You’re viewing a text-only version of this website that uses less data. View the main version of the website including all images and videos.
ट्रंप ने अब क्यूबा से कहा- देर हो जाए उससे पहले डील कर लो
- Author, जॉर्ज राइट
- पदनाम, बीबीसी न्यूज़
अमेरिकी राष्ट्रपति डोनाल्ड ट्रंप ने क्यूबा को चेतावनी दी है कि इससे पहले कि बहुत देर हो जाए वो अमेरिका के साथ "डील कर ले" या नतीजे भुगतने के लिए तैयार रहे.
ट्रंप ने कहा है कि क्यूबा के लिए वेनेज़ुएला से तेल और पैसे की आमद का जारी रहना अब बंद हो जाएगा.
क्यूबा के राष्ट्रपति मगेल डियाज़ कनेल ने जवाब में कहा है, "कोई हमें यह नहीं बताएगा कि हम क्या करें." वहीं क्यूबाई विदेश मंत्री ने कहा है कि उनके देश को 'बिना किसी दखल के' ईंधन आयात करने का अधिकार है.
तीन जनवरी को वेनेज़ुएला की राजधानी काराकास में हमले और अमेरिकी ऑपरेशन में वेनेज़ुएला के नेता निकोलस मादुरो को पकड़ने के बाद से ट्रंप की नज़रे जिन देशों पर है, उनमें क्यूबा भी है.
माना जाता है कि क्यूबा का पुराना दोस्त वेनेज़ुएला हर दिन क्यूबा को क़रीब 35,000 बैरल तेल भेजता है.
बीबीसी हिंदी के व्हॉट्सऐप चैनल से जुड़ने के लिए यहाँ क्लिक करें
अमेरिका और क्यूबा के बीच जारी ज़ुबानी जंग
ट्रंप प्रशासन की मंज़ूरी से वेनेज़ुएला के तेल टैंकरों को ज़ब्त करने की रणनीति से क्यूबा में पहले से ख़राब ईंधन और बिजली के हालात और बिगड़ने लगे हैं.
अमेरिका ने शुक्रवार को उसका पांचवां तेल टैंकर ज़ब्त किया, जिसके बारे में क्यूबा का कहना है कि वह वेनेज़ुएला से मंज़ूर हुआ तेल ले जा रहा था.
ट्रंप ने रविवार को ट्रुथ सोशल पर पोस्ट किया, "क्यूबा कई सालों तक वेनेज़ुएला से बड़ी मात्रा में मिले तेल और पैसे पर ज़िंदा रहा. बदले में, क्यूबा ने वेनेज़ुएला के पिछले दो तानाशाहों को 'सुरक्षा' दी, लेकिन अब और नहीं."
ट्रंप ने लिखा, "अब क्यूबा को और तेल या पैसा नहीं मिलेगा- ज़ीरो. मैं उन्हें सलाह देता हूँ कि वे बहुत देर होने से पहले एक डील कर लें."
ट्रंप ने मादुरो और उनकी पत्नी सीलिया फ्लोरेस को पकड़ने के लिए की गई छापेमारी का भी ज़िक्र किया, जिन पर अब अमेरिका में ड्रग तस्करी और अन्य आरोप लगाए गए हैं.
ट्रंप ने डील की शर्तों के बारे में कोई ज़िक्र नहीं किया है और न ही यह बताया है कि क्यूबा को किन नतीजों का सामना करना पड़ सकता है.
क्यूबा के राष्ट्रपति मगेल डियाज़ कनेल ने रविवार को कहा, "जो लोग हर चीज़ को, यहाँ तक कि इंसानी ज़िंदगी को भी एक कारोबार बना देते हैं, उनके पास क्यूबा पर किसी भी चीज़ के लिए उंगली उठाने का नैतिक अधिकार नहीं है."
वहीं क्यूबा के विदेश मंत्री ब्रूनो रोड्रिगेज़ ने कहा कि क्यूबा को निर्यात की इच्छा रखने वाले किसी भी देश से "बिना किसी दखल या अमेरिका की एकतरफा ज़बरदस्ती के दबाव में आए" ईंधन आयात करने का पूरा अधिकार है.
उन्होंने कहा, "अमेरिका के विपरीत क्यूबा दूसरे देशों के ख़िलाफ़ ब्लैकमेल या जबरन सैन्य कार्रवाई का सहारा नहीं लेता है."
वेनेज़ुएला के साथ क्यूबा के रिश्ते
क्यूबा कई साल से मादुरो को उनकी निजी सुरक्षा मुहैया कराता रहा है.
क्यूबा सरकार ने कहा कि काराकास में अमेरिकी ऑपरेशन के दौरान उसके 32 नागरिक मारे गए.
राष्ट्रपति ट्रंप ने बताया ता, "अमेरिका के हमले में ज़्यादातर क्यूबाई मारे गए हैं और वेनेज़ुएला को अब उन गुंडों और जबरन वसूली करने वालों से सुरक्षा की ज़रूरत नहीं है जिन्होंने उसे इतने सालों तक बंधक बनाकर रखा था."
उन्होंने कहा, "वेनेज़ुएला की रक्षा करने के लिए उसके पास अब अमेरिका है, जो दुनिया की सबसे ताक़तवर सेना है और हम उनकी रक्षा करेंगे."
वहीं क्यूबा के विदेश मंत्री रोड्रिगेज़ ने कहा कि क्यूबा को "किसी भी देश को दी गई सुरक्षा सेवाओं के लिए कभी भी पैसे या कोई मुआवज़ा नहीं मिला है."
हालांकि ट्रंप प्रशासन ने क्यूबा के लिए कोई स्पष्ट योजना नहीं बताई है, लेकिन अमेरिकी राष्ट्रपति ने पहले कहा था कि वहाँ सैन्य हस्तक्षेप ज़रूरी नहीं था क्योंकि क्यूबा "झुकने के लिए तैयार था."
अमेरिकी विदेश मंत्री मार्को रुबियो ने पिछले हफ़्ते कहा था कि अगर वो क्यूबा सरकार में होते तो 'चिंतित' होते क्योंकि 'वो (क्यूबा सरकार) बहुत बड़ी मुसीबत' में है.
उन्होंने इशारा किया था कि क्यूबा के नेताओं को चिंतित होना चाहिए.
रविवार को ट्रंप ने सोशल मीडिया पर एक संदेश भी दोबारा पोस्ट किया जिसमें सुझाव दिया गया था कि क्यूबाई अमेरिकी मूल के फ़्लोरिडा के पूर्व सीनेटर और क्यूबा के निर्वासितों के बेटे मार्को रुबियो क्यूबा के राष्ट्रपति बन सकते हैं.
ट्रंप ने उस पोस्ट को इस टिप्पणी के साथ शेयर किया कि 'यह मुझे अच्छा लगता है.'
अमेरिका के साथ दुश्मनी का इतिहास
ट्रंप ने साल 1823 के 'मुनरो डॉक्ट्रिन' को फिर से सामने रखा है और उसे नया नाम दिया 'डोनरो डॉक्ट्रिन'.
जेम्स मुनरो अमेरिका के पाँचवें राष्ट्रपति थे. इस दौरान 'मुनरो डॉक्ट्रिन' अमेरिकी विदेश नीति का अहम हिस्सा थी, जिसके मुताबिक़ पश्चिमी गोलार्ध यानी अमेरिकी महाद्वीप को यूरोपीय शक्तियों के प्रभाव से मुक्त रहना चाहिए.
पिछले कुछ महीनों में अमेरिकी विदेश नीति लैटिन अमेरिका और वामपंथी नेताओं पर ज़्यादा केंद्रित हो गई है, जिनके साथ उनके वैचारिक मतभेद हैं.
इस इलाक़े में अमेरिकी कार्रवाई को ड्रग तस्करी से लड़ने के नाम पर सही ठहराया जा रहा है.
काराकास में अभूतपूर्व ऑपरेशन के बाद ट्रंप ने कहा कि उन्हें कोलंबिया में सैन्य अभियान जैसी बात सुनकर "अच्छा लगता है."
ट्रंप ने कोलंबिया के राष्ट्रपति गुस्तावो पेट्रो से कई बार कहा है कि वो 'अपनी जान बचाएं'.
अमेरिका ने अक्तूबर में कोलंबिया के पहले वामपंथी नेता पेट्रो पर ड्रग कार्टेल की मदद करने का आरोप लगाते हुए उन पर प्रतिबंध लगाए.
ट्रंप ने यह भी कहा है, "मेक्सिको के रास्ते अमेरिका में बड़ी मात्रा में ड्रग्स आ रहे हैं और हमें कुछ करना होगा."
अमेरिकी राष्ट्रपति ने कार्टेल से लड़ने के लिए मेक्सिको में अमेरिकी सैनिक भेजने की पेशकश की है, लेकिन राष्ट्रपति क्लाउडिया शीनबॉम ने मेक्सिको की धरती पर किसी भी अमेरिकी सैन्य कार्रवाई को सार्वजनिक रूप से खारिज कर दिया है.
साल 1959 में कम्युनिस्ट फ़िदेल कास्त्रो ने क्यूबा में अमेरिका समर्थित सरकार को उखाड़ दिया था, उसके बाद से अमेरिका और क्यूबा के बीच संबंध तनावपूर्ण रहे हैं.
हालांकि दोनों देशों के बीच राजनयिक संबंधों को बेहतर बनाने के लिए कदम उठाए गए थे, ख़ासकर अमेरिका में बराक ओबामा के कार्यकाल में. लेकिन ट्रंप प्रशासन ने ओबामा की कई नीतियों को पलट दिया है.
एक साल पहले अपने दूसरे कार्यकाल के लिए शपथ लेने के तुरंत बाद ट्रंप ने क्यूबा को 'आतंकवाद को स्पॉन्सर करने वाले देश' का नाम दिया था.
क्यूबा के राष्ट्रपति मगेल डियाज़ कनेल ने एक सोशल मीडिया पोस्ट में लिखा, "जो लोग हमारे गंभीर आर्थिक संकट के लिए हमारी क्रांति को दोष देते हैं, उन्हें शर्म से अपनी ज़ुबान बंद कर लेनी चाहिए. क्योंकि वे यह जानते हैं और मानते हैं कि ये उन सख़्त दम घोंटने वाले उपायों का नतीजा हैं जो अमेरिका ने छह दशकों से हम पर लगा रखा है और अब इसे और भी आगे बढ़ाने की धमकी दे रहा है."
उन्होंने यह भी कहा, "जो लोग आज हमारे देश के ख़िलाफ़ उन्माद में शोर मचा रहे हैं, वे लोगों के अपने राजनीतिक मॉडल को चुनने के संप्रभु फैसले पर गुस्से के कारण ऐसा कर रहे हैं."
बीबीसी के लिए कलेक्टिव न्यूज़रूम की ओर से प्रकाशित.