अमरीकी पदार्थों के बजाय ग़ैर अमरीकी वस्तुएँ ख़रीद रहे हैं. इसका सीधा असर कोक की बिक्री पर पड़ा है.

कंपनी इन समस्याओं से निपटने में जुटी तो हुई है और उसे कुछ सफलता भी मिली है. लेकिन आज भी कंपनी के शेयरों के दाम 1998 के दामों के मुक़ाबले आधे भी नहीं है.

बीबीसी संवाददाता के अनुसार अगर कंपनी ने अपनी रणनीति में थोड़ी भी चूक की तो इसका सीधा फ़ायदा प्रतिदंद्धी कंपनी पेप्सी को मिलेगा.

इससे जुड़ी ख़बरें
कोक को लाइसेंस देने से इंकार
13 जून, 2005 | भारत और पड़ोस
कीटनाशक की जगह पेप्सी-कोक
01 नवंबर, 2004 | भारत और पड़ोस
केरल के किसान बनाम कोका कोला-3
18 फ़रवरी, 2004 | भारत और पड़ोस
कोक के लिए नई समस्या
22 सितंबर, 2003 | कारोबार
कोल्ड ड्रिंक में कीटनाशक?
05 अगस्त, 2003 | कारोबार
इंटरनेट लिंक्स
बीबीसी बाहरी वेबसाइट की विषय सामग्री के लिए ज़िम्मेदार नहीं है.
सुर्ख़ियो में
मित्र को भेजेंकहानी छापें
मौसम|हम कौन हैं|हमारा पता|गोपनीयता|मदद चाहिए
BBC Copyright Logo^^ वापस ऊपर चलें
पहला पन्ना|भारत और पड़ोस|खेल की दुनिया|मनोरंजन एक्सप्रेस|आपकी राय|कुछ और जानिए
BBC News >> | BBC Sport >> | BBC Weather >> | BBC World Service >> | BBC Languages >>