BBCHindi.com
अँग्रेज़ी- दक्षिण एशिया
उर्दू
बंगाली
नेपाली
तमिल
बुधवार, 07 जुलाई, 2004 को 12:05 GMT तक के समाचार
मित्र को भेजेंकहानी छापें
विकास दर आठ फ़ीसदी रखने का लक्ष्य
News image
अर्थव्यवस्था के सात से आठ प्रतिशत विकास दर का लक्ष्य पाने की रूपरेखा भी रखी गई
भारतीय संसद में पेश किए गए वर्ष 2003-2004 के आर्थिक सर्वेक्षण में अनुमान लगाया गया है कि इस साल महँगाई की दर लगभग पाँच प्रतिशत रहेगी.

बजट से पहले केंद्रीय वित्त मंत्री पी चिदंबरम ने संसद में आर्थिक सर्वेक्षण पेश करते हुए भारतीय अर्थव्यवस्था के सात से आठ प्रतिशत विकास दर का लक्ष्य पाने की रूपरेखा भी रखी.

सर्वेक्षण पेश करते हुए चिदंबरम ने कहा, "यदि अंतरराष्ट्रीय बाज़ार में तेल की कीमत के बारे अनिश्चितता को छोड़ दें, तो मुझे लगता है कि वर्ष 2004-2005 में महँगाई की दर लगभग पाँच रहेगी. "

उन्होंने संकेत दिया कि संयुक्त प्रगतिशील गठबंधन सरकार आर्थिक सुधार जारी रखेगी, विदेशी पूँजीनिवेश को प्रोत्साहन देगी, सामाजिक क्षेत्र को प्राथमिकता देगी और कर प्रणाली को सरल बनाएगी.

 यदि अंतरराष्ट्रीय बाज़ार में तेल की कीमत के बारे अनिश्चितता को छोड़ दें, तो मुझे लगता है कि वर्ष 2004-2005 में महँगाई की दर लगभग पाँच रहेगी
वित्त मंत्री पी चिदंबरम

उन्होंने कृषि उत्पाद बढ़ाने, औद्योगिक विकास दर दस प्रतिशत करने और महँगाई पर काबू पाने की बात भी की.

उन्होंने भारतीय अर्थव्यवस्था का 2003-2004 का लेखा-जोखा भी पेश किया.

अनुमान है कि वर्ष 2003-2004 में सकल घरेलू उत्पाद 8.1 प्रतिशत की दर से बढ़ा और अंतिम तीन महीनों में तो इसकी दर 10.4 प्रतिशत थी.

पिछले वित्त वर्ष में कृषि क्षेत्र में 9.1 प्रतिशत की दर से वृद्धि हुई, उद्योग क्षेत्र 6.5 प्रतिशत की दर से बढ़ा और सेवा क्षेत्र में वृद्धि की दर 8.4 प्रतिशत रही.

उन्होंने लाभ कमाने वाली सार्वजनिक क्षेत्र की कंपनियों के निजीकरण से भी इनकार किया.

इससे जुड़ी ख़बरें
सुर्ख़ियो में
मित्र को भेजेंकहानी छापें
मौसम|हम कौन हैं|हमारा पता|गोपनीयता|मदद चाहिए
BBC Copyright Logo^^ वापस ऊपर चलें
पहला पन्ना|भारत और पड़ोस|खेल की दुनिया|मनोरंजन एक्सप्रेस|आपकी राय|कुछ और जानिए
BBC News >> | BBC Sport >> | BBC Weather >> | BBC World Service >> | BBC Languages >>