You’re viewing a text-only version of this website that uses less data. View the main version of the website including all images and videos.
राजस्थान: गैस टैंकर में हुए धमाके की चपेट में आए 40 से ज़्यादा लोग
राजस्थान के जयपुर-अजमेर हाइवे पर भांकरोटा थाना इलाक़े में शुक्रवार को गैस से भरे एक टैंकर में आग लगने और उसके बाद ब्लास्ट होने से अब तक 11 लोगों की मौत हो चुकी है.
पहले मरने वालों की संख्या नौ थी. हादसे में करीब 30 अन्य घायल भी हुए हैं.
यह हादसा सुबह क़रीब छह बजे उस वक़्त हुआ जब गैस टैंकर एक पेट्रोल पंप के पास खड़ा था और पीछे से आ रही एक ट्रक ने उसमें टक्कर मार दी.
इससे पहले जयपुर में सवाई मानसिंह अस्पताल के मेडिकल सुप्रीटेंडेंट डॉक्टर दीपक माहेश्वरी ने बीबीसी हिन्दी को बताया था, "इस घटना में अब तक 9 लोगों की मौत हुई है. इनमें एसएमएस अस्पताल में आठ और एक मौत जयपुरिया अस्पताल में हुई है."
घटना में झुलसे घायलों को जयपुर के सवाई मानसिंह अस्पताल में भर्ती कराया गया है.
भारत पेट्रोलियम ने घटना में जान गंवाने वालों के परिजनों को छह-छह लाख रुपये और घायलों को दो-दो लाख रुपये की सहायता राशि देने का एलान किया है.
शुरुआती जानकारी के मुताबिक़ ट्रक की टक्कर के बाद टैंकर में ब्लास्ट हुआ और तीस से ज़्यादा गाड़ियां आग की चपेट में आ गईं.
सवाई मानसिंह अस्पताल के चिकित्सा अधीक्षक सुशील कुमार भाटी ने बताया है, "भांकरोटा के पास एक सीएनजी टैंकर में ब्लास्ट होने से आग लग गई, जिससे आसपास खड़ी कई बसों और गाड़ियों में आग लग गई."
उनके बयान के मुताबिक़ हादसे के चपेट में आए क़रीब 42 लोगों को सवाई मानसिंह अस्पताल में भर्ती कराया गया है.
दूर तक फैल गई आग
सुशील कुमार भाटी ने बताया है कि इस हादसे की वजह से क़रीब दस लोग बुरी तरह झुलस गए, जिनमें से छह को वेंटिलेकर पर रखा गया है और सभी घायलों का इलाज किया जा रहा है.
इस बीच घटना स्थल पर जयपुर-अजमेर हाइवे को बंद कर दिया गया है. गैस टैंकर में हुए धमाके के बाद घटना स्थल के पास दूर तक धुएं का बादल देखा गया.
सोशल मीडिया पर इस घटना से जुड़े वीडियो को कई लोगों ने शेयर किया है, जिसमें घटना स्थल पर आग और धुएं को उठता देखा जा सकता है. इसके पास ही कई गाड़ियां खड़ी हैं जो आग में बुरी तरह जल गई हैं.
जली हुई गाड़ियों में बस, कंटेनर और कार भी शामिल हैं.
गैस टैंकर में आग लगने की वजह से यह काफ़ी तेज़ी से भड़की और दूर तक फैल गई.
केंद्रीय मंत्री गजेंद्र सिंह शेखावत ने सोशल मीडिया एक्स पर एक पोस्ट में लिखा है, "जयपुर में केमिकल टैंकर फटने से हुआ हादसा बहुत ही दर्दनाक है. दिल्ली पब्लिक स्कूल के सामने हुई इस भयावह अनहोनी में अपनों को खोने वाले परिजनों को मिले आघात का वर्णन नहीं किया जा सकता है. मैं ईश्वर से उन्हें मानसिक सामर्थ्य प्रदान करने की प्रार्थना करता हूँ."
राजनीतिक प्रतिक्रिया
कांग्रेस नेता सचिन पायलट ने भी इस हादसे पर दुःख जताया है.
सचिन पायलट ने एक्स पर लिखा है, "जयपुर-अजमेर राष्ट्रीय राजमार्ग पर पेट्रोल पंप और केमिकल टैंकर में आग लगने से हुए हृदयविदारक हादसे में कई लोगों की मृत्यु और घायल होने का समाचार अत्यंत दुःखद है. इस हादसे में जान गंवाने वाले लोगों के परिजनों के प्रति मेरी गहरी संवेदनाएं हैं. मैं ईश्वर से घायलों के शीघ्र स्वास्थ्य लाभ की कामना करता हूँ."
घटना की जानकारी मिलने पर मुख्यमंत्री भजन लाल शर्मा घटनास्थल पर पहुंचे और ऐसी घटना पर तत्काल कदम उठाने का आदेश दिया है.
घटना पर मुख्यमंत्री भजन लाल शर्मा ने कहा, "जयपुर-अजमेर राष्ट्रीय राजमार्ग पर गैस टैंकर में आग लगने की घटना में नागरिकों के हताहत होने का दुखद समाचार सुनकर मन बहुत व्यथित है."
राजस्थान के मुख्यमंत्री ने एसएमएस अस्पताल जाकर चिकित्सकों को तत्काल ज़रूरी चिकित्सा सुविधाएं उपलब्ध कराने का निर्देश दिया है.
इस घटना पर पूर्व मुख्यमंत्री अशोक गहलोत ने भी अफ़सोस जताया है.
वहीं राजस्थान के चिकित्सा मंत्री गजेन्द्र सिंह खींवसर ने कहा, "क्रिटिकल बर्न वॉर्ड के अलावा हमने 40 बेड का कमरा तैयार किया है. कम झुलसे लोगों ने आसपास इलाज करा लिया है, यहां पर गंभीर झुलसे हुए लोग आए हैं. अस्पताल में भर्ती लोगों में से पचास फ़ीसदी लोग ज़्यादा गंभीर स्थिति में हैं."
बीबीसी के लिए कलेक्टिव न्यूज़रूम की ओर से प्रकाशित.