You’re viewing a text-only version of this website that uses less data. View the main version of the website including all images and videos.
आईपीएल नीलामी में अनकैप्ड खिलाड़ियों पर बरसा पैसा, जानें कौन कितने में बिका
मंगलवार को आईपीएल 2026 के लिए अबु धाबी हुई खिलाड़ियों की नीलामी के दौरान चौंकाने वाली बोली देखने को मिली.
इस बार सुर्खियां दिग्गज अंतरराष्ट्रीय खिलाड़ियों की जगह उन भारतीय अनकैप्ड खिलाड़ियों (भारत के लिए न खेलने वाले) ने बटोरीं, जिन्होंने रिकॉर्डतोड़ रकम हासिल कर इतिहास रच दिया.
नए खिलाड़ियों पर करोड़ों बरसते दिखे. बोलियां लगाने में भी जबरदस्त कंपीटिशन दिखा और कई खिलाड़ियों को कोई ख़रीदार नहीं मिला.
अब तक हुई बोलियों में ऑस्ट्रेलियाई क्रिकेटर कैमरन ग्रीन सबसे महंगे बिकने वाले विदेशी खिलाड़ी के तौर पर उभर कर सामने आए. ग्रीन को कोलकाता नाइट राइडर्स यानी केकेआर ने 25.20 करोड़ रुपये में खरीदा.
बीबीसी हिंदी के व्हॉट्सऐप चैनल से जुड़ने के लिए यहाँ क्लिक करें
श्रीलंकाई पेसर पथिराना 18 करोड़ में केकेआर की झोली में
श्रीलंका के तेज़ गेंदबाज मथीशा पथिराना को भी कोलकाता नाइट राइडर्स यानी केकेआर ने 18 करोड़ रुपये में खरीदा.
रवि बिश्नोई को राजस्थान रॉयल्स ने 7.20 करोड़ रुपये और वेंकटेश अय्यर को रॉयल चैलेंजर्स बेंगलुरु ने 7 करोड़ रुपये में खरीदा.
नीलामी की शुरुआत ऑस्ट्रेलियाई क्रिकेटर जेक फ़्रेज़र-मैकगर्क से हुई, हालांकि वह बिना बिके रह गए.
इसके बाद दक्षिण अफ़्रीका के बैटर डेविड मिलर को दिल्ली कैपिटल्स ने दो करोड़ रुपये में खरीदा.
अनकैप्ड खिलाड़ी प्रशांत वीर और कार्तिक शर्मा 14 करोड़ रुपये से ज्यादा में खरीदे गए
चेन्नई सुपर किंग्स यानी सीएसके ने इतिहास रचते हुए अनकैप्ड खिलाड़ी प्रशांत वीर को 14.20 करोड़ रुपये में खरीदा. इसने कार्तिक शर्मा को भी 14.20 करोड़ रुपये में खरीदा.
यह आईपीएल के इतिहास में किसी भी अनकैप्ड खिलाड़ी को मिलने वाली अब तक की सबसे बड़ी रकम है.
अनकैप्ड खिलाड़ियों में जम्मू-कश्मीर के आक़िब डार भी हैं जिन्हें दिल्ली कैपिटल्स ने 8.40 करोड़ रुपये में खरीदा है.
वहीं लखनऊ सुपर जायंट्स ने मुकुल चौधरी को 2.60 करोड़ रुपये में खरीदा. नमन तिवारी को भी लखनऊ सुपर जायंट्स ने 1 करोड़ रुपये में खरीदा.
मंगलवार को 369 खिलाड़ियों के लिए बोली लगी.
कोलकाता नाइट राइडर्स और चेन्नई सुपर किंग्स के बीच ग्रीन को लेकर ज़बरदस्त बोली देखने को मिला, लेकिन अंत में शाहरुख खान की मालिकाना हक वाली केकेआर ने इस ऑलराउंडर को 25.20 करोड़ रुपये में अपने नाम कर लिया.
कैमरन ग्रीन आईपीएल के इतिहास में सबसे महंगे विदेशी खिलाड़ी बन गए हैं.
इस तरह कैमरन ग्रीन ने अपने ही हमवतन मिचेल स्टार्क का रिकॉर्ड तोड़ दिया, जिन्हें आईपीएल 2024 में केकेआर ने 24.75 करोड़ रुपये में खरीदा था.
कौन हैं प्रशांत वीर
युवा ऑलराउंडर प्रशांत वीर पहली बार यूपी टी20 लीग में नोए़डा सुपर किंग्स की ओर से खेलते हुए लोगों का ध्यान खींचा. उन्होंंने इस साल लगातार अच्छे प्रदर्शन से क्रिकेट प्रेमियों को ध्यान खींचा है.
ख़ासकर सैयद मुश्ताक अली ट्रॉफी में उनका प्रदर्शन काबिले तारीफ़ रहा है.
इसी प्रदर्शन की बदौलत चेन्नई सुपर किंग्स ने रवींद्र जडेजा के उत्तराधिकारी के तौर पर उन्हें ट्रायल पर रखा.
बाएं हाथ के तेज गेंदबाज प्रशांत वीर के लिए सीएसके और सनराइज हैदराबाद में जबरदस्त प्रतिस्पर्द्धा देखने को मिली. लेकिन बाजी सीएसके के हाथ लगी.
सीएसके में धोनी का विकल्प बनेंगे कार्तिक शर्मा?
कार्तिक शर्मा राजस्थान के लिए रणजी ट्रॉफी खेलते हैं और विकेटकीपर हैं.
आईपीएल ऑक्शन के दौरान वो प्रशांत वीर के साथ सबसे महंगे अनकैप्ड खिलाड़ी बन गए.
कार्तिक शर्मा ने हाल में रणजी ट्रॉफी में जबरदस्त पारी खेली थी. यही वजह थी उनकी फ्रेंचाइजी मैनेजरों की नजरों में आ गए.
उम्मीद थी कि कार्तिक को अच्छा पैसा मिलेगा. लेकिन ये अंदाजा नहीं था कि वो 14.20 करोड़ में बिक कर सबसे महंगे अनकैप्ड खिलाड़ी बन जाएंगे.
दरअसल सीएसके काफी समय में महेंद्र सिंह धोनी का विकल्प खोज रही थी. कार्तिक शर्मा में फ्रेंचाइजी को धोनी नजर आ रहे हैं.
कौन हैं आक़िब डार
आकिब की बेस प्राइस 30 लाख रुपये थी. उन्हें खरीदने के लिए दिल्ली कैपिटल्स और सनराइजर्स हैदराबाद के जबरदस्त होड़ थी.
आखिर दिल्ली कैपिटल्स ने ने उन्हें 8.40 करोड़ रुपये में खरीद लिया. यह कीमत उनके बेस प्राइस से 28 गुना ज्यादा है.
दलीप ट्रॉफी के हाल के सेशन में जम्मू-कश्मीर के तेज गेंदबाज आक़िब डार ने शानदार गेंदबाजी की थी. वो दलीप ट्रॉफी के इतिहास में लगातार चार गेंदों पर चार विकेट लेने वाले पहले गेंदबाज बने.
जम्मू कश्मीर के ऑलराउंडर आकि़ब सैयद मुश्ताक अली ट्रॉफी में दमदार प्रदर्शन कर रहे हैं. 29 वर्षीय खिलाड़ी ने अब तक भारत के लिए डेब्यू नहीं किया है, लेकिन वह आईपीएल में अपना जलवा बिखेरने के लिए तैयार हैं.
आकिब ने घरेलू क्रिकेट में शानदार प्रदर्शन किया है. यही वजह है कि आईपीएल ऑक्शन में उन्हें इतनी भारी रकम मिली.
और कौन-कौन बिके
आईपीएल ऑक्शन के तेज़ गेंदबाज़ों के सेट में न्यूज़ीलैंड के जैकब डफ़ी को रॉयल चैलेंजर्स बेंगलुरु (आरसीबी) ने 2 करोड़ रुपये में खरीदा है.
वहीं दक्षिण अफ़्रीकी गेंदबाज़ अनरिख़ नॉखिये को लखनऊ सुपर जायंट्स ने 2 करोड़ रुपये में खरीदा है.
सरफ़राज खान को चेन्नई सुपर किंग्स ने उनकी बेस प्राइस 75 लाख रुपये में खरीदा.
इनके अलावा न्यूज़ीलैंड के मैट हेनरी, भारत के आकाश दीप और शिवम मावी, दक्षिण अफ़्रीका के गेराल्ड कोएत्ज़ी, ऑस्ट्रेलिया के स्पेंसर जॉनसन और अफ़ग़ानिस्तान के फ़ज़लहक़ फ़ारूक़ी बिना बिके रह गए.
आईपीएल 2026 की नीलामी में सबसे पहले बिकने वाले खिलाड़ी दक्षिण अफ़्रीका के बैटर डेविड मिलर रहे.
बीबीसी के लिए कलेक्टिव न्यूज़रूम की ओर से प्रकाशित.