BBCHindi.com
अँग्रेज़ी- दक्षिण एशिया
उर्दू
बंगाली
नेपाली
तमिल
गुरुवार, 03 जून, 2004 को 10:10 GMT तक के समाचार
मित्र को भेजेंकहानी छापें
नई सरकार का बजट जुलाई में
पी चिदंबरम
चिदंबरम दो दिनों से मुंबई में निवेशकों और उद्योगपतियों से बात कर रहे थे
भारत के वित्त मंत्री पलानियप्पन चिदंबरम ने कहा है कि आगामी बजट जुलाई के महीने में पेश किया जाएगा और आशा व्यक्त की कि अगस्त तक उसे पारित करा लिया जाएगा.

मुंबई में दो दिन तक अर्थ वित्त जगत के प्रतिनिधियों से मिलने के बाद चिदंबरम ने कहा कि उनकी सरकार आर्थिक सुधारों के काम को आगे बढ़ाएगी.

उनसे बातचीत के बाद विदेशी निवेशकों और देश के बड़े उद्योगपतियों ने सरकार की नीतियों का समर्थन किया है.

पत्रकारों से बातचीत में चिदंबरम ने कहा कि आनेवाले दस महीनों में वो भारत में बड़े निवेश होते देख रहे हैं ख़ासकर ऊर्जा के क्षेत्र में.

उन्होंने जुलाई में बजट पेश करने की घोषणा की और कहा कि बजट की अंतिम तारीख़ संसदीय कार्य मंत्री और लोकसभाध्यक्ष से बात करने के बाद घोषित की जाएगी.

सेंसेक्स

बाज़ार को आश्वस्त करने की वित्त मंत्री चिदंबरम की इन कोशिशों के बावजूद आज मुंबई का शेयर सूचकांक, बीएसई सेंसेक्स लगभग 80 से 120 अंक नीचे चल रहा था.

वित्त विश्वलेषक कह रहे हैं कि बाज़ार में निवेशक बहुत संभलकर चल रहे हैं और रुककर देख रहे हैं कि आने वाले दिनों में वादों पर कितना अमल होता है और सहयोगी दल वित्त मंत्री को आर्थिक सुधारों के मुद्दे पर कितनी छूट देते हैं.

वैसे, आमतौर पर उद्योगपतियों ने नई सरकार की नीतियों का समर्थन किया है.

रिलायंस इंडस्ट्रीज़ के मुकेश अंबानी ने बीबीसी से बातचीत में कहा कि वो मनमोहन सरकार की मानवीय चेहरे के साथ विकास की नीति से सहमत हैं और मानते हैं कि अर्थव्यवस्था में बेहतरी का फ़ायदा लाख़ों करोड़ों को मिलना चाहिए.

मुकेश अंबानी ने कहा कि देश की अर्थव्यवस्था में मनमोहन सिंह और पी चिदंबरम की भूमिका ऐसी है जैसी कि भारतीय क्रिकेट में गावस्कर-तेंदुलकर की जोड़ी की.

ओसवाल सिक्युरिटीज़ के मैनेजिंग डायरेक्टर मोटे लाल ओसवाल का कहना है,"अर्थव्यवस्था दमदार नज़र आ रही है. वित्त मंत्री ने कहा है कि आर्थिक सुधार जारी रहेंगे, मुझे नहीं लगता कि अब हमें पीछे मुड़कर देखने की ज़रूरत होगी. मुझे लगता है कि देश की अर्थव्यवस्था और मज़बूत होती जाएगी."

इससे जुड़ी ख़बरें
इंटरनेट लिंक्स
बीबीसी बाहरी वेबसाइट की विषय सामग्री के लिए ज़िम्मेदार नहीं है.
सुर्ख़ियो में
मित्र को भेजेंकहानी छापें
मौसम|हम कौन हैं|हमारा पता|गोपनीयता|मदद चाहिए
BBC Copyright Logo^^ वापस ऊपर चलें
पहला पन्ना|भारत और पड़ोस|खेल की दुनिया|मनोरंजन एक्सप्रेस|आपकी राय|कुछ और जानिए
BBC News >> | BBC Sport >> | BBC Weather >> | BBC World Service >> | BBC Languages >>