ईरान और इसराइल के बीच अगर जंग पूरी तरह भड़क गई तो हालात कहां तक जा सकते हैं?

इसराइल ईरान संघर्ष

इमेज स्रोत, Getty Images

इमेज कैप्शन, इसराइल के हमलों के जवाब में ईरान ने शनिवार की सुबह तेल अवीव पर मिसाइलों से हमला किया
    • Author, जेम्स लैंडेल
    • पदनाम, कूटनीतिक मामलों के संवाददाता

फ़िलहाल इसराइल और ईरान के बीच लड़ाई दो देशों के बीच ही सीमित दिखती है. संयुक्त राष्ट्र में और अन्य जगहों पर व्यापक रूप से दोनों से संयम बरतने की अपील की जा रही है.

हालांकि दोनों देशों ने एक-दूसरे पर हमला करना जारी रखा है और इसराइल ने लगातार दूसरे दिन भी ईरान पर हवाई हमले करने के दावे किए हैं.

लेकिन क्या होगा अगर संयम की अपीलों पर दोनों देश ध्यान नहीं देते हैं? तब क्या होगा अगर लड़ाई और भड़कती है, और फैलती है?

यहां चंद संभावित सबसे ख़राब हालात के बारे में अनुमानों पर चर्चा की गई है.

अगर इस जंग में अमेरिका शामिल होता है?

ट्रंप का कहना है कि अमेरिका इन हमलों में शामिल नहीं है

इमेज स्रोत, Getty Images

इमेज कैप्शन, ट्रंप का कहना है कि अमेरिका इन हमलों में शामिल नहीं है

अमेरिका के तमाम खंडनों के बावजूद ईरान स्पष्ट रूप से मानता है कि इसमें अमेरिकी बलों की भूमिका है और कम से कम उसने इसराइली हमलों में मदद की है.

ईरान पूरे पश्चिम एशिया में अमेरिकी ठिकानों पर हमला बोल सकता है, जैसे कि इराक़ में स्पेशल फ़ोर्सेज, खाड़ी में सैन्य अड्डे और इस क्षेत्र में मौजूद राजनयिक मिशनों पर.

हमास और हिज़्बुल्लाह जैसे ईरान के प्रॉक्सी बलों की ताक़त बहुत कुछ कम हो चुकी है लेकिन इराक़ में इसके समर्थक मिलिशिया अभी भी हथियारबंद हैं और एकजुट हैं.

अमेरिका को डर है कि ऐसे हमले हो सकते हैं और इसी वजह से उसने अपने कुछ सैनिकों को वापस बुला लिया है.

छोड़कर पॉडकास्ट आगे बढ़ें
कहानी ज़िंदगी की

मशहूर हस्तियों की कहानी पूरी तसल्ली और इत्मीनान से इरफ़ान के साथ.

एपिसोड

समाप्त

सार्वजनिक रूप से अमेरिका ने ईरान को अमेरिकी ठिकानों पर किसी तरह के हमले की स्थिति में नतीजे भुगतने की कड़ी चेतावनी दी है.

उन हालात में क्या होगा अगर अमेरिकी नागरिक मारे जाते हैं, जैसे कि तेल अवीव या कहीं और?

ऐसी स्थिति में डोनाल्ड ट्रंप ख़ुद को कार्रवाई करने के लिए मजबूर पा सकते हैं.

इसराइल के प्रधानमंत्री बिन्यामिन नेतन्याहू पर लंबे समय से आरोप लगता रहा है कि वो ईरान को हराने की लड़ाई में अमेरिका को घसीटना चाहते हैं.

सैन्य विश्लेषकों का कहना है कि अमेरिका के पास ऐसे बमवर्षक विमान और बंकर बस्टर बम हैं जो बहुत गहराई में मौजूद ईरानी परमाणु प्रतिष्ठानों तक पहुंच सकते हैं, ख़ासकर फ़ॉरदाओ में.

ट्रंप ने मागा (मेक अमेरिका ग्रेट अगेन) के प्रशंसक वोटरों से वादा किया है कि वह पश्चिम एशिया में कथित तौर पर 'अनंतकाल तक चलने वाले किसी युद्ध' की शुरुआत नहीं करेंगे.

लेकिन दूसरी तरफ़ कई रिपब्लिकन समर्थक... इसराइली सरकार और इसके नज़रिए का समर्थन करते हैं कि तेहरान में सत्ता बदलने का समय आ गया है.

अगर अमेरिका इस जंग में सक्रिय भागीदारी करता है तो इसके साथ ही जंग और भड़केगी और इसके विनाशकारी परिणाम की आशंका बढ़ जाएगी.

अगर खाड़ी के देश शामिल होते हैं?

ईरान इसराइल संघर्ष

इमेज स्रोत, Getty Images

इमेज कैप्शन, शुक्रवार से इसराइल ने ईरान की कई जगहों को निशाना बनाया है

अगर ईरान इसराइल के बहुत सुरक्षित सैन्य और अन्य ठिकानों को नुक़सान पहुंचाने में नाकामयाब रहता है, तो जैसा कि वह करता है वह खाड़ी में अन्य आसान लक्ष्यों पर अपने मिसाइल इस्तेमाल करेगा. ख़ासकर उन देशों के ख़िलाफ़ जिनके बारे में उसका मानना है कि वो उसके दुश्मनों को मदद और प्रोत्साहन देता है.

इस इलाक़े में बहुत सारे ऊर्जा और आधारभूत ढांचे वाले टार्गेट हैं.

ये याद रखना होगा कि ईरान पर आरोप लगा था कि 2019 में उसने सऊदी अरब के तेल क्षेत्र को निशाना बनाया था और इसके हूती प्रॉक्सी बल ने 2022 में यूएई के ठिकानों पर हमला किया था.

हालांकि इसके बाद से इस क्षेत्र के कुछ देशों के बीच ईरान ने रिश्ते सुधारे हैं.

लेकिन ये देश अमेरिकी एयरबेस की मेज़बानी करते हैं. कुछ ने तो पिछले साल गुपचुप तरीक़े से ईरानी मिसाइल हमलों से इसराइल की रक्षा करने में भूमिका निभाई थी.

अगर खाड़ी देशों पर हमला हुआ, तो वे अपनी और इसराइल की सुरक्षा के लिए अमेरिकी लड़ाकू विमानों की मांग कर सकते हैं.

अगर इसराइल ईरान की परमाणु क्षमता नष्ट करने में विफल रहता है?

एक न्यूक्लियर प्लांट का दौरा करते ईरान के पूर्व राष्ट्रपति हसन रूहानी (फ़ाइल फ़ोटो)

इमेज स्रोत, AFP

इमेज कैप्शन, एक न्यूक्लियर प्लांट का दौरा करते ईरान के पूर्व राष्ट्रपति हसन रूहानी (फ़ाइल फ़ोटो)

तब क्या होगा जब इसराइली हमले विफल रहते हैं? अगर ईरान के परमाणु प्रतिष्ठान ज़मीन के बहुत अंदर हुए, बहुत सुरक्षित हुए तब क्या होगा?

ईरान के पास 400 किलोग्राम तक 60% एनरिच्ड यूरेनियम होने का अनुमान है जो कि दस या इससे ज़्यादा परमाणु बम बनाने के लिए पर्याप्त है और ईरान हथियार के स्तर का यूरेनियम बनाने से चंद क़दम ही दूर है, अगर इसे नष्ट नहीं किया जा सका तब क्या होगा?

माना जाता है कि यह गोपनीय खदानों में कहीं गहरे छिपाकर रखे गए हैं. भले ही इसराइल ने कुछ परमाणु वैज्ञानिकों को मार दिया हो लेकिन कोई भी बम ईरान की जानकारी और विशेषज्ञता को नष्ट नहीं कर सकता.

क्या होगा अगर इसराइल के हमले ईरान के नेतृत्व को सोचने के लिए मजबूर कर दें कि आगे और हमलों को रोकने के लिए जितनी जल्दी हो सके उतनी जल्दी परमाणु हथियार बना लेना चाहिए?

और तब क्या होगा जब नए सैन्य नेता अपने मृत पूर्ववर्तियों के मुक़ाबले अधिक अड़ियल और कम सतर्क हों?

कम से कम, यह इसराइल को और हमले करने के लिए मजबूर करता है, जिससे इस क्षेत्र में लगातार हमले और जवाबी हमले जारी रह सकते हैं.

इस रणनीति के लिए इसराइलियों के शब्दकोश में एक क्रूर शब्दावली हैः वे इसे 'घास साफ़ करना' कहते हैं.

अंतरराष्ट्रीय अर्थव्यवस्था के लिए झटका

तेल

इमेज स्रोत, Getty Images

इमेज कैप्शन, इसराइल और ईरान के बीच झड़प के बाद से कच्चे तेल के दाम पहले ही बढ़ने लगे हैं.

अगर ईरान होर्मुज़ जलडमरूमध्य को बंद करने की कोशिश करता है, जिससे तेल के आयात निर्यात में और बाधा आएगी, तब क्या होगा?

अगर अरब प्रायद्वीप के दूसरी तरफ़ स्थित यमन में मौजूद हूती, लाल सागर में जहाज़ों पर हमला करने की अपनी कोशिशों को बढ़ा दें, तब क्या होगा?

वे ईरान के सबसे अंतिम बचे कथित प्रॉक्सी सहयोगी हैं जो अपने अचानक हमले और बहुत अधिक जोखिम उठाने के ट्रैक रिकॉर्ड के लिए जाने जाते हैं.

दुनियाभर में कई देश महंगाई के संकट से पहले से ही जूझ रहे हैं. तेल की क़ीमतों में वृद्धि, पहले ही ट्रंप के टैरिफ़ वॉर के बोझ के तले पिस रही वैश्विक अर्थव्यवस्था पर महंगाई का भार डालेगी.

और ये नहीं भूलना चाहिए कि तेल की बढ़ती क़ीमतें जिस एक व्यक्ति को सबसे अधिक फ़ायदा पहुंचाती हैं, वो हैं रूस के पुतिन, जिनके पास यूक्रेन के ख़िलाफ़ अपने युद्ध को फ़ंड करने के लिए अचानक अरबों डॉलर आ जाएंगे.

अगर ईरान की सरकार गिरती है और शून्य पैदा होता है?

ईरान के सुप्रीम लीडर आयतुल्लाह अली ख़ामेनेई

इमेज स्रोत, Getty Images

इमेज कैप्शन, ईरान के सुप्रीम लीडर आयतुल्लाह अली ख़ामेनेई

अगर इसराइल, ईरान में इस्लामिक रिवोल्यूशनरी सत्ता को ढहने पर मजबूर करने के अपने दीर्घकालिक लक्ष्य में सफल हो जाता है तब क्या होगा?

नेतन्याहू का दावा है कि उनका प्राथमिक लक्ष्य है ईरान की परमाणु क्षमता नष्ट करना. लेकिन उन्होंने कल के अपने बयान में ये साफ़ किया है कि उनका व्यापक लक्ष्य है ईरान में सत्ता बदलना.

उन्होंने ईरान की 'स्वाभिमानी आवाम' से कहा कि उनका हमला एक ऐसी सरकार से 'आपको आज़ादी पाने के रास्ते को साफ़ करने वाला' है, जो कि एक 'बुरी और दमनकारी सत्ता' है.

ईरान की सरकार को गिराने की बात इस क्षेत्र में रहने वाले कुछ लोगों को अपील कर सकती है, ख़ासकर इसराइलियों को. लेकिन इससे जो शून्य पैदा होगा उसका क्या? इसके अनिश्चित परिणाम क्या होंगे? ईरान में गृह युद्ध के हालात किस करवट लेंगे?

बहुत से लोगों को याद होगा कि जब इराक़ और लीबिया में एक मज़बूत केंद्रीकृत सरकार हटाई गई तो वहां क्या हुआ था.

इसलिए, बहुत कुछ इस बात पर निर्भर करता है कि आने वाले समय में यह संघर्ष किस ओर जाता है.

कितना और कितनी मज़बूती के साथ ईरान जवाब देगा? और अमेरिका इसराइल पर कितना अंकुश, अगर कोई है तो, लगा सकता है?

इन दोनों सवालों के जवाब पर बहुत कुछ निर्भर करेगा.

बीबीसी के लिए कलेक्टिव न्यूज़रूम की ओर से प्रकाशित.