केरल बम ब्लास्ट: एक व्यक्ति ने किया सरेंडर, ईसाई सेंटर में धमाकों की ली ज़िम्मेदारी-पुलिस

इमेज स्रोत, ANI
केरल के कोच्चि में रविवार सुबह ईसाई समुदाय के एक कन्वेन्शन सेंटर में हुए बम धमाकों को लेकर नई जानकारी सामने आई है.
राज्य के एडीजीपी (कानून और व्यवस्था) अजीत कुमार ने बताया है कि एक शख़्स ने येहोवा विटनेस ईसाई समुदाय के कार्यक्रम में हुए बम धमाकों की ज़िम्मेदारी लेने का दावा किया है.
अजीत कुमार ने कहा, "सुबह एक व्यक्ति ने त्रिशूर ग्रामीण के कोडाकरा पुलिस स्टेशन में सरेंडर करने के बाद दावा किया कि यह (बम धमाके) उसने किया था."
उन्होंने बताया कि आत्मसमर्पण करने वाले शख़्स का नाम डोमिनिक मार्टिन है वह ख़ुद को येहोवा विटनेस समुदाय का ही सदस्य बता रहा है.
अजीत कुमार ने कहा कि सभी जांच एजेंसियां मिलकर इस मामले में जांच कर रही हैं.

गृहमंत्री अमित शाह ने की सीएम से बात
केंद्रीय गृहमंत्री अमित शाह ने ताज़ा स्थिति की जानकारी के लिए राज्य के मुख्यमंत्री से बात की है.
समाचार एजेंसी पीटीआई ने सूत्र के हवाले से बताया है, "धमाके के बाद पैदा हुए हालात पर आगे के क़दमों पर विचार के लिए केंद्रीय गृहमंत्री अमित शाह ने केरल के मुख्य/मंत्री पिनाराई विजयन से बात की है."
केंद्रीय गृह मंत्री अमित शाह ने आतंकरोधी एनएसजी और एनआईए की टीमों को तुरंत केरल रवाना करने का भी आदेश दिया है.
कलामसेरी में हुए इन दो धमाकों में अब तक दो लोगों की जान गई है. धमाकों में 51 लोग घायल हुए हैं.
प्रदेश के मुख्यमंत्री पिनाराई विजयन ने धमाके पर दुख जताया है और इसे 'दुर्भाग्यपूर्ण' करार दिया है. उन्होंने कहा कि सरकार इसे गंभीरता से ले रही है.

इमेज स्रोत, AFP via Getty Images
कब और कहां हुआ धमाका
केरल के डीजीपी शेख दरवेशने कहा है कि सवेरे लगभग 9.40 बजे ज़म्रा इंटरनेशनल कन्वेन्शन सेंटर में धमाका हुआ. रविवार को इस कार्यक्रम का आख़िरी दिन था.
उन्होंने बताया, "यहां येहोवा विटनेस समुदाय का कार्यक्रम चल रहा था. पुलिस के वरिष्ठ अधिकारी सभी एंगल से मामले की जांच कर रहे हैं. जो भी इसके पीछे हैं उन्हें पकड़ा जाएगा और कड़ी से कड़ी सज़ा दी जाएगी."
डीजीपी ने कहा, "प्राथमिक जांच से पता चला है कि धमाका एक आईईडी डिवाइस से किया गया था."
"हम मामले की जांच कर रहे हैं. मैं अपील करता हूं कि शांति बनाए रखें और सोशल मीडिया पर किसी तरह का हेट पोस्ट न डालें."
केरल के एडीजीपी लॉ एंड आर्डर, अजीत कुमार ने बीबीसी के सहयोगी पत्रकार इमरान क़ुरैशी को बताया कि हॉल में दो बम ब्लास्ट हुए. धमाके के वक्त हॉल में क़रीब दो हज़ार लोग थे.
केरल के इंडस्ट्री मंत्री पी राजीव ने कहा है कि धमाके की जगह को घेर लिया गया है और अग्निशमन टीम को राहत कार्य में लगाया गया है.
धमाके के बाद प्रदेश की स्वास्थ्य मंत्री वीणा जॉर्ज ने स्वास्थ्य कर्मियों से कहा है कि वो जल्द से जल्द ड्यूटी पर लौटें. उन्होंने कहा है कि घायलों के बेहतर इलाज की व्यवस्था की गई है.
साथ ही उन्होंने कलामसेरी मेडिकल कॉलेज, एर्नाकुलम जनरल अस्पताल और कोट्टायम मेडिकल कॉलेज को भी आपात स्थिति के लिए तैयार रहने का आदेश दिया है.

इमेज स्रोत, ANI
प्रत्यक्षदर्शियों ने क्या बताया
घटना के बाद कन्वेंशन सेंटर के बाहर सैकड़ों लोग जमा थे. हर आंख में आंसू और चेहरे पर चिंता नज़र आ रही थी.
समाचार एजेंसी पीटीआई ने घटनास्थल पर मौजूद प्रत्यक्षदर्शियों से बात की. एक महिला ने बताया, “धमाके की आवाज़ के बाद जब मेरी आंखें खुलीं तो सामने आग का एक गोला दिखाई दिया. हर कोई यहां-वहां भाग रहा था."
70 साल के एक शख़्स ने आंसू पोंछते हुए बताया कि कैसे धमाके की आवाज सुनकर वे दरवाजे की तरफ भागने लगे.

अपने सिर पर हाथ रखकर खड़ी एक महिला ने बड़ी मुश्किल से हिम्मत बटोरते हुए घटना को याद किया. उन्होंने बताया कि हॉल में बड़ी संख्या में लोग जमा थे.
कांपती हुई आवाज़ में उन्होंने कहा, “यहां बहुत से बुज़ुर्ग और बच्चे मौजूद थे."
घटना की निंदा
कांग्रेस नेता और केरल के तिरुवनंतपुरपम से सांसद शशि थरूर ने सोशल मीडिया पर लिखा है कि एक धार्मिक सभा पर बम धमाके की ख़बर से स्तब्ध हूं.
थरूर लिखते हैं, "मैं सभी धर्मगुरुओं से अपील करता हूं कि इस तरह की घटना की निंदा करें और सबको बताएं कि हिंसा से अगर कुछ हासिल होगा तो वो है और हिंसा."

इमेज स्रोत, BBC
(बीबीसी हिन्दी के एंड्रॉएड ऐप के लिए आप यहां क्लिक कर सकते हैं. आप हमें फ़ेसबुक, ट्विटर, इंस्टाग्राम और यूट्यूब पर फ़ॉलो भी कर सकते हैं.)












