|
रेड क्रॉस के प्रतिनिधि सद्दाम से मिले | ||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||
रेड क्रॉस के इराक़ में मौजूद प्रतिनिधियों ने पूर्व राष्ट्रपति सद्दाम हुसैन से मुलाक़ात की है. रेड क्रॉस की अंतरराष्ट्रीय समिति (आईसीआरसी) ने जिनेवा में इस मुलाक़ात की पुष्टि की है. सद्दाम हुसैन को पंद्रह दिसंबर को हिरासत में लिया गया था और तब से वे अज्ञात स्थान पर रखे गए हैं. आईसीआरसी ने कहा है कि दो प्रतिनिधि, जिसमें एक अरबी बोलने वाला था और दूसरा डॉक्टर था, शनिवार की सुबह सद्दाम हुसैन से मिले. बताया गया है कि इस मुलाक़ात के दौरान जिनेवा संधि का पूरी तरह पालन किया गया जिसका मतलब यह है कि दोनों प्रतिनिधियों को सद्दाम हुसैन से अकेले में मिलने की अनुमति दी गई. उन्होंने सद्दाम हुसैन से एक पत्र भी लिया जो उनके रिश्तेदारों तक पहुँचा दिया जाएगा. अमरीकी नेतृत्व वाली सेना के साथ हुई बातचीत के तहत संस्था ने यह नहीं बताया है कि सद्दाम हुसैन की हालत कैसी है और उसने यह भी नहीं ज़ाहिर किया है कि सद्दाम हुसैन को कहाँ रखा गया है. आईसीआरसी आम तौर पर इस तरह का ब्यौरा नहीं देती. संस्था कह रही है कि सेना ने इस तरह की मुलाक़ात के लिए आवश्यक सभी शर्तों को पूरा किया. आईसीआरसी का कहना है कि वे इस बात की भी सार्वजनिक चर्चा नहीं करेंगे कि हिरासत के दौरान सद्दाम हुसैन को कोई दिक़्क़त तो नहीं है. |
| ||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||