इसराइल ने ईरान के परमाणु ठिकानों को बनाया निशाना, कई इमारतों में लगी आग
इसराइल ने ईरान के परमाणु ठिकानों को बनाया निशाना, कई इमारतों में लगी आग
इसराइल ने ईरान के परमाणु ठिकानों और मिलिट्री कमांडर्स को निशाना बनाते हुए कई हमले किए हैं.
राजधानी तेहरान में धमाकों की आवाज़ सुनाई दी हैं.
इस हमले की पुष्टि इसराइल के रक्षा मंत्री इसराइल कात्ज़ ने की है.
ईरान के सरकारी मीडिया ने भी कई फुटेज जारी किए हैं, जिनमें सड़कों पर जगह-जगह मलबा दिखाई दिया.
वहीं इसराइल के प्रधानमंत्री बिन्यामिन नेतन्याहू ने भी बयान जारी किया है.
बीबीसी हिंदी के व्हॉट्सऐप चैनल से जुड़ने के लिए यहाँ क्लिक करें
(बीबीसी हिन्दी के एंड्रॉएड ऐप के लिए आप यहां कर सकते हैं. आप हमें एक्स, इंस्टाग्राम और व्हाट्सऐप पर फ़ॉलो भी कर सकते हैं.)



