अमेरिकी उप राष्ट्रपति ने कहा: युद्ध के बीच में अमेरिका नहीं होगा शामिल
इमेज स्रोत, Getty Images
इमेज कैप्शन, जेडी वेंस ने कहा है कि अमेरिका कूटनीतिक प्रयास जारी रखेगा (फ़ाइल फ़ोटो)
अमेरिकी उप राष्ट्रपति जेडी वेंस ने भारत और पाकिस्तान के बीच चल रहे संघर्ष पर प्रतिक्रिया दी है.
वेंस ने फॉक्स न्यूज़ के साथ एक इंटरव्यू में कहा है, "हम जो कर सकते हैं वह यह है कि दोनों देशों को तनाव कम करने के लिए प्रोत्साहित करने की कोशिश करें, लेकिन हम मूल रूप से युद्ध में शामिल नहीं होने जा रहे हैं. यह हमारा काम नहीं है."
उन्होंने कहा है, "इस बात का अमेरिका के इस मामले को कंट्रोल कर पाने की क्षमता से कोई लेना-देना नहीं है.. हम कूटनीतिक तरीकों से इस मुद्दे पर अपना प्रयास जारी रखेंगे."
उन्होंने इस इंटरव्यू में उम्मीद जताई है कि भारत और पाकिस्तान का यह तनाव एक व्यापक क्षेत्रीय युद्ध या परमाणु संघर्ष में नहीं बदलेगा.
22 अप्रैल को जब जम्मू- कश्मीर के पहलगाम में हमला हुआ था, उस वक़्त जेडी वेंस अपनी पत्नी और बच्चों के साथ भारत के दौरे पर थे.
तुर्की के राष्ट्रपति रेचेप तैय्यप अर्दोआन ने भारत-पाकिस्तान संघर्ष पर ये कहा
इमेज स्रोत, Getty Images
इमेज कैप्शन, तुर्की के राष्ट्रपति रेचेप तैय्यप अर्दोआन ने भारत और पाकिस्तान के बीच चल रहे तनाव पर प्रतिक्रिया दी है
तुर्की के राष्ट्रपति रेचेप तैय्यप अर्दोआन ने भारत और पाकिस्तान के बीच चल रहे तनाव को लेकर सोशल मीडिया एक्स पर एक पोस्ट किया है.
अर्दोआन ने लिखा है, "मिसाइल हमलों में कई आम लोगों की मौत से हम इस बात को लेकर चिंतित हैं कि भारत और पाकिस्तान के बीच तनाव एक गंभीर संघर्ष में बदल सकता है."
उन्होंने लिखा है, "मैं इन हमलों में जान गंवाने वाले अपने भाइयों के लिए ईश्वर की कृपा की कामना करता हूं और एक बार फिर से अपने भाई समान लोगों और पाकिस्तान के प्रति अपनी संवेदना व्यक्त करता हूं."
अर्दोआन ने बताया है कि उन्होंने एक दिन पहले पाकिस्तान के प्रधानमंत्री शहबाज़ शरीफ़ से फ़ोन पर बात की थी.
नागरिक सेवाओं के लिए भारत के 24 हवाई अड्डे बंद, मार्शल तैनात
इमेज स्रोत, Getty Images
पंजाब, जम्मू कश्मीर, लद्दाख, गुजरात, राजस्थान
और हिमाचल प्रदेश के 24 हवाई अड्डों को नागरिक सेवा के लिए बंद कर दिया गया है.
नागरिक उड्डयन सुरक्षा ब्यूरो (बीसीएएस) ने देश
भर के सभी एयरलाइनों और हवाई अड्डों को सुरक्षा उपाय बढ़ाने के निर्देश दिए हैं.
निर्देश के मुताबिक़, सभी हवाई अड्डों पर सभी
यात्रियों की सेकेंडरी लैडर पॉइंट चेकिंग (एसएलपीसी) की जाएगी. टर्मिनल बिल्डिंग
में आगंतुकों के प्रवेश पर प्रतिबंध लगा दिया गया है.
साथ ही एयर मार्शल भी तैनात करने की बात कही गई
है.
एयर इंडिया ने बीसीएएस का हवाला देते हुए एक्स पर
जानकारी दी है कि अब घरेलू यात्रियों को तीन घंटे पहले एयरपोर्ट पर पहुंचना होगा और 75
मिनट पहले चेक इन बंद हो जाएगी.
रॉबर्ट प्रीवोस्ट बने नए पोप, अपने पहले संदेश में क्या कहा
इमेज स्रोत, Reuters
इमेज कैप्शन, पोप लियो चौदहवें
गुरुवार को रॉबर्ट प्रीवोस्ट को वेटिकन का नया पोप चुना गया है. प्रीवोस्ट को अब पोप लियो चौदहवें के नाम से जाना जाएगा.
शिकागो में जन्मे नवनिर्वाचित पोप ने वेटिकन में उत्साहित भीड़ को इतालवी भाषा में संबोधित करते हुए कहा, "आप सभी के साथ शांति बनी रहे. भाइयों और बहनों, मैं आपके परिवारों, आप सभी तक, चाहे आप कहीं भी हों, शांति का अभिवादन पहुँचाना चाहता हूँ. शांति आपके साथ रहे."
उन्होंने अपने पोप फ्रांसिस को श्रद्धांजलि अर्पित करते हुए कहा कि वह लोगों को अपना आशीर्वाद देना चाहते हैं, जैसा कि पोप फ्रांसिस ने सेंट पीटर्स स्क्वायर में अपनी पिछली उपस्थिति में किया था.
इसके बाद पोप लियो चौदहवें ने उन कार्डिनल्स को धन्यवाद दिया जिन्होंने दो दिवसीय सम्मेलन के दौरान उन्हें चुना था.
भारत-पाकिस्तान तनाव : जम्मू-कश्मीर और पंजाब के कई शहरों में सायरन सुने गए, ब्लैकआउट
इस लेख में Google YouTube से मिली सामग्री शामिल है. कुछ भी लोड होने से पहले हम आपकी इजाज़त मांगते हैं क्योंकि उनमें कुकीज़ और दूसरी तकनीकों का इस्तेमाल किया गया हो सकता है. आप स्वीकार करने से पहले Google YouTube cookie policy और को पढ़ना चाहेंगे. इस सामग्री को देखने के लिए 'अनुमति देंऔर जारी रखें' को चुनें.
चेतावनी: बीबीसी दूसरी वेबसाइट्स की सामग्री के लिए ज़िम्मेदार नहीं है. YouTube सामग्री में विज्ञापन हो सकते हैं.
पोस्ट YouTube समाप्त
जम्मू, पठानकोट और उधमपुर के मिलिट्री बेस पर पाकिस्तान का मिसाइल और ड्रोन अटैक: रक्षा मंत्रालय
इमेज स्रोत, ANI
इमेज कैप्शन, अखनूर में ब्लैक आउट
भारत के रक्षा मंत्रालय के मुताबिक़, "जम्मू, पठानकोट औऱ उधमपुर के मिलिट्री बेस पर पाकिस्तान की ओर से ड्रोन और मिसाइल अटैक किए गए हैं. इन हमलों को नाकाम कर दिया गया है. किसी भी तरह के जान-माल का नुक़सान नहीं हुआ है. भारत अपनी संप्रभुता और अपने नागरिकों की रक्षा करने के लिए प्रतिबद्ध है."
उधर, जम्मू कश्मीर के राजौरी में इस समय मौजूद बीबीसी संवाददाता दिव्या आर्या ने बताया कि वहां पूरी तरह ब्लैकआउट कर दिया गया है.
पिछले कुछ घंटों में पाकिस्तानी गोलाबारी में जितने भी लोग हताहत हुए हैं, वो इसी इलाक़े से आते हैं. पुंछ में भी पूरा ब्लैकआउट है और वहां एयर रेड के सायरन सुनाई दिए.
भारतीय सेना के मुताबिक़ जम्मू, पठानकोट और ऊधमपुर के मिलिट्री बेस पर पाकिस्तान ने मिसाइल और ड्रोन हमले किए हैं, जिनको नाकाम कर दिया गया है. इन हमलों में कोई नुक़सान नहीं हुआ है.
रात आठ बजकर 45 मिनट पर जम्मू शहर से एयर रेड्स की जानकारी मिलनी शुरू हुई थी.
राजौरी में मौजूद बीबीसी संवाददाता दिव्या आर्या ने कहा, "आज सुबह हम जम्मू में ही थे जहां उन गांवों का हमने दौरा किया जहां लोग अपने सामान समेत सुरक्षित जगहों पर चले गए थे. उन इलाकों और जम्मू शहर में कई धमाके सुने गए हैं. वहां के स्थानीय निवासियों ने बताया कि पौने नौ बजे के क़रीब एक साथ कई धमाके हुए,"
उन्होंने आगे कहा, "जिसके बाद पूरे इलाक़े की लाइट काट दी गई. और सिर्फ़ व्हाट्सऐप कॉल सेवा जारी है. स्थानीय निवासियों ने कुछ वीडियो भेजे हैं जहां ब्लैकआउट के बीच आसमान में छोटी छोटी रोशनी दिखाई दे रही हैं, जिससे वे अंदाज़ा लगा रहे हैं कि ये ड्रोन हो सकते हैं."
इमेज स्रोत, ANI
दिव्या आर्या ने बताया कि जम्मू से डेढ़ घंटे की दूरी पर स्थित कठुआ इलाक़े में भी ब्लैकआउट कर दिया गया है. यहां भी कम से कम दो धमाकों की जानकारी मिली है. स्थानीय निवासियों ने ड्रोन के उड़ने की पुष्टि की है. इस समय हालात काफ़ी तनावपूर्ण हैं और लोगों को घरों से बाहर न निकलने की हिदायत दी गई है. जम्मू शहर के जिन निवासियों से हमारी बात हुई है, उनमें काफ़ी पैनिक और डर था क्योंकि यह शहरी इलाक़ा है और अंतरराष्ट्रीय सीमा के क़रीब है यहां इतने बड़े पैमाने पर धमाके नहीं देखे गये हैं.
इसके अलावा जम्मू हवाई अड्डे पर विस्फोट की खबर आ रही है. जम्मू शहर के गुज्जर नगर पुल पर मौजूद एक प्रत्यक्षदर्शी ने बीबीसी को बताया कि उसने जम्मू हवाई अड्डे के पास 16 वस्तुएं गिरती देखीं.
एक सुरक्षा सूत्र ने एएफपी समाचार एजेंसी को बताया कि हवाई अड्डे पर विस्फोट हुए हैं.
प्रत्यक्षदर्शियों ने बीबीसी को बताया कि बाजार बंद हो गए और उन्होंने लोगों को भागते देखा, सायरन बजने लगे और पूरे शहर में बिजली गुल हो गई.
एक प्रत्यक्षदर्शी ने बीबीसी को बताया कि वहां ब्लैकआउट है और उन्हें सायरन की आवाज सुनाई दे रही है.
भारतीय सेना के सूत्रों को बताया है कि जम्मू में डिफ़ेंस सिस्टम को एक्टिवेट कर दिया गया है.
पूरे शहर में एयर सायरन की आवाज़ें सुनी जा सकती हैं.
चंडीगढ़ प्रशासन का कहना है कि यहां एयर रेड सायरन को एक्टिवेट कर दिया गया है और तत्काल प्रभाव से ब्लैकआउट लागू किया जा रहा है.
इस बीच धर्मशाला में चल रहे आईपीएल मैच को बीच में ही रोक दिया गया है.
क्रिकइनफ़ो वेबसाइट के मुताबिक पंजाब किंग्स इलेवन और दिल्ली कैपिटल्स के बीच धर्मशाला में खेले जा रहे मैच को रद्द कर दिया गया है.
राजौरी के सूचना एवं जनसंपर्क विभाग ने सोशल मीडिया अकाउंट एक्स पर लिखा है,"आम जनता से अनुरोध है कि वह अपने अपने क्षेत्र में ब्लैकआउट सुनिश्चित करें. सभी बाहरी लाइटों को बंद कर दें और खिड़कियों को ढक दें, जिससे कोई भी रोशनी बाहर न जा सके.
'पाकिस्तान का ट्रैक रिकार्ड अच्छा नहीं है'-विक्रम मिसरी
इमेज स्रोत, ANI
इमेज कैप्शन, मिसरी ने तस्वीर दिखाकर पूछा- 'आतंकियों के जनाजे में पाकिस्तानी फौज क्या कर रही थी?'
भारत और पाकिस्तान के बढ़ते तनाव के बीच गुरुवार को विदेश सचिव विक्रम मिसरी ने प्रेस ब्रीफिंग की. उन्होंने साफ कहा कि हम तनाव नहीं बढ़ाना चाहते हैं.
उन्होंने कहा कि तनाव और उकसावे का यह सिलसिला 22 अप्रैल के पहलगाम हमले से शुरू हुआ और भारत ने 7 मई को इस उकसावे का जवाब दिया है.
उन्होंने कहा कि, "पाकिस्तान समर्थित आतंकी संगठन द रेजिस्टेंस फ्रंट पहलगाम हमले का जिम्मेदार है. 22 अप्रैल को उसने इस घटना की दो बार जिम्मेदारी ली. संगठन के आकाओं को जब इस घटना की गंभीरता का एहसास हुआ तो इसका खंडन किया."
मिसरी ने आगे कहा, "दिलचस्प बात यह है कि संयुक्त राष्ट्र सुरक्षा समिति जब घटना को लेकर एक प्रेस बयान जारी कर रही थी तो सिर्फ एक देश पाकिस्तान ने टीआरएफ़ के जिक्र का विरोध किया."
उन्होंने कहा है कि आपने देखा होगा कि पाकिस्तान के रक्षा मंत्री और पूर्व विदेश मंत्री ने माना है कि उनका आतंकवादी संगठनों से कैसा रिश्ता रहा है?
पाकिस्तान ने पहलगाम हमले की जांच निष्पक्ष संयुक्त जांच टीम से कराने की पेशकश की थी. जिस पर मिसरी ने कहा, "इस मामले में पाकिस्तान का ट्रैक रिकार्ड अच्छा नहीं है. फिर चाहे वह 2008 का मुंबई हमला हो या फिर पठानकोट का हमला हो. भारत ने दोनों केस में सहयोग का प्रस्ताव और फॉरेंसिक का प्रमाण दिया था. केस दर्ज हुए लेकिन इस मामले में आगे कोई प्रगति नहीं हुई. पठानकोट मामले में तो संयुक्त जांच भी हुई थी."
मिसरी ने तस्वीर दिखाकर पूछा- 'आतंकियों के जनाजे में पाकिस्तानी फौज क्या कर रही थी?'
इमेज स्रोत, MEA
इमेज कैप्शन, अमेरिका द्वारा घोषित आतंकवादी और लश्कर-ए-तैयबा कमांडर हाफिज अब्दुल रऊफ ने भारत के हमलों में मारे गए लोगों के लिए जनाजे की नमाज़ का नेतृत्व किया. (तस्वीर- भारतीय विदेश मंत्रालय)
भारतीय विदेश मंत्रालय ने गुरुवार शाम प्रेस ब्रीफिंग की. इस दौरान विदेश सचिव विक्रम मिसरी ने पाकिस्तान में भारत के हमलों में मारे गए लोगों के अंतिम संस्कार में फौज की मौजूदगी पर सवाल उठाए.
जनाजे की फोटो दिखाते हुए मिसरी ने पूछा- "क्या आतंकवादियों को सरकारी सम्मान देता है पाकिस्तान?"
मिसरी ने कहा, "भारत के हवाई हमले के बाद आतंकियों के अंतिम संस्कार की कुछ तस्वीरें हमने देखी हैं. अगर केवल आम नागरिक मारे गए थे तो मुझे नहीं पता कि अंतिम संस्कार की ये तस्वीर क्या संदेश देती है? यह सवाल पूछा जाना चाहिए.
मिसरी ने एक तस्वीर दिखाई जिसमें पाकिस्तानी सैन्य बलों के अधिकारी भी अंतिम संस्कार में मौजूद दिख रहे हैं.
उन्होंने कहा, "यह देखना भी अटपटा लगा कि सिविलियन का अंतिम संस्कार पाकिस्तानी झंडे और सरकारी सम्मान से किया जा रहा है."
उन्होंने कहा, "जहाँ तक हमारा (भारत का) सवाल है, हमारा मानना है कि उन ठिकानों पर आतंकवादी थे और जो लोग वहाँ मारे गए हैं वह आतंकवादी थे. हमें लगता है कि इस हमले में एक टेररिस्ट मारा गया है जिसके अंतिम संस्कार में सरकारी सम्मान दिया गया."
इस बीच, पाकिस्तान के विदेश मंत्री इसहाक़ डार ने रॉयटर्स से बातचीत में यह दावा किया है कि पाकिस्तान और भारत के राष्ट्रीय सुरक्षा सलाहकारों के कार्यालयों के बीच संपर्क हुआ है.
उन्होंने कहा कि दोनों देशों की सेनाओं के बीच हॉटलाइन संचालित हो रही है.
इस बारे में जब दिल्ली में प्रेस ब्रीफिंग कर रहे भारत के विदेश सचिव से सवाल पूछा गया तो उन्होंने इस बारे में जानकारी होने से इनकार किया.
मिसरी ने कहा,"इस बारे में मुझे कोई जानकारी नहीं है."
पाकिस्तान ने सीमा पार गोलाबारी में सिख समुदाय को निशाना बनाया: मिसरी
इमेज स्रोत, ANI
इमेज कैप्शन, पहलगाम में 22 अप्रैल को हुए हमले के बाद भारत और पाकिस्तान के बीच तनाव चरम पर है
भारत के विदेश सचिव विक्रम मिसरी ने कहा है कि पाकिस्तान ने जम्मू-कश्मीर में पुंछ सेक्टर में सीमा पार गोलाबारी में सिख समुदाय को निशाना बनाया है.
उन्होंने कहा कि पाकिस्तानी गोलाबारी में एक गुरुद्वारे को निशाना बनाया गया, जिसमें सिख समुदाय के तीन लोगों की मौत हो गई. भारत पहलगाम हमले के लिए द रेसिस्टेंस फ्रंट यानी टीआरएफ़ को ज़िम्मेदार मानता है.
राजधानी दिल्ली में प्रेस ब्रीफिंग में मिसरी ने कहा कि टीआरएफ़ पाकिस्तान स्थित चरमपंथी संगठन लश्कर-ए-तैयबा का फ्रंट है. लश्कर-ए-तैयबा संयुक्त राष्ट्र से प्रतिबंधित संगठन है.
पाकिस्तान से इस बात से इनकार किया है कि उसने किसी भी ग्रुप को भारत के ख़िलाफ़ अपनी ज़मीन का इस्तेमाल करने की इजाज़त दी है.
मिसरी ने पाकिस्तान के उस दावे को "साफ़ झूठ" करार दिया, जिसमें कहा गया था कि भारत के हवाई हमले से नीलम-झेलम बांध को नुकसान पहुँचा है.
उन्होंने कहा कि भारत ने पाकिस्तान और पाकिस्तान प्रशासित कश्मीर में सिर्फ़ "आतंकी इंफ्रास्ट्रक्चर" को निशाना बनाया है.
मिसरी ने कहा- "हम तनाव को बढ़ाना नहीं चाहते हैं, ये जो सिलसिला 22 अप्रैल के पहलगाम के हमले से शुरू हुआ है और उस उकसावे वाली कार्रवाई का जवाब भारत ने कल (मंगलवार रात) दिया है."
तनाव के बीच पाकिस्तान का शेयर बाज़ार 6 फ़ीसदी लुढ़का, भारतीय बाज़ारों में भी गिरावट
इमेज स्रोत, Getty Images
इमेज कैप्शन, भारत और पाकिस्तान के शेयर बाज़ारों में गुरुवार को गिरावट का रुख़ रहा (फ़ाइल फोटो)
भारत और पाकिस्तान के बीच बढ़ते तनाव के बीच गुरुवार को भारत और पाकिस्तान के शेयर बाज़ार गिरावट के साथ बंद हुए हैं.
भारत के प्रमुख स्टॉक एक्सचेंज इंडेक्स सेंसेक्स और निफ्टी में लगभग आधा प्रतिशत की गिरावट दर्ज की गई. वहीं, पाकिस्तान के कराची स्टॉक एक्सचेंज में निवेशकों में घबराहट देखी गई और बिकवाली हावी रही.
कारोबारी सत्र के दौरान ट्रेडिंग रोकनी पड़ी क्योंकि शेयरों में भारी गिरावट आई. इसका बेंचमार्क इंडेक्स KSE100 ट्रेडिंग में 6 फ़ीसदी से अधिक गिर गया. करेंसी मार्केट में भी घबराहट साफ देखी गई है.
जहाँ भारतीय रुपया अमेरिकी डॉलर के मुकाबले एक प्रतिशत से अधिक फिसल गया है और वहीं पाकिस्तानी रुपये में भी गिरावट रही. निवेशकों में चिंता बढ़ गई है क्योंकि दोनों देशों ने गुरुवार को एक-दूसरे पर ड्रोन हमलों का आरोप लगाया है.
बुधवार को भारत ने बताया था कि उसने मंगलवार की रात पाकिस्तान और पाकिस्तान-प्रशासित कश्मीर में हवाई हमले किए हैं.
उत्तरकाशी में हेलीकॉप्टर क्रैश; 6 की मौत, 1 घायल
इमेज स्रोत, ANI
इमेज कैप्शन, उत्तराखंड के उत्तरकाशी में तीर्थयात्रियों को ले जा रहा हेलीकॉप्टर दुर्घटनाग्रस्त हुआ है
उत्तराखंड के उत्तरकाशी जिले के गंगनानी क्षेत्र में तीर्थयात्रियों को ले जा रहा एक हेलीकॉप्टर गुरुवार को दुर्घटनाग्रस्त हो गया. इस हादसे में छह लोगों की मौत हो गई है और एक यात्री गंभीर रूप से घायल है.
इस हेलीकॉप्टर में पायलट सहित सात यात्री सवार थे. इसमें पांच महिलाएं और दो पुरुष शामिल हैं. बताया जा रहा है कि हेलीकॉप्टर में महाराष्ट्र के तीन, आंध्र प्रदेश के दो और उत्तर प्रदेश का एक यात्री सवार था.
इस दुर्घटना के बाद उत्तराखंड पुलिस, एसडीआरएफ, अग्निशमन दल सहित चिकित्सा दल घटनास्थल पर पहुंच गए हैं. हेलीकॉप्टर हादसे के कारणों का अभी तक पता नहीं चला है.
उत्तरकाशी ज़िला आपदा प्रबंधन ने बताया है कि गुरुवार सुबह 8:40 बजे हादसे की सूचना प्राप्त हुई कि गंगनानी नागराजा मन्दिर के पास हेलीकाप्टर दुर्घटनाग्रस्त हुआ है.
ज़िला आपदा प्रबंधन के अनुसार हेलीकॉप्टर ने सुबह देहरादून के सहस्त्रधारा हेलीपैड से उड़ान भरी थी.
उत्तरकाशी के गंगनानी के समीप हेलीकॉप्टर क्रैश में लोगों की मृत्यु पर मुख्यमंत्री पुष्कर सिंह धामी ने शोक व्यक्त किया है. मुख्यमंत्री ने प्रशासन को घायलों को हर संभव सहायता पहुंचाने और हादसे की जांच के निर्देश दिए हैं.
सर्वदलीय बैठक में असदुद्दीन ओवैसी ने क्या मांग की
इमेज स्रोत, ANI
इमेज कैप्शन, असदुद्दीन ओवैसी ने गुरुवार को राजनाथ सिंह की अध्यक्षता वाली सर्वदलीय बैठक में हिस्सा लिया था
ऑल इंडिया मजलिस-ए-इत्तेहादुल मुस्लिमीन के अध्यक्षअसदुद्दीन ओवैसी ने कहा है कि सर्वदलीय बैठक में उन्होंने द रेजिस्टेंस फ्रंट (टीआरएफ़) के ख़िलाफ़ एक इंटरनेशनल कैंपेन चलाए जाने की बात की.
टीआरएफ़ वही ग्रुप है, जिसका ज़िक्र कल की प्रेस ब्रीफ़िंग में विदेश सचिव विक्रम मिसरी ने किया था.
मिसरी ने कहा था, "टीआरएफ़ ने पहलगाम हमले की ज़िम्मेदारी ली है. यह समूह संयुक्त राष्ट्र द्वारा प्रतिबंधित पाकिस्तानी आतंकवादी समूह लश्कर-ए-तैयबा से जुड़ा हुआ है."
ओवैसी के मुताबिक़ उन्होंने सर्वदलीय बैठक में कहा कि हमें अमेरिका से कहना चाहिए कि वो टीआरएफ़ को फ़ौरन 'टेररिस्ट ऑर्गनाइजेशन' घोषित करे.
ओवैसी ने कहा कि उन्होंने पाकिस्तान को एफ़एटीएफ़ (फ़ाइनेंशियल एक्शन टास्क फ़ोर्स) के ग्रे लिस्ट में डाले जाने की भी बात कही है.
एफ़एटीएफ़ एक स्वतंत्र संगठन है, जो मनी लॉन्ड्रिंग और टेररिज़्म फ़ाइनेंसिंग को रोकने के लिए अंतरराष्ट्रीय स्तर पर काम करता है.
एफ़एटीएफ़ ग्रे लिस्ट उन देशों की सूची होती है, जहां मनी लॉन्ड्रिंग और टेरर फ़ाइनेंसिंग के ख़िलाफ़ व्यवस्था है.
अमेरिका ने लाहौर में अपने कर्मचारियों को 'सुरक्षित जगह' जाने के निर्देश दिए
इमेज स्रोत, Getty Images
इमेज कैप्शन, इस्लामाबाद स्थित अमेरिकी दूतावास (फ़ाइल फोटो)
पाकिस्तान में अमेरिकी महावाणिज्य दूतावास ने अपने कर्मचारियों को 'सुरक्षित स्थान' पर जाने का निर्देश दिया है
पाकिस्तान के लाहौर स्थित अमेरिकी महावाणिज्य दूतावास ने लाहौर और उसके उपनगरों के हवाई क्षेत्र में 'ड्रोन विस्फोटों' और भारत द्वारा 'संभावित हवाई क्षेत्र में घुसपैठ' के मद्देनज़र अपने कर्मचारियों को सुरक्षित स्थान पर जाने के निर्देश दिए हैं.
वाणिज्य दूतावास की वेबसाइट पर एक बयान में कहा गया, "वाणिज्य दूतावास को प्रारंभिक रिपोर्ट भी मिली है कि पाकिस्तानी अधिकारी लाहौर के मुख्य हवाई अड्डे के पास के इलाकों को खाली करा सकते हैं."
उन्होंने अमेरिकी नागरिकों को सुझाव दिया है कि, "जो अमेरिकी नागरिक इन क्षेत्रों में हैं, उन्हें यदि संभव हो तो वहां से निकलकर सुरक्षित स्थानों पर चले जाना चाहिए."
अमेरिकी नागरिकों से कहा गया है-
सुरक्षित स्थानों पर चले जाएं
जो अमेरिकी सरकार की सहायता पर निर्भर नहीं हैं, उनके पास वहां (पाकिस्तान) से निकलने की योजना हो
ट्रैवल दस्तावेज तैयार रखें
अपने उचित पहचान पत्र रखें और अधिकारियों के साथ सहयोग करें
ब्रेकिंग न्यूज़, लाहौर का एयर डिफ़ेंस सिस्टम तबाह करने का भारत का दावा, पाकिस्तान ने 25 भारतीय ड्रोन गिराने का दावा किया
इमेज स्रोत, Getty Images
इमेज कैप्शन, रक्षा मंत्रालय ने बयान जारी कर दावा किया है कि पाकिस्तान ने भारत के कई शहरों पर हमले की कोशिश की थी
भारत के रक्षा मंत्रालय ने दावा किया है कि बुधवार रात को पाकिस्तान ने ड्रोन और मिसाइलों का उपयोग कर भारत के कई सैन्य ठिकानों को निशाना बनाने की कोशिश की. उधर, पाकिस्तान ने भी भारत पर ऐसा ही आरोप लगाते हुए कहा कि उसने भारत के 25 ड्रोन्स मार गिराए हैं.
बीबीसी ने दोनों देशों के किसी भी दावे की स्वतंत्र तौर पर पुष्टि नहीं की है.
भारत के रक्षा मंत्रालय ने एक बयान में कहा कि पाकिस्तान ने ड्रोन्स के ज़रिए अवंतीपुरा, श्रीनगर, जम्मू, पठानकोट, अमृतसर, कपूरथला, जालंधर, लुधियाना, आदमपुर, बठिंडा, चंडीगढ़, नल, फलौदी, उत्तरलाई और भुज सहित उत्तरी और पश्चिमी भारत में कई सैन्य ठिकानों पर हमला करने की कोशिश की.
भारत के रक्षा मंत्रालय का कहना है कि पाकिस्तान के इन हमलों को एकीकृत काउंटर यूएएस ग्रिड और एयर डिफेंस सिस्टम ने बेअसर कर दिया.
भारत के रक्षा मंत्रालय के बयान में कहा गया कि पाकिस्तानी ड्रोनों के मलबे अब कई स्थानों से बरामद किए जा रहे हैं जो इस बात को साबित करते हैं कि पाकिस्तान ने हमला किया था. रक्षा मंत्रालय ने दावा किया है कि भारत ने भी पाकिस्तान को उसी तीव्रता से जवाब दिया है.
भारत के बयान में कहा गया है कि उसके सशस्त्र बलों ने गुरुवार सुबह पाकिस्तान में कई स्थानों पर एयर डिफेंस रडार और सिस्टम को निशाना बनाया. मंत्रालय ने दावा किया कि "विश्वसनीय जानकारी के अनुसार लाहौर में एक एयर डिफेंस सिस्टम को नष्ट कर दिया गया है."
भारत ने 7 मई को 'ऑपरेशन सिंदूर' पर प्रेस ब्रीफिंग के दौरान कहा था कि पाकिस्तानी सैन्य प्रतिष्ठानों को निशाना नहीं बनाया गया था. यह भी दोहराया गया कि भारतीय सैन्य ठिकानों पर किसी भी हमले का उचित जवाब दिया जाएगा.
भारत के रक्षा मंत्रालय ने कहा है कि पाकिस्तान ने जम्मू-कश्मीर के कुपवाड़ा, बारामूला, उरी, पुंछ, मेंढर और राजौरी सेक्टरों में मोर्टार और भारी तोपों का इस्तेमाल करते हुए नियंत्रण रेखा पर 'बिना उकसावे के' गोलीबारी की है.
मंत्रालय ने बताया है कि पाकिस्तानी गोलाबारी में तीन महिलाओं और पांच बच्चों समेत 16 निर्दोष लोगों की जान चली गई है.
उधर, पाकिस्तान ने दावा किया गया है कि उसने भारत के 25 ड्रोन्स को मार गिराया है. पाकिस्तान का कहना है कि ये ड्रोन पाकिस्तान के अलग-अलग शहरों में गिराए गए हैं.
पाकिस्तान सेना के प्रवक्ता लेफ्टिनेंट जनरल अहमद शरीफ़ चौधरी ने आज गुरुवार को एक प्रेस कॉन्फ्रेंस में कहा कि भारत 7 मई की रात से ही "ड्रोन की मदद से घुसपैठ की कोशिशें" कर रहा है.
जनरल चौधरी ने कहा कि सेना की कार्रवाई जारी है. उन्होंने कहा कि ड्रोन्स लाहौर,गुजरांवाला, चकवाल,अटक, रावलपिंडी, मियांवाली और कराची में तबाह किए गए हैं. पाकिस्तान के प्रवक्ता के इस बयान पर भारत ने कोई प्रतिक्रिया नहीं दी, बीबीसी पाकिस्तान के इन दावों की स्वतंत्र रूप से पुष्टि नहीं कर सका है.
भारत के ख़िलाफ़ सैन्य कार्रवाई की गई तो कड़ा जवाब देंगे: एस जयशंकर
इमेज स्रोत, Getty Images
इमेज कैप्शन, भारत के विदेश मंत्री एस जयशंकर ने
भारत के विदेश मंत्री एस जयशंकर ने कहा है कि यदि भारत के ख़िलाफ़ सैन्य कार्रवाई की गई तो इसका कड़ा जवाब दिया जाएगा. जयशंकर ने यह बयान ईरानी विदेश मंत्री अब्बास अराग़ची के साथ बैठक के दौरान दिया.
अराग़ची भारत-ईरान मैत्री संधि की 75वीं वर्षगांठ पर द्विपक्षीय सहयोग समीक्षा बैठक में हिस्सा लेने के लिए भारत दौरे पर हैं. जयशंकर ने एक्स पर पोस्ट कर इस बारे में जानकारी दी.
उन्होंने ईरान के विदेश मंत्री को 22 अप्रैल को जम्मू-कश्मीर के पहलगाम में हुए हमले की जानकारी देते हुए बताया कि "इस हमले ने हमें सीमा पार हमला करने पर मजबूर किया."
भारतीय विदेश मंत्री ने कहा कि 22 अप्रैल को पहलगाम हमले के बाद भारत ने 7 मई को 'आतंकी ठिकानों' को निशाना बनाकर सीमा पार हमला किया.
जयशंकर ने कहा, "हम तनाव बढ़ाना नहीं चाहते हैं, लेकिन अगर हमारे ख़िलाफ़ सैन्य कार्रवाई की जाती है, तो इसमें कोई संदेह नहीं है कि हम बहुत मजबूती से इसका जवाब देंगे."
जयशंकर ने ईरानी विदेश मंत्री अराग़ची से कहा, "एक पड़ोसी और करीबी साझेदार के रूप में, यह महत्वपूर्ण है कि आप हालात से अच्छी तरह वाकिफ़ हों."
अभी तक बीबीसी संवाददाता सुरभि गुप्ता आप तक ख़बरें पहुंचा रही थीं.
अब से रात 10 बजे तक बीबीसी संवाददाता आनंद मणि त्रिपाठी आप तक बड़ी ख़बरें पहुंचाएंगे.
बीबीसी हिंदी के पन्ने पर लगी कुछ अहम ख़बरें पढ़ने के लिए नीचे दिए गए लिंक्स पर क्लिक करें.
मालेगांव ब्लास्ट का फ़ैसला 31 जुलाई तक टला, अभियुक्त साध्वी प्रज्ञा ने ये बताया
इमेज स्रोत, ANI
महाराष्ट्र मालेगांव ब्लास्ट मामले में फ़ैसला टल गया है. गुरुवार को एनआईए की स्पेशल कोर्ट ने बॉम्बे हाई कोर्ट से मामले में सजा सुनाने के लिए 31 जुलाई तक का समय मांगा.
पूर्व बीजेपी सांसद साध्वी प्रज्ञा ने मीडिया से बातचीत में कहा, "आज फ़ैसला होना था, ऐसा कुछ निश्चित नहीं था. अगली सुनवाई पर फ़ैसला होगा ये तय है."
उन्होंने बताया, "जज साहब ने कहा कि इसमें एक लाख से ज़्यादा पेज हैं. बड़ा केस है, इसमें समय लगता है. किसी के साथ अन्याय नहीं होना चाहिए. अगली तारीख़ 31 जुलाई की दी गई है."
मालेगांव ब्लास्ट मामला
महाराष्ट्र के मालेगांव में अंजुमन चौक और भीकू चौक के बीच शकील गुड्स ट्रांसपोर्ट के सामने 29 सितंबर 2008 की रात 9.35 बजे बम धमाका हुआ था, जिसमें छह लोग मारे गए और 101 लोग घायल हुए थे.
इस धमाके में एक मोटरसाइकिल इस्तेमाल की गई थी. एनआईए की रिपोर्ट के मुताबिक यह मोटरसाइकिल प्रज्ञा ठाकुर के नाम पर थी.
महाराष्ट्र एटीएस ने हेमंत करकरे के नेतृत्व में इसकी जांच की थी और इस नतीजे पर पहुँची थी कि उस मोटरसाइकिल के तार गुजरात के सूरत और अंत में प्रज्ञा ठाकुर से जुड़े थे.
सर्वदलीय बैठक के बाद केंद्रीय मंत्री रिजिजू बोले- 'ऑपरेशन सिंदूर' अभी जारी है
इमेज स्रोत, ANI
रक्षा मंत्री राजनाथ सिंह की अध्यक्षता में गुरुवार को दिल्ली में सर्वदलीय बैठक हुई. केंद्रीय संसदीय कार्य मंत्री किरेन रिजिजू ने बताया कि रक्षा मंत्री ने बैठक में मौजूद सभी नेताओं को ऑपरेशन सिंदूर के बारे में जानकारी दी.
किरेन रिजिजू ने कहा, "ऑपरेशन सिंदूर ऑनगोइंग ऑपरेशन है."
उन्होंने कहा, "राजनाथ सिंह की अध्यक्षता में सर्वदलीय बैठक अच्छी तरह से हुई. गंभीर विषय था इसलिए सभी ने गंभीरता से अपनी बात को रखा है. सबसे पहले रक्षा मंत्री ने ऑपरेशन सिंदूर के बारे में सभी नेताओं को जानकारी दी. सारे हालात और सरकार की मंशा के बारे में बताया. विभिन्न पार्टी के नेताओं ने भी अपनी बातें रखीं और कुछ सुझाव भी दिए."
किरेन रिजिजू ने बताया कि सभी नेताओं ने सेना की हर कार्रवाई पर साथ देने का भरोसा दिया.
सऊदी अरब के विदेश राज्य मंत्री से मुलाक़ात पर क्या बोले एस जयशंकर
इमेज स्रोत, @DrSJaishankar/X
इमेज कैप्शन, सऊदी अरब के विदेश राज्य मंत्री आदिल अल जुबैर भारत आए हैं
भारत के विदेश मंत्री एस जयशंकर ने आज सुबह सऊदी अरब के विदेश राज्य मंत्री आदिल अल जुबैर से मुलाक़ात की. जयशंकर ने एक्स पर पोस्ट कर इस मुलाक़ात की जानकारी दी है.
एस जयशंकर ने लिखा, "आज सुबह सऊदी अरब के विदेश राज्य मंत्री आदिल अल जुबैर के साथ अच्छी मुलाकात हुई. आतंकवाद का दृढ़ता से मुकाबला करने के बारे में भारत का दृष्टिकोण साझा किया."
ईरान के विदेश मंत्री सैयद अब्बास अराग़ची भी भारत आए हुए हैं.
भारतीय विदेश मंत्रालय के प्रवक्ता रणधीर जायसवाल ने एक्स पर पोस्ट किया कि अराग़ची भारत-ईरान संयुक्त ज्वॉइंट कमीशन मीटिंग के लिए दिल्ली आए हैं.
उन्होंने इस मीटिंग को भारत-ईरान मैत्री संधि की 75वीं वर्षगांठ पर द्विपक्षीय सहयोग की समीक्षा करने और उसे बढ़ाने का मौका बताया है.
पाकिस्तान में चार हवाई अड्डों पर फ्लाइटें सस्पेंड, क्या वजह बताई गई?
इमेज स्रोत, AFP
पाकिस्तान की एयरपोर्ट अथॉरिटी ने कहा है कि गुरुवार की सुबह 'ऑपरेशनल कारणों' के चलते चार हवाई अड्डों पर सभी उड़ानें कुछ समय के लिए निलंबित की गई हैं.
पाकिस्तानी एयरपोर्ट अथॉरिटी के मुताबिक़ इस्लामाबाद, कराची, लाहौर और सियालकोट के हवाई अड्डों पर सभी फ्लाइट ऑपरेशन कुछ समय के लिए रोक दिया गया है.
यह क़दम भारत की ओर से पाकिस्तान और पाकिस्तान प्रशासित कश्मीर पर हवाई हमले करने के एक दिन बाद उठाया गया है.
बुधवार को, हमले के बाद पाकिस्तान की ओर से कई हवाई अड्डों को बंद करने की खबरें आई थीं, लेकिन पाकिस्तान के एयरपोर्ट रेगुलेटर ने बाद में कहा था कि पाकिस्तान का हवाई क्षेत्र खुला है और 'नागरिक विमानन गतिविधियों के लिए सुरक्षित' है.