|
पियो लेकिन संभल कर... | ||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||
बीयर के दीवानों को दीवानगी की हद तक पीने के ख़तरों से आगाह किया जा रहा है. हॉलैंड की बीयर बनाने वाली कंपनी हैनीकेन ने अब बीयर की बोतलों और कैन्स पर चेतावनी के लेबल लगाने का फ़ैसला किया है. कंपनी का कहना है कि दुनिया के कोने-कोने में बिकने वाली उनकी बीयर पर एक ख़ास वेब साइट को देखने के बारे में लिखा होगा जो शराब के बारे में जानकारी देगी. ब्रिटेन की शराब बनाने वाली कंपनी स्कॉटिश एंड न्यूकॉसल ने पहले ही अपने कई उत्पादों पर स्वास्थ संम्बधी चेतावनी लिखने की बात कही है. तंबाकू उद्योग को जिस तरह से जुर्माने के भारी दावों का सामना करना पड़ा है, उससे बचने के लिए खाद्य और पेय पदार्थ बनाने वाली कम्पनियों ने यह क़दम उठाने का फ़ैसला किया है. भारी जुर्माने के डर के चलते शराब बनाने वाली कई कंपनियो ने अपने विज्ञापनों में ज़िम्मेवारी से पीने की सलाह को शामिल किया है. चेतावनी हैनीकेन कंपनी का कहना है कि शराब पीने वाले क्या करते है, और कितनी पीते हैं यह उन पर ही निर्भर करता है. लेकिन कंपनी का यह भी मानना है कि पीने वालों को समझाने में उसकी भी कुछ ज़िम्मेवारी बनती है. हैनीकेन कंपनी के अध्यक्ष थोनी रुयेस का कहना है,“हालांकि शराब पीने के अपने तरीक़े के लिए ग्राहक ख़ुद ज़िम्मेदार है, लेकिन फिर भी इस बात के लिए हम प्रतिबद्ध हैं कि ग्राहकों को शराब पीने के सही ढंग और अधिक पीने के ख़तरों के बारे में बताएं”. अभी तक यह वेबसाइट अमरीकी पियक्कड़ो को ही मदद कर रही है क्योंकि वहॉ बीयर की बोतलों पर चेतावनी संदेश पहले से ही लिखा हुआ है. इस वेब साइट पर शराब पीने की निर्धारित मात्रा और शराब पी कर गाड़ी न चलाने के बारे में सलाह के साथ-साथ एक पहेली भी दी गई है जो शराब के बारे में जानकारी को परखती है. इस वेबसाइट पर पूछे गए कई सवालों में से एक है कि क्या तेज़ कॉफी या फेंटा हुआ अंडा नशा उतारने में मदद करता है? वेब साइट पर इन सबके साथ-साथ शराब के फायदे बताते हुए कहा गया है कि संयमित तरीक़े से पीने से दिल की बीमारियों का ख़तरा कम हो जाता है. |
| ||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||