भारत आठवीं बार बना एशिया कप चैंपियन, मोहम्मद सिराज के तूफ़ान के आगे श्रीलंका केवल 50 रन पर ढेर

श्रीलंका को 10 विकेट से हरा कर भारत आठवीं बार एशिया कप चैंपियन बना.

फ़ाइनल मुकाबले में श्रीलंकाई बल्लेबाज़ भारतीय गेंदबाज़ी के आगे टिक नहीं पाए और पूरी टीम महज 50 रन बनाकर ऑल आउट हो गई.

इसके बाद भारतीय पारी की शुरुआत शुभमन गिल और ईशांत किशन ने की और दोनों बल्लेबाज़ों ने बग़ैर आउट हुए भारतीय टीम को सातवें ओवर में जीत दिला दी.

ईशांत किशन 18 गेंद पर 23 रन और शुभमन गिल 19 गेंदों पर 27 रन बना कर नाबाद रहे.

इससे पहले टॉस जीत कर पहले बल्लेबाज़ी करने उतरी श्रीलंकाई टीम 15.2 ओवर में केवल 50 रन बना कर ऑल आउट हो गई.

श्रीलंकाई बल्लेबाज़ी के दौरान भारतीय गेंदबाज़ मोहम्मद सिराज ने सबसे ज़्यादा छह विकेट झटके. उन्होंने महज 16 गेंदों में पांच श्रीलंकाई बल्लेबाज़ों को पवेलियन भेजा. इस दौरान सिराज ने एक ओवर में चार विकेट भी झटके. वहीं जसप्रीत बुमराह ने एक और हार्दिक पांड्या ने भी तीन विकेट झटके.

मोहम्मद सिराज ने पथुम निसांका, सदीरा, चरिथ असलंका, धनंजय डी सिल्वा, दासुन शनाका और कुसल मेंडिस का विकेट लिया.

यह एक सपने की तरह हैः सिराज

श्रीलंका की पारी ख़त्म होने के बाद मोहम्मद सिराज ने कहा, ''ये एक सपने की तरह है. पिछली बार श्रीलंका के ख़िलाफ़ मैंने चार विकेट लिए थे पर पांचवा नहीं ले सका था."

"तब मुझे एहसास हुआ था कि जो आपके नसीब में होता है, आपको वही मिलता है.''

सिराज बोले, ''आज मेरी किस्मत में ये था, तो मुझे मिल गया. मुझे पहले के मैचों में इतना स्विंग नहीं मिला जितना आज मिला था. मैं बल्लेबाजों को खेलने देना चाहता था. ये बहुत ही संतोषजनक है कि मुझे आउटस्विंग के साथ विकेट मिले क्योंकि आमतौर पर मुझे ऐसी स्थिति में विकेट नहीं मिलते.''

मोहम्मद सिराज 'प्लेयर ऑफ़ द मैच' जबकि कुलदीप यादव 'प्लेयर ऑफ़ द टूर्नामेंट' चुने गए.

हार्दिक ने लिए तीन विकेट

रविवार को श्रीलंका के कोलंबो के आर प्रेमदासा स्टेडियम में खेला गया यह मैच बारिश के कारण थोड़ी देर से शुरू हुआ.

जब टॉस हुआ था, तब आसमान साफ था. लिहाजा टॉस तो समय से हुआ लेकिन इसके बाद बारिश शुरू हो गई.

जब श्रीलंका ने पहले बल्लेबाज़ी का फ़ैसला किया तो उसे उम्मीद नहीं होगी कि शुरुआती चार ओवर में ही आधी टीम पवेलियन लौट जाएगी.

भारतीय गेंदबाज़ श्रीलंकाई बल्लेबाज़ों पर शुरू से ही हावी नज़र आए. इसके लिए पूरी तरह से मोहम्मद सिराज जिम्मेदार थे जिन्होंने मैच के चौथे ओवर में चार विकेट झटके और श्रीलंकाई टीम की क़मर तोड़ दी.

इसने मैच का रुख़ भारतीय टीम के पक्ष में मुड़ गया. इसके बाद मैच के छठे ओवर में सिराज ने शनाका को आउट कर पांचवा विकेट लिया. 12वें ओवर में कुसाल मेंडिस को आउट कर सिराज ने मैच में छह विकेट लिए.

इसके बाद हार्दिक पंड्या ने विकेट लेने शुरू किए. उन्होंने 13वें ओवर में एक और 16वें ओवर में दो बल्लेबाज़ों को पवेलियन लौटाया. श्रीलंका की पूरी टीम केवल 50 रन पर आउट हो गई.

यह एशिया कप वनडे टूर्नामेंट में किसी भी टीम का सबसे कम स्कोर का रिकॉर्ड है.

(बीबीसी हिन्दी के एंड्रॉएड ऐप के लिए आप यहां क्लिक कर सकते हैं. आप हमें फ़ेसबुक, ट्विटर, इंस्टाग्राम और यूट्यूब पर फ़ॉलो भी कर सकते हैं.)