|
पंद्रह वर्षों की सबसे ऊँची विकास दर | ||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||
भारत की अर्थव्यवस्था वर्ष 2003-2004 में 8.2 प्रतिशत की दर से बढ़ी है. समाचार एजेंसियों के अनुसार ये न केवल पिछले 15 साल में सबसे अच्छी विकास दर है बल्कि पिछले साल की विकास दर से लगभग दोगुना है. अच्छी बारिश होने के कारण कृषि क्षेत्र में नौ प्रतिशत की दर से विकास हुआ. औद्योगिक उत्पादन में 7.3 प्रतिशत की दर से वृद्धि हुई. कृषि क्षेत्र में विकास दर 9.1 प्रतिशत था. भारत में सकल घरेलू उत्पाद का 25 प्रतिशत कृषि क्षेत्र आता है. अर्थशास्त्रियों का अनुमान है कि अच्छी बारिश और विश्व अर्थव्यवस्था के बेहतर होने से आने वाले समय में भी अच्छी विकास दर ही बनी रहेगी. स्टैंडर्ड चार्टर्ड बैंक के किसलय पाठक का कहना था कि इस साल तेज़ विकास दर अच्छे औद्योगिक उत्पादन के कारण कायम रहेगी. होटल और संचार क्षेत्र में विकास दर 11.2 प्रतिशत रही. |
| ||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||