|
| |||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||
सद्दाम हुसैन अपने गृह नगर में गिरफ़्तार
इराक़ के पूर्व राष्ट्रपति सद्दाम हुसैन को गिरफ़्तार कर लिया गया है. इराक़ में अमरीकी प्रशासक पॉल ब्रेमर ने इस बात की औपचारिक घोषणा बग़दाद में एक संवाददाता सम्मेलन में की. ब्रेमर ने कहा कि उन्हें शनिवार रात उनके गृह नगर टिकरित के पास पकड़ा गया. इराक़ में अमरीकी सेनाओं के प्रमुख जनरल रिकार्डो सांचेज़ ने कहा कि सद्दाम को बिना किसी प्रतिरोध के रात साढ़े आठ बजे पकड़ा गया. पूरी कार्रवाई में 600 सैनिकों ने भाग लिया लेकिन किसी को गोली चलाने की ज़रूरत नही पड़ी. ब्रितानी प्रधानमंत्री टोनी ब्लेयर ने कहा कि सद्दाम हुसैन पर इराक़ी अदालत में मामला चलाने का रास्ता साफ हो गया है. अमरीका ने पूर्व इराक़ी राष्ट्रपति की गिरफ़्तारी पर ढाई करोड़ डॉलर का इनाम घोषित कर रखा है. सद्दाम की गिरफ़्तारी की ख़बर सबसे पहले कुर्द पार्टी पैट्रियोटिक यूनियन ऑफ़ कुर्दिस्तान(पीयूके) के प्रमुख जलाल तालबानी के हवाले से आई. अमरीकी सेना द्वारा सत्ता से बेदखल किए जाने के बाद से सद्दाम भूमिगत हो गए थे. हालाँकि इस दौरान अनेक बार ऐसे ऑडियो टेप सामने आए जिनमें पूर्व इराक़ी राष्ट्रपति को अपने समर्थकों से यह अपील करते बताया गया कि वे अमरीकी सैनिकों का जम कर मुक़ाबला करें. जुलाई में मोसुल में एक अमरीकी हमले में उनके बेटे उदय और क़ुसय मारे गए थे. |
| |||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||