दीप्ति शर्मा का 'डबल धमाल' जिससे भारतीय महिलाएं बनीं वर्ल्ड कप चैंपियन

दीप्ति शर्मा

इमेज स्रोत, Getty Images

इमेज कैप्शन, दीप्ति शर्मा के ऑलराउंड प्रदर्शन ने साल 2011 के वर्ल्ड कप में युवराज सिंह के प्रदर्शन की याद ताज़ा कर दी

"भारतीय महिला क्रिकेट टीम को ढेर सारी बधाइयाँ. शानदार खेल. दीप्ति शर्मा क्या गज़ब की खिलाड़ी हैं आप. शानदार शेफ़ाली."

ये शब्द हैं भारत के पूर्व ऑलराउंडर इरफ़ान पठान के, जो उन्होंने भारतीय महिला टीम के वर्ल्ड कप चैंपियन बनने के बाद अपने सोशल मीडिया अकाउंट एक्स पर ज़ाहिर किए हैं.

दरअसल दीप्ति शर्मा के प्रदर्शन ने भारत को चैंपियन बनाने में अहम भूमिका निभाई है. उन्होंने इस टूर्नामेंट में न केवल गेंद से बल्कि बल्ले से भी कमाल दिखाया है और कई रिकॉर्ड अपने नाम किए हैं.

नवी मुंबई के डीवाई पाटिल स्टेडियम में खेले गए महिला वर्ल्ड कप के फ़ाइनल में दक्षिण अफ्रीका को हराकर भारतीय टीम चैंपियन बन गई है. भारतीय महिला टीम ने पहली बार चैंपियन बनने में कामयाबी हासिल की है.

299 रनों के लक्ष्य का पीछा करते हुए दक्षिण अफ़्रीकी टीम 45.3 ओवर में 246 रन बनाकर ऑलआउट हो गई. इस तरह से भारतीय टीम ने दक्षिण अफ़्रीका को 52 रन से हरा दिया है.

बीबीसी हिंदी के व्हॉट्सऐप चैनल से जुड़ने के लिए यहाँ क्लिक करें

क्रिकेट

इमेज स्रोत, Getty Images

इमेज कैप्शन, भारतीय महिला टीम ने पहली बार वर्ल्ड कप का ख़िताब अपने नाम किया है

भारत के लिए दीप्ति शर्मा ने 9.3 ओवर में 39 रन देकर पांच विकेट हासिल किए. उनकी इस गेंदबाज़ी ने दक्षिण अफ़्रीका को 246 रन पर ऑलआउट करने में अहम भूमिका निभाई. उन्होंने मैच में बल्ले से भी 58 रनों का योगदान दिया.

इस जीत के बाद दीप्ति की मां ने कहा, दीप्ति ने बहुत अच्छा प्रदर्शन किया. ये हमें उम्मीद थी, अपने देश का गौरव बढ़ाने के लिए वो खरी उतरी. पूरे देश को बधाई हो, पूरे देश का सपना पूरा किया. सभी को बधाई हो.

फ़ाइनल मैच में दीप्ति शर्मा ने 58 रनों की शानदारी पारी भी खेली. इस तरह से क्रिकेट के किसी नॉकआउट मैच में अर्धशतक बनाने से साथ ही पांच विकेट लेने वाली वो पहली क्रिकेटर बन गई हैं. यह कारनामा पुरुषों के क्रिकेट में भी किसी ने नहीं किया है.

महिला वर्ल्ड कप के किसी मैच में पांच विकेट और अर्धशतक बनाने वाली वो पहली क्रिकेटर बन गई हैं. यही नहीं वर्ल्ड कप के फ़ाइनल मैच में पांच विकेट लेने वाली वो महज़ दूसरी क्रिकेटर हैं.

वर्ल्ड कप में दीप्ति शर्मा ने गेंदबाज़ी की शानदार शुरुआत की और पहले श्रीलंका के ख़िलाफ़ तीन विकेट, फिर पाकिस्तान के ख़िलाफ़ तीन विकेट झटके.

बाद के मैचों में भी उन्होंने अपनी बेहतरीन गेंदबाज़ी जारी रखी और अगले मैचों में 1,2,4,1,1 और 2 विकेट हासिल किए.

वर्ल्ड कप में बनाया रिकॉर्ड

क्रिकेट

इमेज स्रोत, Getty Images

इमेज कैप्शन, दक्षिण अफ़्रीकी बल्लेबाज़ का आउट करने के बाद जश्न मनाती दीप्ति शर्मा और कप्तान हरमनप्रीत कौर
छोड़कर पॉडकास्ट आगे बढ़ें
कहानी ज़िंदगी की

मशहूर हस्तियों की कहानी पूरी तसल्ली और इत्मीनान से इरफ़ान के साथ.

एपिसोड

समाप्त

उनका सबसे बेहतरीन प्रदर्शन फ़ाइनल मैच में निकलकर सामने आया जब उन्होंने 5 बल्लेबाज़ों को आउट कर भारत की जीत पक्की कर दी. यानी गेंदबाज़ी में उन्होंने 9 पारियों में 22 विकेट झटके हैं. यह महिला वर्ल्ड कप में दूसरा सबसे अच्छा प्रदर्शन है.

इससे पहले साल 1982 के महिला वर्ल्ड कप में इस तरह का प्रदर्शन देखने को मिला था.

इस वर्ल्ड कप में उनके बैट से सात पारियों में 53, 25, 4,1, 50, 24 और 58 रन निकले हैं. यानी सिरीज़ में कुल 215 रन.

महिला क्रिकेट वर्ल्ड कप-2025 में ऑलराउंडर दीप्ति शर्मा के प्रदर्शन की बदौलत उन्हें प्लेयर ऑफ़ द सिरीज़ चुना गया. वो वर्ल्ड कप में 20 से ज़्यादा विकेट और 200 से ज़्यादा रन बनाने वाली पहली महिला क्रिकेटर बन गई हैं.

भारतीय टीम के चैंपियन बनने के बाद दीप्ति ने कहा, "चाहे कैसी भी स्थिति हो. मैं हमेशा उसके लिए तैयार रहती हूँ क्योंकि मुझे चुनौतियाँ पसंद हैं. आज मुझे स्थिति के मुताबिक़ खेलना था और मैंने बल्ले और गेंद दोनों से अपनी भूमिका को एन्जॉय किया. मुझे लगता है कि लॉरा ने बहुत अच्छी पारी खेली."

दक्षिण अफ़्रीका की कप्तान लॉरा ने फ़ाइनल मैच में 101 रनों की पारी खेली, लेकिन अपनी टीम को जीत नहीं दिला सकीं.

दीप्ति शर्मा को वर्ल्ड क्लास ऑफ़ स्पिनर में गिना जाता है और उन्होंने बल्लेबाज़ी पर भी काफ़ी मेहनत की है. दक्षिण अफ़्रीका के ख़िलाफ़ उनकी मेहनत बैटिंग में भी रंग लाई.

फ़ाइनल मैच में वो पांचवें नंबर पर बल्लेबाज़ी करने उतरीं और 58 गेंदों पर शानदार 58 रनों की पारी खेली. उनकी इस बल्लेबाज़ी ने भारत का स्कोर 300 के क़रीब ले जाने में अहम भूमिका निभाई.

दीप्ति शर्मा

इमेज स्रोत, Getty Images

इमेज कैप्शन, दीप्ति शर्मा को प्लेयर ऑफ़ द टूर्नामेंट चुना गया

क्रिकेट के मैदान में दीप्ति का अब तक का प्रदर्शन उनके शानदार खेल की गवाही देता है.

उन्होंने अब तक 121 वनडे मैचों में 37 से ज़्यादा की औसत से 2739 रन बनाए हैं. इसमें एक शतक और 18 अर्धशतक शामिल हैं.

टी-20 मैचों की बात करें तो 129 मैचों में क़रीब 24 की औसत से उन्होंने 1100 रन बनाए हैं.

वहीं गेंदबाज़ी में वनडे में अबतक 121 मैच खेलकर विपक्षी टीमों के 162 विकेट झटके हैं, इसमें उन्होंने 4 बार एक पारी में पांच विकेट लेने का रिकॉर्ड भी बनाया है.

टी-20 मैचों में भी दीप्ति ने 147 विकेट हासिल किए हैं.

दीप्ति के क्रिकेटर बनने की कहानी

दीप्ति शर्मा

24 अगस्त 1997 को उत्तर प्रदेश के आगरा में जन्म लेने वालीं दीप्ति भगवान शर्मा ने साल 2014 में अंतरराष्ट्रीय करियर की शुरुआत की लेकिन 2016 में क्रिकेट प्रेमियों का ध्यान उन पर गया.

वो बाएं हाथ से बल्लेबाज़ी, जबकि दाहिने हाथ से ऑफ़ ब्रेक गेंदबाज़ी करती हैं.

दीप्ति बचपन में अपने भाई के साथ मैच देखने गईं. मैच के दौरान एक बार गेंद उनके पास आई और उन्होंने 50 मीटर की दूरी से सीधे स्टंप पर गेंद मार दी.

इस मैच में महिला क्रिकेट की चयनकर्ता हेमलता काले भी मौजूद थीं. उन्होंने इस घटना को देखा और दीप्ति को क्रिकेट खेलने की सलाह दी.

दीप्ति ने नौ साल की उम्र में क्रिकेट खेलना शुरू किया और शुरुआत में तेज गेंदबाज़ बनने का प्रयास किया पर जल्द ही ऑफ़ स्पिनर बनने का फै़सला कर लिया.

दीप्ति का वह रिकॉर्ड जो आज तक क़ायम

क्रिकेट

इमेज स्रोत, Getty Images

इमेज कैप्शन, स्नेहा राणा और दीप्ति शर्मा

दीप्ति शर्मा मात्र तीन साल क्रिकेट खेलकर 12 साल की उम्र में यूपी की टीम में चुन ली गई. साल 2014 में दक्षिण अफ़्रीका के ख़िलाफ़ सिरीज़ के लिए उनका टीम में चयन कर लिया गया. अंतरराष्ट्रीय वनडे क्रिकेट में डेब्यू के दो साल बाद ही वह भारतीय टी-20 टीम में जगह बनाने में सफल हो गई.

उन्होंने मात्र 18 साल की उम्र में एक वनडे मैच में छह विकेट लेने का गौरव हासिल किया. वह पुरुष और महिला क्रिकेट में इस तरह का प्रदर्शन करने वालीं पहली भारतीय क्रिकेटर बन गई.

यह मैच 19 फ़रवरी 2016 को झारखंड के रांची में श्रीलंका के खिलाफ खेला गया था और उन्होंने 20 रन देकर छह विकेट निकाले थे. वनडे में उनका यह सर्वश्रेष्ठ प्रदर्शन है.

भारतीय महिला बल्लेबाज़ी की जब भी बात होती है तो लोगों के जे़हन में मिताली राज, स्मृति मंधाना और हरमनप्रीत कौर के नाम आते हैं लेकिन वनडे में भारत के लिए सर्वाधिक व्यक्तिगत स्कोर बनाने वाली दीप्ति शर्मा हैं.

दीप्ति शर्मा ने 15 मई 2017 को आयरलैंड के ख़िलाफ़ खेले गए मैच में 188 रन की पारी खेलकर यह रिकॉर्ड बनाया था. इसमें उन्होंने 27 चौके लगाए थे. इस मैच में वह बतौर ओपनर खेली थीं. फिर कुछ समय बाद वह मध्य क्रम की बल्लेबाज़ बन गई.

दीप्ति शर्मा का यह स्कोर उस समय महिला वनडे क्रिकेट का दूसरा सर्वश्रेष्ठ स्कोर था. आयरलैंड के ख़िलाफ़ मैच में दीप्ति ने पूनम राउत के साथ 320 रनों की रिकॉर्ड साझेदारी भी बनाई थी. यह साझेदारी 45.3 ओवरों में बनी, इसमें दीप्ति के 188 रनों के अलावा पूनम ने 109 रनों का योगदान दिया था.

डीएसपी दीप्ति शर्मा

दीप्ति शर्मा

इमेज स्रोत, INSTAGRAM/DEEPTI SHARMA

इमेज कैप्शन, दीप्ति शर्मा उत्तर प्रदेश पुलिस में डीएसपी के पद पर कार्यरत हैं

दीप्ति शर्मा ने 'लंदन स्प्रिट' टूर्नामेंट में 'द हंड्रेड' टीम को पहला ख़िताब जिताने में अहम भूमिका निभाई थी. उन्होंने पिछले साल लॉर्डस में खेले गए फ़ाइनल में विजयी छक्का लगाया था. दीप्ति शर्मा ने इस टूर्नामेंट में 16 मैचों में 289 रन बनाए.

दीप्ति ने अपने वर्कलोड मैनेजमेंट को ध्यान में रखकर इस साल 'द हंड्रेड' टूर्नामेंट में खेलने से इनकार कर दिया. इस कारण उन्हें 36 हज़ार पाउंड (लगभग 43 लाख रुपए) का नुक़सान हुआ.

उन्होंने कमाई को अहमियत देने के बजाय विश्व कप की तैयारी को ज़रूरी समझा और इसका असर देखने को भी मिला.

यूपी सरकार ने दीप्ति शर्मा के एक क्रिकेटर के तौर पर योगदान को ध्यान में रखकर इस साल 27 जनवरी को उन्हें पुलिस उपाधीक्षक (डीएसपी) नियुक्त किया है. उत्तर प्रदेश सरकार ने उन्हें इस नियुक्ति के अलावा उन्हें तीन करोड़ रुपए का पुरस्कार भी दिया.

दीप्ति शर्मा को जब डीएसपी नियुक्त किए जाने के समय खाकी यूनिफ़ॉर्म सौंपी गई तो उन्होंने इसे बचपन के सपने का साकार होना बताया. उन्होंने कहा कि जनता की सेवा करने का सपना बचपन से मेरे मन में था.

बीबीसी के लिए कलेक्टिव न्यूज़रूम की ओर से प्रकाशित

(बीबीसी हिन्दी के एंड्रॉएड ऐप के लिए आप यहां कर सकते हैं. आप हमें एक्स, इंस्टाग्राम और व्हाट्सऐप पर फ़ॉलो भी कर सकते हैं.)