You’re viewing a text-only version of this website that uses less data. View the main version of the website including all images and videos.
क्रिकेट वर्ल्ड कप 2023 के बड़े मुक़ाबले कहां और कब खेले जाएंगे, हर बड़ी बात जानिए
आईसीसी क्रिकेट वर्ल्ड कप-2023 का आगाज़ हो चुका है.
46 दिनों तक होने वाले इस टूर्नामेंट में दुनिया के 10 देश हिस्सा ले रहे हैं.
ये मैच कब और कहां खेले जा रहे हैं? मैच लाइव कैसे देखे जा सकते हैं? टिकट कैसे और कहां मिलेगा? ऐसे ही कई सारे सवालों के जवाब और क्रिकेट वर्ल्ड कप-2023 की बड़ी बातें यहां जानिए.
आईसीसी क्रिकेट वर्ल्ड कप के मुक़ाबले कहां-कहां हो रहे हैं?
5 अक्टूबर से शुरू होने जा रहे इस टूर्नामेंट का फ़ाइनल मुक़ाबला 19 नवंबर को अहमदाबाद के नरेंद्र मोदी स्टेडियम में खेला जाएगा. मेज़बान भारत अपना पहला मैच आठ अक्टूबर को ऑस्ट्रेलिया के ख़िलाफ़ चेन्नई में खेलेगा.
46 दिनों तक चलने वाली प्रतियोगिता के लिए 10 शहरों के स्टेडियम चुने गए हैं. ये स्टेडियम इन 9 राज्यों आंध्र प्रदेश, गुजरात, हिमाचल प्रदेश, दिल्ली, तमिलनाडु, उत्तर प्रदेश, महाराष्ट्र, कर्नाटक और पश्चिम बंगाल में हैं.
- हैदराबाद - राजीव गांधी इंटरनेशनल स्टेडियम
- अहमदाबाद - नरेंद्र मोदी स्टेडियम
- धर्मशाला - एचपीसीए स्टेडियम
- दिल्ली - अरुण जेटली स्टेडियम
- चेन्नई - एमए चिदंबरम स्टेडियम
- लखनऊ - बीआरएसएबीवी इकाना क्रिकेट स्टेडियम
- पुणे - एमसीए इंटरनेशनल स्टेडियम
- बेंगलुरू - एम चिन्नास्वामी स्टेडियम
- मुंबई - वानखेड़े स्टेडियम
- कोलकाता - ईडन गार्डंस
ये भी पढ़ें:
वेस्टइंडीज़ और ज़िम्बाब्वे जैसी टीमों को क्यों नहीं मिला मौका? टूर्नामेंट में कैसे होता है टीमों का चयन?
दो बार की वर्ल्ड चैंपियन टीम वेस्टइंडीज़ को इस बार वर्ल्ड कप में खेलने तक मौका नहीं मिल पाया. 1975, 1979 की विश्व विजेता टीम वेस्टइंडीज पहले तो टॉप-8 में जगह नहीं बना सकी थी, बाद में वर्ल्ड कप 2023 क्वालीफायर में भी उसे स्कॉटलैंड, नीदरलैंड्स और ज़िम्बाब्वे जैसी टीमों से हार का सामना करना पड़ा.
दरअसल, वर्ल्ड कप टूर्नामेंट के लिए चुनी जाने वाली 10 में से 8 टीमें वर्ल्ड कप के लिए सीधा क्वालीफ़ाई हो गई थीं. बचे हुए दो स्पॉट के लिए इस साल जून-जुलाई में वर्ल्ड कप क्वालीफायर कराया गया था.
इन दो जगहों के लिए क्वालीफायर में 10 टीमों के बीच मुक़ाबला हुआ. ये 10 टीमें थीं- नेपाल, श्रीलंका, यूएई, यूएसए, नीदरलैंड्स, ज़िम्बाब्वे, आयरलैंड, ओमान, स्कॉटलैंड, वेस्टइंडीज़.
इन 10 टीमों को दो ग्रुप में बांटा गया था. इनके बीच मुक़ाबले हुए और आख़िर में श्रीलंका और नीदरलैंड्स ही वर्ल्ड कप में अपनी जगह बना सके.
वेस्टइंडीज़ और ज़िम्बाब्वे जैसी टीमें जो एक समय में बेहद मजबूत हुआ करती थीं, वो इस बार टूर्नामेंट से ही बाहर हैं.
वर्ल्ड कप 2023 में पाकिस्तान से कब भिड़ेगा भारत?
वर्ल्ड कप-2023 के लिए ये है भारतीय टीम
15 सदस्यीय भारतीय स्क्वॉड के कप्तान रोहित शर्मा रहेंगे और हार्दिक पांड्या उप-कप्तान होंगे.
टीम में शुभमन गिल, विराट कोहली, श्रेयस अय्यर, ईशान किशन, केएल राहुल, सूर्यकुमार यादव, रवींद्र जडेजा, अक्षर पटेल, शार्दुल ठाकुर, जसप्रीत बुमराह, मोहम्मद शमी, मोहम्मद सिराज और कुलदीप यादव होंगे.
चयन समिति के अध्यक्ष हैं अजीत अगरकर. अगरकर ने कप्तान रोहित शर्मा और हेड कोच राहुल द्रविड़ के साथ बैठक कर इन नामों को मंजूरी दी है.
ये भी पढ़ें:
क्रिकेट वर्ल्ड कप लाइव कहां-कहां देखें?
भारत में इसे टीवी चैनलों पर स्टार स्पोर्ट्स नेटवर्क पर देखा जा सकता है. साथ ही डीडी स्पोर्ट्स और डीडी नेशनल पर भी इसे प्रसारित किया जाएगा.
क्रिकेट वर्ल्ड कप को डिजिटल प्लेटफॉर्म डिज़्नी प्लस हॉटस्टार पर भी देखा जा सकता है. बढ़ती प्रतिस्पर्धा को देखते हुए डिज़्नी प्लस हॉटस्टार ने पहले ही एलान कर दिया है कि इसे किसी भी मोबाइल पर डिज़्नी प्लस हॉटस्टार के एप्लीकेशन पर मुफ़्त में देखा जा सकता है.
क्रिकेट वर्ल्ड कप देखने के लिए टिकट कैसे मिलेगा?
बीसीसीआई ने इस क्रिकेट वर्ल्ड कप में टिकटों की बिक्री के लिए 'BookMyShow' को पार्टनर बनाया है. 25 अगस्त से ही टिकटों की बिक्री शुरू है.
आप इस लिंक पर क्लिक करके भी ऑफिशियल वेबसाइट से टिकट ले सकते हैं.
इसके अलावा पहले से तय आउटलेट्स से भी टिकट खरीदा जा सकता है.
किस टीम ने कितनी बार जीता क्रिकेट वर्ल्ड कप?
साल 1975 से अब तक कुल 12 बार एकदिवसीय क्रिकेट वर्ल्ड कप आयोजित कराए गए है. सबसे अधिक 5 बार ऑस्ट्रेलिया ने इसे अपने नाम किया है. साल 1987 में पहली ख़िताबी जीत के बाद 1999,2003,2007 में एक के बाद एक वर्ल्ड कप ऑस्ट्रेलिया ने अपने नाम किया. साल 2015 में एक बार फिर ऑस्ट्रेलिया विश्व विजेता बना.
वेस्टइंडीज़ और भारत ने 2-2 बार वर्ल्ड कप अपने नाम किया था. वेस्टइंडीज़ ने 1975, 1979 में ये कारनामा किया था. वहीं भारत ने पहले 1983 में वर्ल्ड कप हासिल किया था, इसके 28 साल बाद साल 2011 में भारत एक बार फिर वर्ल्ड चैंपियन बना.
पाकिस्तान, श्रीलंका और इंग्लैंड ने एक-एक बार वर्ल्ड कप जीता है,
वर्ल्ड कप-2027 कहां आयोजित होगा?
इंटरनेशनल क्रिकेट काउंसिल की तरफ़ से पहले ही एलान कर दिया गया है कि अगला वर्ल्ड कप अफ़्रीका में कराया जाएगा.
दक्षिण अफ़्रीका , जिम्बाब्वे और नामीबिया मिलकर इसे होस्ट करेंगे. साल 2003 के बाद ये पहला मौका होगा जब अफ़्रीका में वर्ल्ड कप आयोजित कराए जाएंगे.
ये भी पढ़ें:
(बीबीसी हिन्दी के एंड्रॉएड ऐप के लिए आप यहां क्लिक कर सकते हैं. आप हमें फ़ेसबुक, ट्विटर, इंस्टाग्राम और यूट्यूब पर फ़ॉलो भी कर सकते हैं.)