श्रद्धा मर्डर केस: आफ़ताब को जंगल ले गई पुलिस, अब तक क्या-क्या पता है?

इमेज स्रोत, ANI
मेहरौली मर्डर मामले में अभियुक्त आफ़ताब पूनावाला से पूछताछ में कई नई जानकारियां सामने आई हैं. दिल्ली पुलिस मंगलवार को छानबीन के लिए आफ़ताब को मेहरौली के जंगल में ले गई.
आफ़ताब की निशानदेही पर पुलिस श्रद्धा के शव के टुकड़ों की खोज कर रही है.
दिल्ली पुलिस के मुताबिक़, आफ़ताब ने श्रद्धा की हत्या के बाद उसके शरीर से कई टुकड़े किए और जंगल में अलग-अलग जगह फेंक दिए ताकि वो पकड़ा न जाए.
आफ़ताब ने इस साल 18 मई को अपनी प्रेमिका श्रद्धा की गला दबाकर हत्या कर दी थी. श्रद्धा और आफ़ताब लिव-इन रिलेशनशिप में थे और मुंबई से दिल्ली आकर रह रहे थे.
पूछताछ में क्या-क्या पता चला
- दिल्ली पुलिस ने बताया है कि हत्या के बाद आफ़ताब ने श्रद्धा का फ़ोन फेंक दिया था, अब पुलिस उस फ़ोन की तलाश कर रही है.
- पुलिस ने बताया कि श्रद्धा की हत्या करने के बाद भी आफ़ताब जून तक उसका इंस्टाग्राम अकाउंट इस्तेमाल करता रहा ताकि लोगों को लगे कि श्रद्धा ज़िंदा है.
- हालांकि अब तक पुलिस को वो हथियार नहीं मिल सका है जिसका इस्तेमाल आफ़ताब ने श्रद्धा के शव के टुकड़े करने के लिए किया था.
इस लेख में X से मिली सामग्री शामिल है. कुछ भी लोड होने से पहले हम आपकी इजाज़त मांगते हैं क्योंकि उनमें कुकीज़ और दूसरी तकनीकों का इस्तेमाल किया गया हो सकता है. आप स्वीकार करने से पहले X cookie policy और को पढ़ना चाहेंगे. इस सामग्री को देखने के लिए 'अनुमति देंऔर जारी रखें' को चुनें.
पोस्ट X समाप्त
- पुलिस ने बताया कि आफ़ताब ने इंटरनेट की मदद से खून साफ़ करने के लिए केमिकल मंगाए.
- आफ़ताब ने 18 दिनों तक शव के टुकड़े फ़्रिज में रखे और धीरे-धीरे उन्हें जंगल में फेंकता रहा.
- कुछ रिपोर्ट्स में यह दावा भी किया जा रहा है कि आफ़ताब ने हत्या से पहले अमेरिकी क्राइम ड्रामा सिरीज़ ‘डेक्सटर’ देखी थी.
- पुलिस अब आफ़ताब और श्रद्धा के दोस्तों से भी पूछताछ कर रही है.
- पुलिस ने बताया कि आफ़ताब श्रद्धा की हत्या के बाद भी डेटिंग ऐप्स पर सक्रिय था.
- अंग्रेज़ी अख़बार इंडियन एक्सप्रेस की एक रिपोर्ट के मुताबिक़, आफ़ताब दूसरी लड़कियों को भी तब घर लेकर आया, जब श्रद्धा के शव के टुकड़े फ़्रिज में रखे थे.

इमेज स्रोत, ANI
अब तक क्या-क्या पता है?
- श्रद्धा और आफ़ताब मुंबई में डेटिंग ऐप के जरिए मिले थे.
- 2018 में श्रद्धा मुंबई में कॉल सेंटर में नौकरी करती थी.
- श्रद्धा अपनी मां के साथ रहती थी और उनके पिता अलग रहते थे.
- 2019 में श्रद्धा ने अपनी मां को आफ़ताब के बारे में बताया और साथ रहने की इच्छा जताई थी. लेकिन मां ने अलग मज़हब होने की वजह से इनकार कर दिया.
- श्रद्धा ने नाराज़ होकर घर छोड़ दिया और आफ़ताब के साथ लिव-इन में रहने लगी.
- एफ़आईआर के मुताबिक़, कुछ दिनों बाद ही श्रद्धा ने अपनी मां को बताया कि आफ़ताब उनके साथ मारपीट करता है.
- कुछ समय बाद श्रद्धा की मां का निधन हो गया. तब श्रद्धा ने पिता को फ़ोन करके इस बारे में बात की और उनसे मिलकर भी आफ़ताब के बारे में बताया.
- दो महीने तक श्रद्धा से संपर्क न होने पर उनकी दोस्त ने इसकी जानकारी श्रद्धा के भाई को दी. जिसके बाद पिता ने मुंबई में गुमशुदगी की रिपोर्ट दर्ज कराई.
इस लेख में Google YouTube से मिली सामग्री शामिल है. कुछ भी लोड होने से पहले हम आपकी इजाज़त मांगते हैं क्योंकि उनमें कुकीज़ और दूसरी तकनीकों का इस्तेमाल किया गया हो सकता है. आप स्वीकार करने से पहले Google YouTube cookie policy और को पढ़ना चाहेंगे. इस सामग्री को देखने के लिए 'अनुमति देंऔर जारी रखें' को चुनें.
पोस्ट YouTube समाप्त
- मुंबई पुलिस की जांच में श्रद्धा की आख़िरी लोकेशन दिल्ली के मेहरौली इलाके में मिली.
- मामला दिल्ली पुलिस के पास पहुंचा और जांच में शक़ की सूई आफ़ताब तक पहुंची.
- पुलिस का कहना है कि पूछताछ में आफ़ताब ने श्रद्धा की हत्या और शव के टुकड़े करके जंगल में फेंकने की बात क़बूल की है.
- पुलिस जांच में पता चला है कि आफ़ताब और श्रद्धा के बीच अक्सर शादी की बात पर झगड़ा होता था और 18 मई को आफ़ताब ने गुस्से में आकर श्रद्धा की हत्या की और शव के टुकड़े छुपाने के लिए एक बड़े साइज़ का नया फ़्रिज भी ख़रीदा.
- पुलिस ने आफ़ताब के घर से एक फ़्रिज बरामद किया है.
- हालांकि हत्या में इस्तेमाल हुए हथियार का अब तक कोई सुराग नहीं मिला. उसकी तलाश जारी है.
- पुलिस ने बताया कि आफ़ताब और श्रद्धा मई में ही मेहरौली इलाके में रहने आए थे.
ये भी पढ़ें:-
(बीबीसी हिन्दी के एंड्रॉएड ऐप के लिए आप यहां क्लिक कर सकते हैं. आप हमें फ़ेसबुक, ट्विटर, इंस्टाग्राम और यूट्यूब पर फ़ॉलो भी कर सकते हैं.)












