|
इराक़ को राहत राशि पर विश्व बैंक की चिंता | ||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||
विश्व बैंक का कहना है कि इराक़ में स्थानीय लोगों को सत्ता सौंपे जाने तक केवल 50 करोड़ डॉलर दिए जा सकेंगे जबकि वायदा 33 अरब डॉलर दिए जाने का किया गया था. विश्व बैंक ने कहा है कि इराक़ में ख़राब सुरक्षा और सहायता राशि के दुरुपयोग की आशंका के कारण वहाँ पुनर्निर्माण के लिए सहायता राशि भेजे जाने पर असर पड़ रहा है. और अब ऐसा लग रहा है कि इराक़ियों को सत्ता सौंपे जाने के लिए तय तारीख़ के पहले इराक़ को केवल 50 करोड़ डॉलर ही मिल पाएँगे. विश्व बैंक के एक वरिष्ठ अधिकारी जॉन स्पीकमैन ने बताया है कि बाकी बची राशि अभी नहीं दी जा सकेगी. अमरीकी गठबंधन को 30 जून तक सत्ता इराक़ियों को सौंपनी है. असर जॉन स्पीकमैन ने चेतावनी दी है कि सहायता राशि के दुरूपयोग के ख़तरे से इराक़ के सुधार कार्यक्रम में रुकावट आ सकती है. स्पीकमैन ने इराक़ में सहायता राशि के बारे में ये बयान ऐसे समय दिया है जब विश्वबैंक दुबई में इराक़ के बारे में एक सम्मेलन करवाने जा रहा है. इस बैठक में उस 33 अरब डॉलर की राहत राशि के भुगतान पर चर्चा होगी जिसे पिछले साल मैड्रिड में एक सम्मेलन में देने का वायदा किया गया था. इस बीच इराक़ के पुनर्निर्माण के लिए राहत राशि की ज़रूरत अब बढ़कर 54 अरब डॉलर तक चली गई है. |
| ||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||