|
| |||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||
आर्थिक विकास का साल
अच्छे मौसम के चलते पूरे दक्षिण एशिया में इस साल अच्छी फसल की संभावना है और इससे आर्थिक विकास की दर में भी अच्छी बढ़ोत्तरी के आसार हैं. एशियन डवलपमेंट बैंक के अनुमानों के मुताबिक़ संभावना है कि इस बार दक्षिण एशिया में आर्थिक विकास की दर 5.8 प्रतिशत तक पहुँच जाएगी जो यूरोप और अमरीका की तुलना में भी काफ़ी अच्छी है. इसके लिए मौसम के अलावा राजनीतिक स्थिरता को भी कारण माना जा रहा है. कृषि पर निर्भर रहने के कारण दक्षिण एशिया के देश मौसम की मार से सबसे जल्दी और ज़्यादा प्रभावित होते हैं. पिछले साल भारत, नेपाल और बांग्लादेश में ख़राब मौसम के कारण आर्थिक विकास पर विपरीत असर पड़ा था. पाकिस्तान के बारे में कहा जा रहा है कि वहाँ पिछले साल की तुलना में काफ़ी सुधार होगा. पिछले साल की ख़राब स्थिति के बाद संभावना है कि इस साल नेपाल भी अच्छा प्रदर्शन करेगा. बैंक ने चेतावनी दी है कि नेपाल और श्रीलंका में विकास की स्थिति वहाँ क़ानून व्यवस्था पर भी निर्भर करेगी. नेपाल में पिछले महीने विद्रोही माओवादियों से चल रही वार्ता टूट जाने के बाद से स्थिति बिगड़ गई है. अफ़गानिस्तान में आर्थिक विकास दर के बारे में आँकड़े उपलब्ध नहीं हैं. |
| |||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||