BBCHindi.com
अँग्रेज़ी- दक्षिण एशिया
उर्दू
बंगाली
नेपाली
तमिल
बुधवार, 28 जनवरी, 2004 को 05:27 GMT तक के समाचार
मित्र को भेजेंकहानी छापें
केएफ़सी में मुर्गे की जगह मछली
हो ची मिन्ह शहर में वियतनामी
केएफ़सी एशियाई देशों में ख़ासा लोकप्रिय रेस्त्रां है

एशियाई देशों में बर्ड फ़्लू की बीमारी का असर कारोबार पर साफ़ नज़र आ रहा है.

इसी का असर है कि अब बहुराष्ट्रीय कंपनी केंटकी फ़्रायड चिकन केएफ़सी ने चिकन की जगह फ़िश बेचना शुरू कर दिया है.

ये हो रहा है वियतनाम में जहाँ इस बीमारी से अब तक छह लोग जान गँवा चुके हैं.

केंटकी को इसके बाद वियतनाम में अपनी लगभग सारी दुकानें बंद करनी पड़ीं.

अब केंटकी ने तय किया है कि वह वहाँ चिकन नहीं बल्कि मछलियों की चीज़ें बेचेगा.

कंपनी का कहना है कि पुराने मेनू को बरक़रार रखने का एकमात्र तरीक़ा ये है कि उन्हें अमरीका से चिकन मंगवाना पड़ेगा.

लोकप्रियता

केंटकी फ़्रायड चिकन का एशिया में अच्छा-ख़ासा बाज़ार है.

पूरी दुनिया में उनके साढ़े 12,000 रेस्त्रां हैं और उनमें 3,000 से भी अधिक एशिया में ही हैं.

जापान में उसके 1,000, चीन और हाँगकाँग में 900 और थाईलैंड तथा मलेशिया में 300 रेस्त्रां हैं.

वियतनाम में केएफ़सी के नौ ही रेस्त्रां हैं और उन सबको वैसे तो चीनी नव वर्ष के अवसर पर बंद किया गया था मगर अब लगता नहीं कि वे 31 जनवरी से पहले खुल पाएँगे.

एहतियाती उपाय

हालाँकि अन्य देशों में अभी ऐसा कोई फ़ैसला नहीं लिया गया है.

केएफ़सी के इस फ़ैसले को एहतियाती उपाय माना जा रहा है.

विश्व स्वास्थ्य संगठन का कहना है कि अभी तक इस बात के कोई प्रमाण नहीं हैं कि बर्ड फ़्लू अच्छी तरह पकाए गए चिकन से भी हो सकता है.

इससे जुड़ी ख़बरें
इंटरनेट लिंक्स
बीबीसी बाहरी वेबसाइट की विषय सामग्री के लिए ज़िम्मेदार नहीं है.
सुर्ख़ियो में
मित्र को भेजेंकहानी छापें
मौसम|हम कौन हैं|हमारा पता|गोपनीयता|मदद चाहिए
BBC Copyright Logo^^ वापस ऊपर चलें
पहला पन्ना|भारत और पड़ोस|खेल की दुनिया|मनोरंजन एक्सप्रेस|आपकी राय|कुछ और जानिए
BBC News >> | BBC Sport >> | BBC Weather >> | BBC World Service >> | BBC Languages >>