चीन से सटी सीमा पर 'नज़र' रखने के लिए लद्दाख में ये कदम उठाएगा भारत - प्रेस रिव्यू

लद्दाख

इमेज स्रोत, Getty Images

भारत ने चीन के साथ लगती वास्तविक नियंत्रण रेखा (एलएसी) पर निगरानी के लिए सैनिकों की तैनाती को लेकर नई रणनीति अपनाई है.

इंडियन एक्सप्रेस की ख़बर के अनुसार, सर्दियों में पूर्वी लद्दाख की बर्फ़ीली चोटियों से सैनिकों की संख्या कुछ कम करके निचले इलाक़ों में पर्याप्त संख्या में रिज़र्व सैनिक रखे जाएंगे.

अख़बार नें सरकारी सूत्रों के हवाले से लिखा गया है कि नियंत्रण रेखा की निगरानी के लिए आधुनिक तकनीक और उपकरणों का इस्तेमाल किया जाएगा. इसके साथ ही हेलिकॉप्टर की मदद से भी नज़र रखी जाएगी.

अगले कुछ महीनों में ज़रूरत पड़ने पर ही इस इलाक़े में सैनिक पैदल गश्त करेंगे.

पठानकोट हमले के 'मास्टरमाइंड' की हत्या का नया एंगल

भारत में पठानकोट एयरबेस हमले के मास्टमाइंड माने जाने वाले शाहिद लतीफ़ की पाकिस्तान में हुई हत्या की वजह जैश-ए-मोहम्मद की अंदरूनी लड़ाई हो सकती है.

इकनॉमिक टाइम्स की ख़बर के मुताबिक़, विश्लेषकों का मानना है कि पाकिस्तान में 'टारगेट किलिंग' के मामले बढ़े हैं और ऐसे हमलों के लिए मस्जिदों को चुना जाता है जहां पर लोगों का जमावड़ा होता है.

2016 में पठानकोट एयरबेस पर हुए हमले के अभियुक्त 53 साल के शाहिद की दो अक्तूबर को अज्ञात हमलावरों ने पाकिस्तान के सियालकोट की एक मस्जिद में हत्या कर दी थी.

ख़बर के मुताबिक़, विश्लेषकों का कहना है कि यह घटना जैश-ए-मोहम्मद के धड़ों की आपसी रंजिश का नतीजा हो सकती है.

उनका मानना है कि "पाकिस्तान अपने यहां चरमपंथी हिंसा और टारगेट किलिंग को नहीं रोक पा रहा है."

शाहिद लतीफ़ की हत्या को पाकिस्तान ने 'आतंकी घटना वारदात' क़रार दिया था.

सियालकोट

इमेज स्रोत, SIALKOT POLICE

इमेज कैप्शन, शाहिद लतीफ़ की सियालकोट की एक मस्जिद में हत्या कर दी गई थी

'बेटी खोई है मगर फांसी से सहमत नहीं'

15 साल पहले दिल्ली के वसंत कुंज इलाक़े में हुई टीवी पत्रकार सौम्या विश्वनाथ की हत्या के मामले में अदालत ने पांच अभियुक्तों को दोषी क़रार दिया है.

इस फ़ैसले के बाद सौम्या की मां माधवी विश्वनाथन ने कहा कि वह चाहती हैं कि दोषियों को उम्रक़ैद की सज़ा मिले.

माधवी ने कहा कि यह फ़ैसला ऐसे लोगों को रोकने में मददगार होगा, जिनका हौसला उनकी बेटी के क़ातिलों को सज़ा न मिलने पर बढ़ जाता.

उन्होंने कहा, "हम सज़ा-ए-मौत में यक़ीन नहीं रखते. हम चाहते हैं कि दोषियों को आजीवन कारावास दिया जाए. जो हमने सहा है, उन्हें भी वैसा महसूस होना चाहिए."

अदालत

इमेज स्रोत, ANI

इमेज कैप्शन, दिल्ली की अदालत ने सभी पांच अभियुक्तों को दोषी क़रार दिया है

कांग्रेस ने काटे विधायकों के टिकट

छत्तीसगढ़ विधानसभा चुनाव के लिए कांग्रेस ने उम्मीदवारों की दूसरी सूची जारी की है जिसमें 10 वर्तमान विधायकों के टिकट काटे गए हैं. इनमें एक मंत्री भी शामिल हैं.

दूसरी लिस्ट में पार्टी ने 53 उम्मीदवार घोषित किए हैं. इससे पहले रविवार को आई पहली सूची में 30 नामों की घोषणा की गई थी.

90 सीटों वाली विधानसभा के लिए यहां दो चरणों में 7 और 17 नवंबर को चुनाव होने हैं.

इसी तरह राजस्थान विधानसभा चुनाव में भी कांग्रेस 20 से 25 वर्तमान विधायकों के टिकट काट सकती है.

टाइम्स ऑफ़ इंडिया के अनुसार, वरिष्ठ नेताओं का कहना है कि पार्टी को मज़बूत करने के लिए एक आंतरिक सर्वे के आधार पर ऐसा किया जा सकता है.

उम्मीदवारों की पहली सूची प्रियंका गांधी वाड्रा के दौसा ज़िले में होने वाले कार्यक्रम के बाद 20 अक्तूबर को जारी की जा सकती है.

राजस्थान में 25 नवंबर को मतदान होगा.

ग़ज़ा के तनाव का असर शेयर बाज़ार पर

बुधवार को भारतीय शेयर बाज़ार कच्चे तेल की बढ़ती हुई क़ीमतों के कारण लड़खड़ाते दिखे.

सेंसेक्स 551 अंक गिरकर 65,877 पर बंद हुआ जबकि निफ़्टी 140 अंक गिरकर 19671 पर बंद हुआ.

निफ़्टी मिडकैप 100 और निफ़्टी स्मॉलकैप 100 में भी गिरावट देखने को मिली.

बिज़नस स्टैंडर्ड के मुताबिक़, ग़ज़ा के अस्पताल में धमाके के बाद कच्चे तेल की कीमत एकाएक बढ़कर 93 डॉलर प्रति बैरल हो गई.

पश्चिमी एशिया में शांति के प्रयास विफ़ल रहने का शेयर बाज़ार पर असर पड़ रहा है.

(बीबीसी हिन्दी के एंड्रॉएड ऐप के लिए आप यहां क्लिक कर सकते हैं. आप हमें फ़ेसबुक, ट्विटर, इंस्टाग्राम और यूट्यूब पर फ़ॉलो भी कर सकते हैं.)