युजवेंद्र चहल से तलाक़ पर बोलीं धनश्री, 'शुगर डैडी' वाली टीशर्ट पर भी दिया जवाब

धनश्री

इमेज स्रोत, Prodip Guha/Getty Images

इमेज कैप्शन, धनश्री ने कहा है कि वह सेल्फ़ लव पर यक़ीन करती हैं

क्रिकेटर युजवेंद्र चहल और कोरियोग्राफ़र धनश्री की शादी और तलाक़ दोनों ही सोशल मीडिया में ख़ूब चर्चा में रहे. दोनों की शादी दिसंबर 2020 में हुई थी. मार्च 2025 में उनका तलाक़ हो गया.

तलाक़ की वजह क्या थी, इसे लेकर चहल की तरफ़ से कोई आधिकारिक बयान नहीं आया और न ही धनश्री की तरफ़ से.

लेकिन सोशल मीडिया यूज़र कयास लगाने में पीछे नहीं रहे. अफ़वाहों का लंबा दौर चला.

कुछ लोगों ने तलाक़ का दोषी चहल को बताया तो कुछ ने धनश्री को ज़िम्मेदार ठहराया.

बीबीसी हिंदी के व्हॉट्सऐप चैनल से जुड़ने के लिए यहाँ क्लिक करें

किसी ने चहल को 'चीटर' कहा तो किसी ने धनश्री को. इन कयासों के बाद, अब दोनों ने अलग-अलग इंटरव्यू में आख़िरकार अपनी बात रखी है.

बीती जुलाई, युजवेंद्र चहल ने यूट्यूबर राज शमानी के पॉडकास्ट में तलाक़ और उससे जुड़ी अफ़वाहों, डिप्रेशन, एंग्ज़ायटी पर बात की. अब कुछ दिनों बाद उनकी पूर्व पत्नी धनश्री का भी एक इंटरव्यू आया है.

ह्यूमंस ऑफ़ बॉम्बे यूट्यूब चैनल पर होस्ट करिश्मा मेहता को दिए इंटरव्यू में उन्होंने तलाक़ से लेकर, निगेटिव कमेंट और मेंटल हेल्थ पर भी बात की है.

चहल की टीशर्ट पर धनश्री बोलीं- 'व्हाट्सऐप करके बता देते'

युजवेंद्र चहल

इमेज स्रोत, Alex Davidson-ICC/ICC via Getty Images

इमेज कैप्शन, युजवेंद्र चहल ने बीते महीने एक यूट्यूब चैनल से बातचीत की थी
छोड़कर पॉडकास्ट आगे बढ़ें
कहानी ज़िंदगी की

मशहूर हस्तियों की कहानी पूरी तसल्ली और इत्मीनान से इरफ़ान के साथ.

एपिसोड

समाप्त

दोनों की तलाक़ प्रक्रिया के बीच एक टीशर्ट ख़ूब चर्चा में रही. उस पर भी दोनों ने इंटरव्यू में बात की है.

दरअसल, तलाक़ के फ़ैसले वाले दिन युजवेंद्र चहल एक टीशर्ट पहन कर आए थे, जिस पर लिखा था 'Be Your Own Sugar daddy'.

हिंदी में इस लाइन का मतलब हुआ, "ऐसे शख़्स बनो जो अपनी वित्तीय ज़रूरतों के लिए दूसरों पर निर्भर ना हो, आत्मनिर्भर हो."

सोशल मीडिया यूज़र्स का दावा था कि धनश्री ने गुज़ारे भत्ते के तौर पर युजवेंद्र से जो रक़म मांगी थी. उसी पर तंज़ कसते हुए चहल ने यह टीशर्ट पहनी थी.

उस समय युजवेंद्र ने इस पर कोई सफ़ाई नहीं दी, लेकिन इंटरव्यू में उन्होंने इस पर बात की है. युजवेंद्र का कहना है कि वह ड्रामा नहीं करना चाहते थे, लेकिन कुछ ऐसा हुआ था जिससे उन्हें ऐसा करना पड़ा.

उन्होंने कहा, "मैं टीशर्ट के ज़रिए एक मैसेज देना चाहता था."

इस बयान पर धनश्री ने कहा कि वह (चहल) व्हाट्सऐप पर भी ये मैसेज दे सकते थे, टीशर्ट पर लिखकर बताने की ज़रूरत क्या थी.

धनश्री कहती हैं कि इस टीशर्ट वाले वाक़ये ने उन्हें काफ़ी आहत किया लेकिन इस वाक़ये ने उन्हें आगे बढ़ने में काफ़ी मदद भी की.

धनश्री कहती हैं, "सभी को पता था कोर्ट में क्या होने वाला है. सभी मेंटली तैयार थे, लेकिन फिर भी कोर्ट में तलाक़ प्रक्रिया के दौरान मैं फूट-फूटकर रोई."

"मुझे पता है बतौर पार्टनर मैंने कितनी कोशिश की थी. छोटी से छोटी, बड़ी से बड़ी चीज़ों में मैं अपने पार्टनर के साथ खड़ी रही. इसलिए मुझे उस दिन इमोशनल महसूस हो रहा था."

"लेकिन जब मैंने टीशर्ट वाली चीज़ देखी, मैंने उसी समय तय कर लिया अब मैं हंसकर आगे बढ़ूंगी. टीशर्ट वाले वाक़ये ने मेरे लिए मोटिवेशन की तरह काम किया. उसने मुझे आगे बढ़ने की हिम्मत दी."

धनश्री

इमेज स्रोत, Prodip Guha/Getty Images

इमेज कैप्शन, धनश्री ने कहा है कि सोशल मीडिया पर ख़बरें देखकर उनके परिजन टूट जाते थे

जब महीनों तक एंग्ज़ाइटी, डिप्रेशन में रहे युजवेंद्र

युजवेंद्र और धनश्री के तलाक़ के दौरान ख़ूब अफ़वाहें भी चलीं. चहल और धनश्री दोनों ने अपने इंटरव्यू में अफ़वाहों के चलते ख़राब मानसिक स्वास्थ्य पर भी बात की है.

इन अफ़वाहों से आप पर कैसा असर पड़ा? इसके जवाब में चहल ने बताया, "तलाक़ की वजह से मैं पहले ही परेशान था. उसके बाद सोशल मीडिया की अफ़वाहों से मेरा दिमाग बिल्कुल सुन्न सा हो गया था. मैं 2-4 महीनों तक डिप्रेशन में रहा. एंग्ज़ाइटी अटैक आए. लेकिन मैंने किसी को बताया नहीं."

"मुझे लगता था कि सब कुछ होने के बाद अगर मेरी ज़िंदगी में ख़ुशी नहीं है तो मेरे जीने का क्या मतलब है. मगर मेरे दोस्तों और परिवार वालों ने मुझे इससे बाहर निकलने में मदद की."

धनश्री बोलीं, "पैरेंट्स के लिए बनना पड़ता था स्ट्रॉन्ग"

धनश्री ने भी बताया कि अफ़वाहों और सोशल मीडिया की वजह से उनके और परिवार वालों के लिए चीज़ें काफ़ी मुश्किल रहीं.

उन्होंने बताया, "उस समय मुझे सपोर्ट चाहिए था और मेरे पैरेंट्स को भी. उनके लिए मेरा स्ट्रॉन्ग रहना ज़रूरी था. मैं जिस जेनरेशन से आती हूं मुझे पता है निगेटिव कमेंट से कैसे डील करना है. लेकिन पैरेंट्स, क़रीबी रिश्तेदारों को ये समझाना मुश्किल होता है."

धनश्री ने इंटरव्यू में बताया कि "कई बार सोशल मीडिया पर न्यूज़ देखकर मेरी मां टूट जाती थीं. मुझे मम्मी-पापा से फ़ोन लेकर दूर रखना पड़ता था. कई बार मैं पैरेंट्स को संभालती थी और कई बार उन्होंने मुझे संभाला."

उन्होंने कहा, "मीडिया के शोर-शराबे से निपटने के लिए आपको मैच्योर होना पड़ता है. मैंने बचकाना बयान देकर लोगों का ध्यान खींचने की बजाय, मैच्योरिटी, समझदारी का रास्ता चुना."

युजवेंद्र चहल

इमेज स्रोत, Ashish Vaishnav/SOPA Images/LightRocket via Getty Images

इमेज कैप्शन, युजवेंद्र चहल ने कहा है कि वह अभी ख़ुद को ठीक करने पर ध्यान दे रहे हैं

धनश्री को पॉडकास्ट से डर लगता है!

चहल ने पॉडकास्ट में तलाक़ को लेकर जिन चीज़ों पर बात की है उनसे धनश्री इत्तेफ़ाक़ नहीं रखतीं, ऐसा उनके जवाब से अंदाज़ा लगाया जा रहा है. तभी जब उनसे पूछा गया कि उन्हें किसी चीज़ से डर लगता है?

इसके जवाब में उन्होंने कहा, "मुझे किसी चीज़ से डर नहीं लगता, भूत, अंधेरा, ऊंचाई. लेकिन बस एक चीज़ से डर लगता है, पॉडकास्ट!" अंदाज़ा लगाया जा रहा है इस लाइन से उनका इशारा चहल के पॉडकास्ट की तरफ़ ही था.

डेब्यू फ़िल्म के लिए उत्साहित हैं धनश्री

बहरहाल, दोनों ने साफ़ कर दिया है कि अब वह अपनी-अपनी ज़िंदगी में आगे बढ़ रहे हैं. ख़ुद को ठीक करने पर काम कर रहे हैं.

दोबारा प्यार को लेकर चहल ने कहा. "अभी मैं खुद को ठीक करने पर ध्यान दे रहा हूं. तलाक हुए कुछ महीने ही बीते हैं. शायद एक दो साल बाद फिर से सोच पाऊं."

धनश्री ने भी कहा, "मैं खुद को ठीक करने पर फोकस कर रही हूं. मेरा ध्यान ग्रोथ और करियर पर है."

धनश्री ने यह भी कहा है कि उन्हें डर था कि इस पूरे वाक़ये के बाद उन्हें शायद काम न मिले, लेकिन ऐसा नहीं हुआ. उनके पास कई प्रोजेक्ट हैं.

अक्तूबर में उनकी डेब्यू फ़िल्म भी आ रही है. फ़िल्म तेलुगु भाषा में है, जो एक डांस-ड्रामा फ़िल्म होगी. इसके लिए वह काफ़ी उत्साहित हैं. उनके पास कुछ और एक्टिंग प्रोजेक्ट्स भी हैं.

धनश्री वर्मा

इमेज स्रोत, Ashish Vaishnav/SOPA Images/LightRocket via Getty Images

इमेज कैप्शन, धनश्री वर्मा ने हाल ही में एक यूट्यूब चैनल को इंटरव्यू दिया है

फ़ीमेल दिलजीत बनना चाहती हूं

धनश्री कहती हैं, "मैं फ़ीमेल दिलजीत (दोसांझ) बनना चाहती हूं जो एक्टिंग भी कर रही है, गाना भी गा रही है, डांस भी कर रही है."

उन्होंने दोबारा प्यार को लेकर अपनी बात रखी. उन्होंने कहा, "हम सभी ज़िंदगी में प्यार चाहते हैं. मैं सेल्फ़ लव पर यक़ीन करती हूं लेकिन अगर किस्मत में आगे कुछ अच्छा लिखा होगा तो क्यों नहीं."

"मेरे मां-बाप और दोस्त भी यही चाहते हैं. हर किसी की ज़िंदगी में प्यार होना चाहिए. मैं प्यार के लिए तैयार हूं."

बीबीसी के लिए कलेक्टिव न्यूज़रूम की ओर से प्रकाशित.

(बीबीसी हिन्दी के एंड्रॉएड ऐप के लिए आप यहां क्लिक कर सकते हैं. आप हमें फ़ेसबुक, एक्स, इंस्टाग्राम, यूट्यूब और व्हॉट्सऐप पर फ़ॉलो भी कर सकते हैं.)