करोड़ों रुपये के इलेक्टोरल बॉन्ड के खरीदारों में रिलायंस की कंपनियों के डायरेक्टर भी शामिल

इमेज स्रोत, Getty Images
- Author, दिव्या आर्य
- पदनाम, बीबीसी संवाददाता
इलेक्टोरल बॉन्ड के सैकड़ों खरीददारों में कंपनियों के साथ-साथ कई व्यक्ति भी शामिल हैं जिन्होंने निजी खर्च पर बॉन्ड खरीदे हैं.
इनमें से कई भारत के सबसे अमीर लोगों में शुमार हैं, वहीं कई नामों के बारे में सार्वजनिक तौर पर ज़्यादा जानकारी उपलब्ध नहीं है.
पढ़ें करोड़ों रुपए के इलेक्टोरल बॉन्ड खरीदने वाले टॉप खरीददार कौन-कौन हैं -
लक्ष्मी निवास मित्तल

इमेज स्रोत, PIB
दुनिया की सबसे बड़ी स्टील उत्पादक कंपनी, आर्सलर मित्तल के चेयरमैन लक्ष्मी निवास मित्तल ने साल 2019 में 35 करोड़ रुपए के इलेक्टोरल बॉन्ड खरीदे.
आर्सलर मित्तल और जापान की निप्पॉन स्टील ने दिसंबर 2019 में दिवालिया प्रक्रिया में एस्सार स्टील इंडिया लिमिटेड को खरीदा और नई कंपनी का नाम आर्सलर मित्तल निप्पॉन स्टील इंडिया दिया.
इसमें एस्सार स्टील का गुजरात का हज़ीरा प्लांट शामिल था जिसमें कंपनी ने पर्यावरण मंत्रालय से अनुमति मिलने के बाद और निवेश करने का ऐलान किया.
इस साल जनवरी में वाइब्रेंट गुजरात ग्वोबल सम्मिट में मित्तल ने दावा किया था कि हज़ीरा स्टील प्लांट जब 2029 में बनकर तैयार होगा तब 2.4 करोड़ टन स्टील की उत्पादन क्षमता वाला ये दुनिया का सबसे बड़ा स्टील प्लांट होगा.
राजस्थान में पैदा हुए मित्तल ने इंडोनीशिया में 1976 में अपनी स्टील कंपनी स्थापित की थी, ये कंपनी अब 15 देशों में स्टील उत्पादन कर रही है. साल 2008 में मित्तल को पद्म विभूषण सम्मान से नवाज़ा गया था.

के. आर. राजा
कॉरपोरेट अफे़यर मंत्रालय में पंजीकृत के. आर. राजा का पूरा नाम राजा कोलुमम रामाचंद्रन है. इन्होंने साल 2023 में 25 करोड़ रुपए के इलेक्टोरल बॉन्ड खरीदे.
मंत्रालय में दिए गए के. आर. राजा के डायरेक्टर आइडेन्टिफ़िकेशन नंबर (डीआईएन) के मुताबिक़ वो 21 कंपनियों में डायरेक्टर हैं.
इनमें से सात कंपनियां रिलायंस समूह की हैं - रिलायंस फ़ार्मासूटिकल्स प्राइवेट लिमिटेड, रिलायंस जामनगर इंफ्रास्ट्रक्चर लिमिटेड, रिलायंस कॉरपोरेट सेंटर लिमिटेड, रिलायंस कन्वेंशन एंड एक्ज़िबिशन सेंटर लिमिटेड, रिलायंस इंडस्ट्रीज़ होल्डिंग प्राइवेट लिमिटेड, रिलायंस होम प्रोडक्ट्स लिमिटेड और रिलायंस मीडिया ट्रांसमिशन प्राइवेट लिमिटेड.
आठ कंपनियों का पता मुंबई स्थित रिलायंस इंडस्ट्रीज़ का है. इन कंपनियों के नाम हैं - आरबी मीडिया होल्डिंग्स प्राइवेट लिमिटेड, आरबी मीडियासॉफ्ट प्राइवेट लिमिटेड, आरआरबी मीडियासॉफ्ट प्राइवेट लिमिटेड, एडवेंचर मार्केटिंग प्राइवेट लिमिटेड, कलरफुल मीडिया प्राइवेट लिमिटेड, वॉटरमार्क इंफ्राटेक प्राइवेट लिमिटेड, इलाक्शी कमर्शियल्स प्राइवेट लिमिटेड और प्रणथार्थी कमर्शियल्स प्राइवेट लिमिटेड.

लक्ष्मीदास वल्लभदास मर्चेंट
कॉरपोरेट अफ़ेयर मंत्रालय में पंजीकृत लक्ष्मीदास वल्लभदास मर्चेंट ने भी साल 2023 में 25 करोड़ रुपए के इलेक्टोरल बॉन्ड खरीदे.
मंत्रालय में दिए गए मर्चेंट के डायरेक्टर आइडेन्टिफ़िकेशन नंबर (डीआईएन) के मुताबिक़ वो 2 कंपनियों में पार्टनर और 18 कंपनियों में डायरेक्टर हैं.
इन 18 कंपनियों में से आठ ऐसी हैं जिनमें के. आर. राजा और मर्चेंट दोनों डायरेक्टर हैं.
इन कंपनियों के नाम हैं - कलरफुल मीडिया प्राइवेट लिमिटेड, रिलायंस मीडिया ट्रांसमिशन प्राइवेट लिमिटेड, आरआरबी मीडियासॉफ्ट प्राइवेट लिमिटेड, एडवेंचर मार्केटिंग प्राइवेट लिमिटेड, आरबी मीडिया होल्डिंग्स प्राइवेट लिमिटेड, आरबी मीडियासॉफ्ट प्राइवेट लिमिटेड, वॉटरमार्क इंफ्राटेक प्राइवेट लिमिटेड और प्रणथार्थी कमर्शियल्स प्राइवेट लिमिटेड.
इनके अलावा मर्चेंट तीन और रिलायंस कंपनियों में डायरेक्टर हैं - रिलायंस ग्लोबल मैनेजमेंट सर्विसेज़ प्राइवेट लिमिटेड, रिलायंस इंफ़ोसोल्यूशंस प्राइवेट लिमिटेड और रिलायंस लाइफ़साइंसेज़ प्राइवेट लिमिटेड.

राहुल भाटिया

इमेज स्रोत, Getty Images
इंटरग्लोब इंटरप्राइज़ेज़ के ग्रुप मैनेजिंग डायरेक्टर राहुल भाटिया भारत की सबसे बड़ी एयरलाइन, इंडिगो (इंटरग्लोब एविएशन लिमिटेड) के मैनेजिंग डायरेक्टर भी हैं.
अप्रैल 2021 में राहुल भाटिया ने 20 करोड़ रुपए के इलेक्टोरल बॉन्ड खरीदे.
फरवरी 2021 में राहुल भाटिया की इंटरग्लोब एविएशन लिमिटेड कंपनी ने सिक्योरिटीज़ एंड एक्सचेंज बोर्ड ऑफ़ इंडिया (सेबी) को 2.1 करोड़ रुपये का जुर्माना देकर कॉरपोरेट प्रशासन में कथित अनियमितताओं की शिकायत का क़ानूनी निबटारा किया था.
कंपनी ने उस वक्त ना अनियमितताएं मानी थीं और ना ही उनसे इनकार किया था.
ब्लूमबर्ग बिलियनेयर इंडेक्स के मुताबिक़ राहुल भाटिया दुनिया के 400 सबसे अमीर लोगों में 396वें स्थान पर हैं.

इंदर ठाकुरदास जयसिंघानी
भारत की सबसे बड़ी इलेक्ट्रिकल वायर और केबल्स बनाने वाली कंपनी पॉलीकैब इंडिया लिमिटेड के चेयरमैन और मैनेजिंग डायरेक्टर इंदर टी. जयसिंघानी ने साल 2023 में 14 करोड़ रुपए के इलेक्टोरल बॉन्ड खरीदे.
साल 2022 से साल 2023 के बीच जयसिंघानी की संपत्ति लगभग दोगुनी हो गई.

इमेज स्रोत, polycab.com
53,298 करोड़ रुपए की नेट वर्थ के साथ जयसिंघानी, फोर्ब्स इंडिया की सबसे अमीर लोगों की सूची में साल 2022 में 60वें नंबर से चढ़कर साल 2023 के 32वें नंबर पर पहुंच गए.
दिसंबर 2023 में पॉलीकैब इंडिया पर इनकम टैक्स विभाग की रेड हुई जिसके बाद जनवरी 2024 में जयसिंघानी ने कहा कि उन्होंने तहक़ीकात में पूरा सहयोग किया है और उन्हें अब तक विभाग से उसकी कोई रिपोर्ट नहीं मिली है.

इमेज स्रोत, Getty Images
राजेश मन्नालाल अग्रवाल
अजंता फ़ार्मासूटिकल्स के ज्वाइंट मैनेजिंग डायरेक्टर राजेश मन्नालाल अग्रवाल ने साल 2022 में सात और साल 2023 में छह करोड़ रुपए के इलेक्टोरल बॉन्ड खरीदे.
12 कंपनियों में डायरेक्टर हर्मेश राहुल जोशी और राहुल जगन्नाथ जोशी ने साल 2022 और 2023 में पांच – पांच करोड़ यानी कुल दस करोड़ रुपए के इलेक्टोरल बॉन्ड्स खरीदे.
कॉरपोरेट अफ़ेयर्स मंत्रालय को दी गई जानकारी के मुताबिक़ ये कंपनियां टैक्स कन्सल्टेंसी, रीयल एस्टेट, ट्रांसपोर्ट, आयुर्वेद, प्रिंटिंग, वॉटर सप्लाई से लेकर भवन निर्माण जैसे काम करती हैं.

इमेज स्रोत, Getty Images
दस करोड़ रुपए की इलेक्टोरल बॉन्ड्स खरीदने वालों में साल 2020 में राजू कुमार शर्मा और साल 2019 में सौरभ गुप्ता का नाम है. सौरभ गुप्ता जयपुर स्थित पांच कंपनियों में पार्टनर और दस कंपनियों में डायरेक्टर हैं.
इनके अलावा बड़े खरीददारों में साल 2023 में 6 करोड़ रुपए के इलेक्टोरल बॉन्ड खरीदने वाली बायोकॉन लिमिटेड और बायोकॉन बायोलॉजिक्स लिमिटेड की एग्ज़क्यूटिव डायरेक्टर किरन मजूमदार शॉ भी हैं.
किरन मजूमदार शॉ ने सोशल मीडिया साइट एक्स पर एक यूज़र के सवाल के उत्तर में इस बात को स्वीकार किया है और कहा है कि वो हमेशा पारदर्शी रही हैं.
इस लेख में X से मिली सामग्री शामिल है. कुछ भी लोड होने से पहले हम आपकी इजाज़त मांगते हैं क्योंकि उनमें कुकीज़ और दूसरी तकनीकों का इस्तेमाल किया गया हो सकता है. आप स्वीकार करने से पहले X cookie policy और को पढ़ना चाहेंगे. इस सामग्री को देखने के लिए 'अनुमति देंऔर जारी रखें' को चुनें.
पोस्ट X समाप्त
अतिरिक्त शोध - शादाब नज़्मी
(बीबीसी हिन्दी के एंड्रॉएड ऐप के लिए आप यहां क्लिक कर सकते हैं. आप हमें फ़ेसबुक, ट्विटर, इंस्टाग्राम और यूट्यूब पर फ़ॉलो भी कर सकते हैं.)

















