|
| |||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||
इन्फ़ोसिस का मुनाफ़ा 33 फ़ीसदी बढ़ा
भारत की जानी मानी सॉफ़्टवेयर कंपनी इन्फ़ोसिस ने साल की दूसरी तिमाही में अपने शुद्ध लाभ में पिछले साल के मुक़ाबले 33 प्रतिशत की वृद्धि दर्ज की है. कंपनी की रिपोर्ट में कहा गया है कि इस अवधि में उनका मुनाफ़ा बढ़कर तीन अरब रूपए हो गया. कंप्यूटर क्षेत्र से जुड़े अमरीका के प्रतिष्ठित शेयर बाज़ार की सूची में शामिल भारत की सबसे बड़ी कंपनी इन्फ़ोसिस ने कंपनी के मुनाफ़े को लेकर लगाए गए अनुमानों से कहीं अच्छा प्रदर्शन किया है.
कंपनी का राजस्व भी सितंबर में समाप्त हुई तिमाही में पिछले साल की तुलना में 29 प्रतिशत बढ़कर 11 अरब 30 करोड़ रूपए हो गया है. इन्फ़ोसिस का अनुमान है कि दिसंबर तक उनका राजस्व 11 अरब 70 करोड़ से 11 अरब 80 करोड़ रूपए के बीच रहेगा. कंपनी को इस तिमाही में 29 नए ग्राहक मिले. समाचार एजेंसी एएफ़पी के अनुसार इन्फ़ोसिस टेक्नोलॉजीज़ के मुख्य कार्यकारी और महाप्रबंधक नंदन निलकनी ने बताया,"कंपनी मज़बूती से वृद्धि कर रही है और जो कीमतें हैं उनसे लगता है कि स्थिरता बनी रहेगी". चीन में शाखा इन्फ़ोसिस चीन में अपनी एक शाखा भी खोलना चाहती है जिसके लिए उसने चीन सरकार के पास आवेदन किया है.
इस कंपनी में सॉफ़्टवेयर क्षेत्र से जुड़े 200 लोग काम करेंगे और इसमें 50 लाख डॉलर का निवेश होगा. कंपनी के बयान में कहा गया है,"ये शाखा चीन की घरेलू कंपनियों के अलावा वहाँ काम करनेवाली बहुराष्ट्रीय कंपनियों के लिए भी काम करेगी." कंपनी का कहना है कि ये शाखा साथ ही एशिया प्रशांत क्षेत्र में सॉफ़्टवेयर के एक केंद्र के तौर पर भी काम करेगी. |
| |||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||