You’re viewing a text-only version of this website that uses less data. View the main version of the website including all images and videos.
ये कंपनी अंतरिक्ष पर्यटन की कर रही शुरुआत, इतने करोड़ का है टिकट
अंतरिक्ष पर्यटन कंपनी 'वर्जिन गैलेक्टिक' अपनी पहली व्यावसायिक उड़ान सेवा शुरू करने जा रही है. कंपनी ने इसकी सूचना देते हुए कहा है कि इस महीने के अंत तक ये सेवा शुरू हो जाएगी.
कंपनी इसकी लॉन्चिंग 27 जून से 30 जून के बीच कर सकती है.
यह व्यावसायिक उड़ान 'गैलेक्टिक 01' के रूप में जानी जाएगी.
वहीं दूसरी व्यावसायिक अंतरिक्ष उड़ान 'गैलेक्टिक 02' अगस्त 2023 की शुरुआत में शुरू होगी.
इसके बाद हर महीने अंतरिक्ष उड़ान सेवा शुरू होने की भी उम्मीद है.
कंपनी की इस घोषणा के बाद से वर्जिन गैलेक्टिक के शेयरों में 40 फीसदी से अधिक की बढ़ोतरी हुई है.
कंपनी का क्या कहना है?
'वर्जिन गैलेक्टिक' का कहना है कि उसकी पहली उड़ान कोई साधारण नहीं, बल्कि एक वैज्ञानिक अनुसंधान मिशन होगी.
इसमें इटालियन एयर फोर्स और इटली के राष्ट्रीय अनुसंधान परिषद के चालक दल के तीन-तीन सदस्य सवार होंगे. ये सदस्य 'माइक्रोग्रैविटी रिसर्च' में हिस्सा लेंगे. माइक्रोग्रैविटी यानी शून्य गुरुत्वाकर्षण.
वहीं ‘गैलेक्टिक-2’ में आम पर्यटक सवार होंगे.
कैसे हुई तैयारी?
कंपनी के मालिक सर रिचर्ड ब्रैन्सन ने वर्जिन गैलेक्टिक की शुरुआत साल 2004 में की थी. इसी साल उन्होंने पहली बार एक अंतरिक्ष विमान बनाने के अपने इरादे की घोषणा की.
इस विश्वास के साथ की कि वह साल 2007 तक व्यापारिक उड़ान सेवा शुरू कर सकते हैं.
लेकिन तकनीकी कठिनाइयों और टेस्टिंग के दौरान होने वाली दुर्घटनाओं के कारण कंपनी की अंतरिक्ष परियोजना को बार-बार धक्का लगता रहा.
अंतरिक्ष की सैर करने वाले पहले अरबपति बने रिचर्ड ब्रैन्सन
फिर साल 2021 में कंपनी के मालिक रिचर्ड ब्रैन्सन ने अपने निजी रॉकेट ‘यूनिटी’ से पहली बार अंतरिक्ष की सैर की. ऐसा करने वाले वो दुनिया के पहले अरबपति बन गए.
उन्होंने क़रीब सवा घंटे में इस यात्रा को पूरा किया और धरती पर वापस लौट आए.
ब्रैन्सन के अलावा इस मिशन में उनके साथ दो पायलट और गैलेक्टिक के ही तीन कर्मचारी भी शामिल थे.
ब्रैन्सन के साथ ही भारतीय मूल की एरोनॉटिकल इंजीनियर शीरिषा बांदला भी इस फ़्लाइट का हिस्सा रही थीं.
ब्रैन्सन अपनी बहु-प्रतीक्षित अंतरिक्ष पर्यटन को अनुमति देने से पहले बतौर यात्री इस अनुभव का मूल्यांकन करना चाहते थे.
मिशन के सफल होने के बाद से मानों अंतरिक्ष में जाने की रेस शुरू हो गई. स्पेस एक्स, ब्लू ऑरिजिन्स जैसी कंपनियां भी अपने अंतरिक्ष टूरिज्म प्रोजेक्ट्स के साथ मैदान में हैं.
वहीं वर्जिन गैलेक्टिक अपनी पहली व्यापारिक अंतरिक्ष उड़ान सेवा शुरू करने जा रही है.
वर्जिन गैलेक्टिक के लिए ये लक्ष्य हासिल कर पाना किसी माइलस्टोन से कम नहीं है.
टिकट के दाम
घोषणा होने के बाद से कंपनी ने अब तक करीब 800 से अधिक टिकटें बेच ली हैं.
एक टिकट की कीमत क़रीब 4,50,000 डॉलर रखी गई है.
गैलेक्टिक फ्लाइट को कुछ इस तरह डिज़ाइन किया गया है कि यात्रियों को विमान के अंदर से बाहरी यानी अंतरिक्ष का दृश्य नज़र आए. वहीं कुछ मिनटों के लिए यात्रियों को भारहीनता भी महसूस होगी.
तो, एक तरफ़ जहां वर्जिन गैलेक्टिक अंतरिक्ष पर्यटन पर केंद्रित है, वहीं सर रिचर्ड की अपनी रॉकेट कंपनी वर्जिन ऑर्बिट के साथ सैटेलाइट लॉन्च करने की भी महत्वाकांक्षा है.
वर्जिन ऑर्बिट पर लगा ताला
लेकिन सर रिचर्ड ब्रैन्सन की स्वामित्व वाली एक दूसरी अंतरिक्ष फर्म 'वर्जिन ऑर्बिट' पर मई महीने में ताला लग गया. कंपनी ने ख़ुद को दिवालिया घोषित किया और अपने ऑपरेशन बंद कर दिए.
इस साल की शुरुआत में, वर्जिन ऑर्बिट अपने एक मिशन में असफल रहा था. इसी असफल मिशन के महीनों बाद इसे बंद कर दिया गया.
इसकी स्थापना साल 2017 में हुई थी और यह स्पेस टूरिज्म कंपनी वर्जिन गैलेक्टिक की ही बाय-प्रोडक्ट थी.
ये भी पढ़ें :-
(बीबीसी हिन्दी के एंड्रॉएड ऐप के लिए आप यहां क्लिक कर सकते हैं. आप हमें फ़ेसबुक, ट्विटर,इंस्टाग्राम और यूट्यूब पर फ़ॉलो भी कर सकते हैं.)