राम जन्मभूमि-बाबरी मामला: मस्जिद समिति के प्रमुख बोले- 'ताजमहल से भी बेहतर होगी इमारत' - प्रेस रिव्यू

इमेज स्रोत, IICF @FB
अयोध्या में राम मंदिर प्राण प्रतिष्ठा को लेकर बड़े पैमाने पर चल रही तैयारियों के बीच यहां मस्जिद निर्माण का कामकाज देख रही इंडो इस्लामिक कल्चरल फाउन्डेशन (आईआईसीएफ़) ने कहा है कि वो अब मस्जिद के निर्माण के लिए अलग रास्ता अपनाएगी.
राम जन्मभूमि-बाबरी मस्जिद मामले में सुप्रीम कोर्ट ने राम मंदिर निर्माण के लिए आदेश देते हुए धन्नीपुर में मस्जिद बनाए जाने के लिए ज़मीन देने का आदेश दिया था.
द हिंदू में छपी एक ख़बर के अनुसार पैसों की कमी और प्रशासनिक देरी के कारण अब तक धन्नीपुर में मस्जिद बनाने का काम चालू नहीं हो सका है. ऐसे में आईआईसीएफ़ ने कहा है कि वो अब राम मंदिर की ताक़त के साथ इसके लिए फिर से मुहिम की शुरुआत करेगी.
इसके लिए बीते साल नवंबर में नियुक्त किए मस्जिद विकास समिति के नए प्रमुख हाजी अरफ़ात शेख़ सामने आए हैं. शेख़ महाराष्ट्र से बीजेपी नेता हैं.
इससे पहले जामिया मिल्लिया इस्लमिया के आर्किटेक्चर फैकल्टी के पूर्व डीन प्रोफ़ेसर एसएम अख़्तर ने धन्नीपुर मस्जिद के लिए एक योजना पेश की थी. 4500 वर्ग मीटर के इलाक़े के लिए बनाई गई इस योजना में मस्जिद के साथ-साथ एक अस्पताल, एक सामुदायिक किचन, एक लाइब्रेरी और एक रिसर्च सेन्टर की जगह भी थी.
अब हाजी अरफ़ात शेख़ ने कहा है कि उनका इरादा भारत की सबसे बड़ी मस्जिद बनाने का है "जो ताजमहल से भी बेहतर हो." इसके अलावा यहां "दुनिया का सबसे बड़ा क़ुरान रखा जाएगा जो क़रीब 21 फ़ीट का होगा."
उन्होंने कहा, "पहले का डिज़ाइन अंडे के आकार की तरह दिखता था, मस्जिद जैसा बिल्कुल नहीं."
'मदीना से होकर आएगी मस्जिद की ईंट'

इमेज स्रोत, IICF @FB
हाजी अरफ़ात शेख़ ने कहा ये ज़ीरो कार्बन फुट प्रिंट वाला डिज़ाइन होगा और इस पर पुणे के आर्किटेक्ट इमरान शेख़ काम कर रहे हैं, ये नया डिज़ाइन इस साल फरवरी के आख़िर तक तैयार हो जाएगा.
इसमें अस्पताल और सामुदायिक किचन को रखा जाएगा जबकि इसके अलावा और सुविधाएं जोड़ी जाएंगी.
उन्होंने कहा कि ये पांच मीनारों वाली भारत की पहली मस्जिद भी होगी. इसमें एक वॉटर एंड लाइट शो के आयोजन की व्यवस्था भी की जा रही है.
अख़बार लिखता है कि उत्तर प्रदेश सरकार अयोध्या में सरयू नदी के किनारे हर शाम रामायण के नाटक का आयोजन करती है.
अरफ़ात शेख़ ने कहा, "मस्जिद में जिस वक्त अज़ान होगी उस वक्त वॉटर शो होगा. मस्जिद में रोशनी की व्यवस्था इस तरह की जाएगी कि शाम होते ही बत्तियां खुद जल जाएं और सवेरे अपने आप ही बुझ जाएं. युवाओं के लिए मस्जिद में एक विशाल एक्वारियम रखा जाएगा जो दुबई के एक्वारियम से भी बड़ा होगा."
फऱवरी 2020 में अयोध्या के केंद्र से 25 किलोमीटर दूर धन्नीपुर में मस्जिद बनाने के लिए पांच एकड़ की ज़मीन दी गई थी. इसे पहले सुप्रीम कोर्ट ने नवंबर 2019 में अपने आदेश में 16वीं सदी की बाबरी मस्जिद की जगह पर राम मंदिर बनाने का रास्ता साफ कर दिया था.
हाजी अरफ़ात शेख़ ने कहा है कि मस्जिद निर्माण का काम इस साल शुरू हो जाएगा. उन्होंने कहा, "इससे पहले क़ुरान की आयतें लिखी हुई एक ईंट यहां से सऊदी अरब के मदीना भेजी जाएगी बाद में इस ईंट को भारत की सभी बड़ी दरगाहों पर ले जाया जाएगा और आख़िर में इस मस्जिद में लगा दिया जाएगा."
कौन हैं हाजी अरफ़ात शेख़?

इमेज स्रोत, Haji Arfat Shaikh @FB
मस्जिद निर्माण के काम को लोगों तक पहुंचाने के लिए टीवी सिरीज़ बिग बॉस से लोकप्रिय हुए कलाकार विजय विक्रम सिंह की आवाज़ में छोटे-छोटे वीडियो बनाए जाएंगे.
अयोध्या में मस्जिद के निर्माण कार्य को आगे बढ़ाने के लिए आईआईसीएफ़ के बनाए ट्रस्ट आईआईसीएफ़ के अध्यक्ष ज़फ़र अहमद फ़ारुख़ ने हाजी अरफ़ात शेख़ को मस्जिद विकास समिति का नया प्रमुख नियुक्त किया था.
शेख़ बीते साल आईआईसीएफ़ के सलाहकार थे. वो महाराष्ट्र राज्य अल्पसंख्यक आयोग के पूर्व अध्यक्ष हैं. उन्होंने मस्जिद का नाम मस्जिद-ए-अयोध्या करने के प्रस्ताव पर आपत्ति जताई थी और इसे बदलकर मोहम्मद बिन अब्दुल्ला मस्जिद कर दिया था.
उन्होंने ये भी साफ किया कि इसके लिए ट्रस्ट हर घर पहुंचने की मुहिम नहीं चलाएगी बल्कि एक वेबसाइट बनाएगी (जिसे इसी साल फरवरी या मार्च में) जहां क्यूआर कोड के ज़रिए आसानी से लोग पैसा दे सकेंगे.
उन्होंने कहा कि वो मस्जिद को लेकर इस तरह से विज्ञापन देंगे राम मंदिर आने वाले हर व्यक्ति एक बार इस मस्जिद को भी देखने के लिए आए.
उन्होंने कहा, "भारत के लिए अयोध्या अहम मुद्दा है. यहां मंदिर और मस्जिद निर्माण से समुदायों के बीच तनाव ख़त्म हो जाएगा. हम ये सुनिश्चित करेंगे कि अयोध्या भारत के गंगा-जमुनी तहज़ीब का बेहतरीन उदाहरण बने."
चीनी विमान बेचेगा नेपाल

इमेज स्रोत, Rafael Henrique/SOPA Images/LightRocket via Getty Images
चीनी विमानों के कारण भारी नुक़सान झेल रहे नेपाल ने कहा है कि वो चीन से खरीदे छह विमानों की नीलामी करना चाहता है.
अख़बार इकोनॉमिक टाइम्स ने मामले की जानकारी रखने वाले सूत्रों के हवाले से ख़बर छापी है कि नेपाल के इस कदम का असर दोनों मुल्कों के आपसी संबंधों पर पड़ सकता है.
अख़बार लिखता है कि विमान खरीदे जाने के बाद से ही नेपाल एयरलाइन्स बार बार कहती रही है कि चीनी विमानों के कारण उसका नुक़सान बढ़ता जा रहा है और इससे बचने के लिए वो इन विमानों को बेचना चाहती है.
ये विमान दरअसल नेपाल के वित्त मंत्रालय के हैं और इन्हें नेपाल एयरलाइन्स चलाती है.
मार्च 2021 में सरकार ने इन विमानों को बेचने या किराए पर देने के लिए नेपाल एयरलाइन्स को हरी झंडी दे दी थी. सरकार ने कई विकल्प देते हुए कहा कि विमान बनाने वाली कंपनी को इनका मूल्यांकन कर उन्हें वापस खरीदने के लिए कहा जाए, या इन्हें चीनी कंपनियों या बैंकों को किराए पर दिया जाए, या, इनकी नीलामी कर दी जाए या फिर इन्हें बेच दिया जाए.
सूत्रों के हवाले से अख़बार ने लिखा है कि बाकी सभी रास्ते शायद काम नहीं आए जिसके बाद अब नेपाल एयरलाइन्स ने इनकी नीलामी का नोटिस जारी कर दिया है. नेपाल के विदेश मंत्रालय ने भी इस नोटिस को शेयर किया है.
नवंबर 2012 में नेपाल एयरलाइन्स ने चीन के एविएशन इंडस्ट्री कॉर्पोरेशन के साथ एक समझौता किया था. इसके तहत उसने चीन से दो 56 सीटों वाले एमए60 विमान और चार 17 सीटों वाले वाई12ई विमान खरीदे थे. ये विमान चीन से लिए ऋण से खरीदे गए थे.
चार विमानों की पहली डिलीवरी के बाद विमानों में खराबी के कारण इस समझौते के तीन साल के लिए होल्ड पर डाल दिया गया. बाद में 2017 में इसकी दूसरी खेप और फिर 2018 में आख़िरी खेप नेपाल को मिली.
सूचना सेठ के पति ने पूछे सवाल
शनिवार को गोवा के कलान्गुट पुलिस स्टेशन में सूचना सेठ की मुलाक़ात उनके पति वेन्कटरमण पीआर से हुई.
अख़बार इंडियन एक्सप्रेस में छपी एक ख़बर के अनुसार मौक़े पर मौजूद पुलिस अधिकारियों ने बताया कि वेन्कटरमण ने उनसे मिलते ही सवाल किया, "हमारे बच्चे को क्यों मार दिया?"
बेंगलुरु में रहने वाली सूचना सेठ एक टेक स्टार्टअप कंपनी की मुख्य कार्यकारी अधिकारी हैं. उन पर गोवा के एक होटल में अपने चार साल के बच्चे की हत्या कर उसके शव को छिपा कर कर्नाटक ले जाने की कोशिश करने का आरोप है.
पुलिस सूत्रों के हवाले से अख़बार ने लिखा है कि सूचना ने कहा कि उन्होंने बच्चे की हत्या नहीं की. उन्होंने अपने पूर्व पति पर आरोप लगाया कि ये घटना उनके कारण पैदा हुए हालात के कारण हुई है.
एक पुलिस अधिकारी ने नाम न ज़ाहिर करने की शर्त पर अख़बार को बताया, "उन्होंने अपना गुस्सा ज़ाहिर किया और पूछा 'तुमने ऐसा क्यों किया?' सूचना ने जवाब दिया, 'मैंने हत्या नहीं की.' दोनों के बीच कुछ वक्त तक बहसबाज़ी होती रही और दोनों ने एक-दूसरे पर आरोप लगाया."
वेन्कटरमण शनिवार दोपहर अपने वकील के साथ गोवा पुलिस के सामने बयान दर्ज कराने पहुंचे थे. पुलिस ने बताया कि उनसे चार घंटे बातचीत की गई जिस दौरान उनसे पति-पत्नी के बीच के रिश्तों के बारे में सवाल किए गए. इसके साथ ही उनके तलाक के मामले के बारे में जानकारी ली गई.
लक्षद्वीप के लिए शुरू होगी सप्ताह में दो और उड़ानें

इमेज स्रोत, narendramodi @X
एलायंस एयर 21 जनवरी से 27 मार्च 2024 के बीच बुधवार और रविवार को कोच्चि-अगत्ती-कोच्चि के बीच एक और अतिरिक्त उड़ान चलाएगी. इससे लक्षद्वीप के लिए हवाई कनेक्टिविटी को बड़ा बढ़ावा मिलेगा.
टाइम्स ऑफ़ इंडिया में छपी एक रिपोर्ट के अनुसार एलायंस एयर एकमात्र एयरलाइन कंपनी है जो लक्षद्वीप के लिए उड़ानें चलाती हैं. ये कंपनी लक्षद्वीप के लिए रोज़ाना एक उड़ान चलाती है.
हाल के दिनों में प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी ने लक्षद्वीप की यात्रा की थी जिसके बाद इस जगह को लेकर लोगों की दिलचस्पी बढ़ गई है.
बढ़ रही मांग से निपटने के लिए एलायंस एयर ने अब सप्ताह में दो और उड़ानें शुरू करने की ख़बर दी है.
एयरलाइन अधिकारियों का कहना है कि कंपनी केरल के कोच्चि और अगत्ती के बीच प्रतिदिन दो उड़ानें शुरू करने पर विचार कर रही है.
(बीबीसी हिन्दी के एंड्रॉएड ऐप के लिए आप यहां क्लिक कर सकते हैं. आप हमें फ़ेसबुक, ट्विटर, इंस्टाग्राम और यूट्यूब पर फ़ॉलो भी कर सकते हैं.)















