विराट कोहली और रोहित शर्मा के शतकों के आगे वैभव सूर्यवंशी और साकिबुल ग़नी की चर्चा क्यों?

घरेलू एकदिवसीय क्रिकेट टूर्नामेंट विजय हज़ारे ट्रॉफ़ी इस समय भारत में किसी अंतरराष्ट्रीय क्रिकेट टूर्नामेंट से कम सुर्ख़ियां नहीं बटोर रहा है.

इसकी वजह भी बिल्कुल साफ़ है क्योंकि इसमें स्टार और अंतरराष्ट्रीय क्रिकेट खिलाड़ी खेलने के साथ-साथ उम्दा प्रदर्शन भी कर रहे हैं.

बात चाहे स्टार क्रिकेटर विराट कोहली या रोहित शर्मा की हो या क्रिकेट की नई सनसनी कहे जाने वाले वैभव सूर्यवंशी की.

इसके अलावा कई ऐसे क्रिकेटर भी अपनी प्रतिभा का जलवा बिखेर रहे हैं जिनके नाम अब तक शायद ही आम लोगों को पता हों. जैसे 32 गेंदों में लिस्ट-ए क्रिकेट की सबसे तेज़ सेंचुरी जड़ने वाले- साकिबुल ग़नी.

भारतीय टी20 टीम में वापसी करने वाले ईशान किशन ने भी झारखंड की ओर कर्नाटक के ख़िलाफ़ मैच में ताबड़तोड़ बल्लेबाज़ी करते हुए महज़ 33 गेंदों पर सेंचुरी जमाई है.

बीबीसी हिंदी के व्हॉट्सऐप चैनल से जुड़ने के लिए यहाँ क्लिक करें

हालांकि विजय हज़ारे ट्रॉफ़ी के अभी ग्रुप स्टेज मैच ही शुरू हुए हैं लेकिन जैसे जैसे वक़्त आगे बढ़ेगा इसका रोमांच भी और बढ़ेगा.

कोहली ने तेंदुलकर को पीछे छोड़ा

बेंगलुरु में आंध्र प्रदेश के ख़िलाफ़ खेले गए मैच में दिल्ली ने 4 विकेट से जीत दर्ज की और इसी के साथ ही घरेलू क्रिकेट में कई दिनों बाद विराट कोहली की ज़ोरदार दस्तक भी सुनी गई.

विराट कोहली ने आख़िरी बार इस टूर्नामेंट के 2009-2010 सत्र में भाग लिया था. उन्होंने तक़रीबन 15 साल बाद इस घरेलू टूर्नामेंट में वापसी की है.

आंध्र प्रदेश के 299 रनों के लक्ष्य के ख़िलाफ़ उतरी दिल्ली की ओर से विराट कोहली ने 101 गेंदों में 131 रनों की पारी खेली.

इसी के साथ ही विराट कोहली ने लिस्ट ए क्रिकेट मैच में सबसे तेज़ 16 हज़ार रन बनाने के सचिन तेंदुलकर के रिकॉर्ड को पीछे छोड़ दिया. विराट ने 330वीं पारी में ये उपलब्धि हासिल की.

क्रिकेट वेबसाइट ईएसपीएन क्रिकइन्फ़ो के मुताबिक़, सचिन तेंदुलकर ने 391 पारियों में 16 हज़ार रनों का ये आंकड़ा हासिल किया था. सचिन तेंदुलकर के लिस्ट ए के 551 मैचों की 538 पारियों में 21,999 रन हैं. इसमें वनडे अंतरराष्ट्रीय मैच की 452 पारियों के 18,426 रन हैं.

वहीं विराट कोहली ने वनडे अंतरराष्ट्रीय मैचों की 296 पारियों में 14,557 रन बनाए हैं.

रोहित शर्मा ने बनाया अनोखा रिकॉर्ड

विजय हज़ारे ट्रॉफ़ी में दूसरी ओर भारतीय क्रिकेट टीम के पूर्व कप्तान रोहित शर्मा ने भी जलवा बिखेरा. उन्होंने आख़िरी बार इस टूर्नामें के 2017-18 के सत्र में भाग लिया था.

इस वापसी को उन्होंने और शानदार बना दिया. सिक्किम के ख़िलाफ़ खेले गए इस मैच में मुंबई की ओर से उन्होंने शतक जड़ा. जयपुर में खेले गए इस मैच में मुंबई ने सिक्किम को 8 विकेट से हराया और रोहित शर्मा ने 94 गेंदों में 155 रनों की पारी खेली.

ईएसपीएन क्रिकइन्फ़ो के मुताबिक़, रोहित शर्मा ने लिस्ट ए मैचों में डेविड वॉर्नर के सबसे अधिक 150 से अधिक रनों का स्कोर बनाने के रिकॉर्ड की बराबरी कर ली है.

डेविड वॉर्नर और रोहित शर्मा ने ऐसा कारनामा नौ बार कर दिखाया है.

इसके साथ ही रोहित शर्मा इस टूर्नामेंट में शतक लगने वाले दूसरे सबसे उम्रदराज़ खिलाड़ी बन चुके हैं. ईएसपीएन क्रिकइन्फ़ो के मुताबिक़, रोहित शर्मा ने शतक 38 साल 238 दिनों की उम्र में लगाया.

इससे पहले ऐसा कारनामा बंगाल के अनुस्तुप मजूमदार ने 2023-24 सत्र में किया था जब उन्होंने 39 साल की उम्र में दो शतक लगाए थे.

रोहित शर्मा और विराट कोहली के विजय हज़ारे ट्रॉफ़ी में खेलने को लेकर कई अनुमान लगाए जा रहे थे. बीते महीने दक्षिण अफ़्रीका के ख़िलाफ़ वनडे सिरीज़ के दौरान दोनों खिलाड़ियों के प्रदर्शन को काफ़ी सराहा गया था.

जब बिहार ने रखा विशालकाय लक्ष्य

क्रिकेट में कभी भी हैरान करने वाली घटना हो सकती है और वही हुई बिहार और अरुणाचल प्रदेश के मैच में. जहां बिहार ने अरुणाचल के आगे एकदिवसीय मैच में 575 रनों का लक्ष्य रखा और उसे 397 रनों से हराया.

इतने बड़े लक्ष्य के पीछे तीन बल्लेबाज़ों की शानदार पारियां रहीं. इसमें सबसे बड़ी पारी क्रिकेट की नई सनसनी कहे जाने वाले वैभव सूर्यवंशी की रही, जिन्होंने 84 गेंदों में 190 रन बनाए.

वहीं दूसरे नंबर पर साकिबुल ग़नी की पारी रही जिन्होंने 40 गेंदों में नाबाद 128 रन बनाए और आयुष लोहारुका ने 116 रन बनाए.

ईएसपीएन क्रिकइन्फ़ो के मुताबिक़, साकिबुल ग़नी ने 32 गेंदों में शतक पूरा किया जो कि लिस्ट ए क्रिकेट में किसी भी भारतीय बल्लेबाज़ की सबसे तेज़ सेंचुरी है. उनसे पहले ये रिकॉर्ड अनमोलप्रीत सिंह के नाम था जिन्होंने 35 गेंदों में शतक जड़ा था.

वहीं वैभव सूर्यवंशी ने 59 गेंदों में 150 रन बनाए जो कि लिस्ट ए क्रिकेट में सबसे तेज़ 150 रन बनाने का रिकॉर्ड है.

अब से पहले ये रिकॉर्ड दक्षिण अफ़्रीका के एबी डिविलियर्स के नाम था जिन्होंने 64 गेंदों में ये कारनामा 2015 के वर्ल्ड कप में वेस्टइंडीज़ के ख़िलाफ़ किया था.

उधर टी20 टीम में वापसी करने वाले ईशान किशन का बल्ला भी ख़ूब चल रहा है.

उन्होंने कर्नाटक के ख़िलाफ़ धुंआधार बल्लेबाज़ी करते हुए 125 रन बनाए. इससे पहले किशन ने अपनी सेंचुरी महज़ 33 गेंदों पर पूरी कर ली.

लेकिन उनकी आतिशी बल्लेवाज़ी टीम को कर्नाटक के ख़िलाफ़ जीत दिलाने में नाकाम रही. कर्नाटक ने झारखंड के 412 रनों के स्कोर को 48वें ओवर में पार कर लिया. कर्नाटक की ओर से देवदत्त पडिक्कल ने 147 रन बनाए.

बीबीसी के लिए कलेक्टिव न्यूज़रूम की ओर से प्रकाशित.

(बीबीसी हिन्दी के एंड्रॉएड ऐप के लिए आप यहां क्लिक कर सकते हैं. आप हमें फ़ेसबुक, एक्स, इंस्टाग्राम, यूट्यूब और व्हॉट्सऐप पर फ़ॉलो भी कर सकते हैं.)