You’re viewing a text-only version of this website that uses less data. View the main version of the website including all images and videos.
वर्ल्ड कप में पाकिस्तान पर धमाकेदार जीत, रिकॉर्ड आठवीं बार जीता भारत
वर्ल्ड कप 2023 में भारत ने पाकिस्तान पर सात विकेट से धमाकेदार जीत हासिल की है.
पाकिस्तान के 192 रनों के लक्ष्य को भारत ने 30.3 ओवर में हासिल कर लिया.
भारत की ओर से कप्तान रोहित शर्मा ने 86 रन और श्रेयस अय्यर ने नाबाद अर्धशतक जमाया.
यह वनडे वर्ल्ड कप में अपने चिर प्रतिद्वंद्वी पाकिस्तान पर भारत की लगातार आठवीं जीत है.
भारत अब वर्ल्ड कप के इस संस्करण में लगातार तीन मुक़ाबले जीत चुका है.
भारतीय पारी की शुरुआत तेज़ हुई. रोहित और शुभमन गिल ने शुरुआती दो ओवरों में 22 रन बनाए. तीसरे ओवर में गिल को शाहीन शाह अफ़रीदी ने आउट कर दिया. गिल ने 16 रन बनाए. इसके बाद विराट कोहली और रोहित शर्मा ने दूसरे विकेट के लिए तेज़ी से 56 रन जुटाए.
लेकिन 10वें ओवर में हसन अली ने विराट कोहली को आउट कर भारत को दूसरा झटका दिया. विराट ने 18 गेंदों पर 16 रन बनाए.
रोहित शर्मा ने केवल 36 गेंदों पर अपना अर्धशतक पूरा किया. यह वनडे क्रिकेट में उनका 53वां अर्धशतक है. वहीं पाकिस्तान के ख़िलाफ़ रोहित ने आठवीं बार अर्धशतकीय पारी खेली है.
आखिरकार रोहित की तूफ़ानी पारी 22वें ओवर में थमी, जब वे शाहीन शाह अफ़रीदी की गेंद पर इफ़्तिख़ार अहमद को कैच थमा बैठे.
रोहित ने केवल 63 गेंदों पर 86 रन बनाए. रोहित ने अफ़ग़ानिस्तान के ख़िलाफ़ पिछले मैच में इतने ही गेंदों पर शतक जमा कर भारत की ओर से वर्ल्ड कप में सबसे तेज़ शतक का रिकॉर्ड अपने नाम किया था.
पाकिस्तान की पारी
इससे पहले टॉस जीत कर पाकिस्तान को पहले बल्लेबाज़ी के लिए उतारने के बाद भारत ने अपनी कसी हुई गेंदबाज़ी की बदौलत मैच में उसे जमने नहीं दिया.
इमाम उल-हक़ और अबदुल्लाह शफ़ीक़ ने पारी की शुरुआत की लेकिन भारतीय गेंदबाज़ों ने उन्हें खुलने का मौक़ा नहीं दिया.
आठवें ओवर में मोहम्मद सिराज ने अबदुल्लाह शफ़ीक़ को एलबीडब्ल्यू आउट कर पाकिस्तान को पहला झटका दिया.
41 रन पर पहला विकेट आउट होने के बाद कप्तान बाबर आज़म पिच पर आए और उन्होंने संभल कर खेलना शुरू किया.
उन्होंने इमाम उल हक़ के साथ दूसरे विकेट के लिए 32 रन जोड़े.
बाबर आज़म का भारत के ख़िलाफ़ पहला अर्धशतक
13वें ओवर में जब इमाम को हार्दिक पंड्या ने आउट किया तब टीम का रन रेट 5.69 प्रति ओवर था.
मोहम्मद रिज़वान पिच पर आए और बाबर आज़म के साथ उन्होंने तीसरे विकेट के लिए 82 रनों की साझेदारी निभाई.
लेकिन भारतीय गेंदबाज़ों ने रन गति नहीं बढ़ने दिया.
हालांकि बाबर आज़म अपना अर्धशतक जमाने में कामयाब रहे.
बाबर ने 58 गेंदों पर 50 रन की पारी खेली. यह बाबर आज़म का भारत के ख़िलाफ़ खेली गई सात पारियों में पहला अर्धशतक है.
30वें ओवर की चौथी गेंद पर मोहम्मद सिराज ने पाकिस्तान के कप्तान बाबर आज़म को बोल्ड कर दिया.
केवल 16 रन पर पाकिस्तान के 5 बल्लेबाज़ आउट
32वें ओवर की दूसरी गेंद पर कुलदीप यादव ने साउद शकील (06 रन) को एलबीडब्ल्यू कर पाकिस्तान को चौथा झटका दिया.
इसी ओवर की आखिरी गेंद पर कुलदीप ने इफ़्तिख़ार (04 रन) अहमद को बोल्ड कर दिया. इसके साथ ही पाकिस्तान की आधी टीम पवेलियन लौट गई.
यहां रोहित शर्मा ने बुमराह को गेंद थमाई और उन्होंने कप्तान को निराश नहीं किया.
इस ओवर की आखिरी गेंद पर बुमराह ने लंबे समय से पिच पर जमे मोहम्मद रिज़वान को अपनी धीमी स्लोकटर से चकमा देते हुए उनके ऑफ़ स्टंप को उखाड़ दिया. रिज़वान ने 69 गेंदों पर 49 रन बनाए.
पाकिस्तान के आखिरी आठ विकेट केवल 36 रन पर आउट
बुमराह ने अपने अगले ओवर में शादाब ख़ान के भी ऑफ़ स्टंप्स को उखाड़ डाला.
भारतीय गेंदबाज़ों की ज़ोरदार गेंदबाज़ी की बदौलत पाकिस्तान का मध्यक्रम पूरी तरह चरमरा गया.
इसकी बदौलत एक वक़्त दो विकेट पर 155 के स्कोर के साथ खेल रही पाकिस्तान की टीम ने केवल 16 रन पर अपने पांच विकेट गंवा डाले.
40वें ओवर की आखिरी गेंद पर हार्दिक पंड्या ने मोहम्मद नवाज़ को आउट कर पाकिस्तान को आठवां झटका दिया.
41वें ओवर की पहली गेंद पर रवींद्र जडेजा ने हसन अली को शुभमन गिल के हाथों कैच आउट करा दिया.
पाकिस्तान की पूरी टीम 42.5 ओवर में 191 रन बना कर आउट हो गई. पाकिस्तान के आखिरी आठ विकेट केवल 36 रन ही बना सके.
भारत की ओर से बुमराह, सिराज, कुलदीप, पंड्या और जडेजा सभी पांच गेंदबाज़ों ने दो दो पाकिस्तानी बल्लेबाज़ों को आउट किया.
(बीबीसी हिन्दी के एंड्रॉएड ऐप के लिए आप यहां क्लिक कर सकते हैं. आप हमें फ़ेसबुक, ट्विटर, इंस्टाग्राम और यूट्यूब पर फ़ॉलो भी कर सकते हैं.)