|
इन्फ़ोसिस ने भारी मुनाफ़ा कमाया | ||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||
भारत में कंप्यूटर सॉफ़्टवेयर की महारथी कंपनी इन्फ़ोसिस ने बाज़ार की अटकलों को एक तरफ़ रखते हुए चालू वित्त वर्ष साल की पहली तिमाही में क़रीब चालीस प्रतिशत मुनाफ़ा कमाया है. इन्फ़ोसिस ने मंगलवार को अपने मुनाफ़े के आँकड़े जारी किए जिनके मुताबिक़ कंपनी ने जून में समाप्त हुई तिमाही में तीन अरब 88 करोड़ 34 लाख रुपए का मुनाफ़ा कमाया है. इसके अलावा कंपनी ने स्थिर क़ीमतों के माहौल और सेवाओं की माँग को देखते हुए वित्त वर्ष 2004-05 के लिए भी अच्छा मुनाफ़ा होने का अनुमान व्यक्त किया है. इन्फ़ोसिस ने जून में समाप्त हुई तिमाही में कुल 15 अरब, 17 करोड़ और 34 लाख रुपए का कुल राजस्व दिखाया है जो पिछले साल के इसी अवधि के दस अरब, 94 करोड़ और 70 लाख रुपए से 38.61 प्रतिशत ज़्यादा है. कंपनी ने इस अवधि के लिए 25 प्रतिशत बढ़ोत्तरी का अनुमान व्यक्ति किया था. उम्मीद से ज़्यादा इस वृद्धि पर इन्फ़ोसिस के मुख्य कार्यकारी अधिकारी नंदन एम निलेकनी काफ़ी गदगद हैं. नंदन कहते हैं, "हमने इस तिमाही में मज़बूत राजस्व बढ़ोत्तरी दर दर्जो की है, हमारी अच्छी कारोबारी नीतियों को समय पर लागू करने के रवैये ने बाज़ार में बनने वाले अच्छे मौक़ों का फ़ायदा उठाने की नीति को बल दिया है." कंपनी वित्त वर्ष 2004-05 में अपने राजस्व में 39 से 40 प्रतिशत की बढ़ोत्तरी का अनुमान लगा रही है. दूसरी तरफ़ इन्फ़ोसिस के इन अच्छे नतीजों का मुंबई शेयर बाज़ार पर अच्छा असर नहीं हुआ है और सूचकाँक में गिरावट दर्ज की गई है. |
| ||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||